हर दिन 450 शॉट खेलते थे वैभव सूर्यवंशी: गुजरात के खिलाफ 35 बॉल पर शतक लगाया; कोच बोले- उम्र पर सवाल उठाना बंद करो h3>
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी को कोच मनीष ओझा प्रैक्टिस करवाते हुए।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल पर शतक जमाया। उन्होंने 38 बॉल की पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी यह पारी कई वर्षों की मेहनत का फल है। वे हर अपने शॉट को परफेक्ट करने के लिए हर दिन 400 से 450 शॉट खेलते थे।
वैभव की बैटिंग पर उनके कोच मनीष ओझा कहते हैं कि उनका बैट फ्लो देखकर ऐसा नहीं लगता है कि उनके पास अनुभव की कमी है। उसने गुजरात के खिलाफ हर गेंदबाज को बेहतर तरीके से खेला और चौके-छक्के जड़े। यह अचानक नहीं था, इस पर वर्षो से काम किया गया है। उनका बैट लिफ्ट काफी ऊपर है और डाउनसिंग काफी लंबा है। बैक लिफ्ट, बैक फुट और माइंड सेट सहित कई चीजों पर काफी सालों से काम किया गया है।’
मनीष ने NEWS4SOCIALसे वैभव के संघर्ष, प्रैक्टिस और करियर के शुरुआती दिनों पर बातचीत की
वैभव के लिए अटैकिंग खेलना नया नहीं है। वह शुरू से ही अटैकिंग खेलते हैं। आपने पहले मैच से ही देखा होगा कि वे इसी एप्रोच से खेलते हैं।

मैच से पहले कोच ने कहा था ज्यादा समय क्रीज पर रहना गुजरात के खिलाफ मैच से पहले वैभव ने कोच मनीष ओझा से बात की थी। कोच ने वैभव से कहा था- ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर रहना है। आप 40 गेंद तक ग्राउंड में रहते हैं तो अपने गेम को ट्रांसफार्म कर देंगे। आपको ज्यादा समय मिलने पर अपना परफॉर्मेंस दे पाएंगे। पिछले मैच में वैभव 16 रन पर आउट हो गए थे।
ऐज फ्राड के सवाल पर कहा- ऐज पर सवाल उठाना बंद करो ऐज फ्राड से जुड़े सवाल पर वैभव के कोच ने कहा कि उनकी ऐज को लेकर सवाल उठाना बंद करें। वे देश का एसेट हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि उसे संभालें। उन्हें BCCI से क्लिन चीट मिल चुकी है। बोर्ड ने उसे ऐज ग्रुप में खेलने का मौका दिया।
BCCI इतनी बड़ी संस्था हैं, वह गलत रहता तो उसे खेलने का मौका नहीं मिलता। उसने सारे डॉक्यूमेंट्स प्रूफ दिए हैं। इतना ही नहीं, उसका बोर्न टेस्ट भी हो चुका है। वहां से भी क्लियरेंस मिल चुकी है। भारत में सभी को सवाल करने की आजादी है। अब हर किसी को प्रूफ तो नहीं देंगे। मैं वैभव से भी यही कहना चाहूंगा कि वह अपने खेल पर फोकस करें। इन सब चीजों पर ध्यान न दें।
समस्तीपुर से पटना आकर 5 से 6 घंटा प्रैक्टिस करते थे वैभव कोच ने बताया कि वैभव समस्तीपुर से एक दिन का गैप करके प्रैक्टिस के लिए पटना आते थे। वे 7.30 बजे मेरे पास पटना आ जाते थे। यहां अकादमी में वह 5 से 6 घंटे प्रैक्टिस करते थे। वे रोजाना 400 से 450 बॉल पर शॉट खेला करते थे। इसमें नेट सेशन, थ्रो डाउन, बॉलिंग मशीन और स्पेशली टारगेटिंग बॉलिंग सेशन होता था।
जब यहां नहीं आते थे, तब घर पर ही प्रैक्टिस करते थे। पिता उसके क्रिकेट खेले हैं, उनके पास बेसिक नॉलेज है। ऐसे में प्रैक्टिस में हम जो करवाते थे, उसे वह छुट्टी वाले दिन समस्तीपुर में ही करवाते थे। वह घर के पास ही विकेट बनाए हैं। कभी वहां तो कभी समस्तीपुर स्थित लोकल क्रिकेट अकादमी में जाते थे।
वैभव अगले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में दिख सकते हैं कोच बोले की उम्मीद है कि वैभव अगले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में दिख सकते हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं और अपना पॉजिटीव एटीट्यूट दिखाया है। मुझे लगता है कि जल्द ही वह टी-20 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
पिता ने कर्ज लेकर क्रिकेटर बनाया
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी और मां आरती सूर्यवंशी।
कोच बताते हैं कि वैभव और उसके पिता करियर को लेकर एकदम क्लियर थे कि क्रिकेट में आगे बढ़ना है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद क्रिकेट खेलते थे, लेकिन सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ सके। फिर छोटे बेटे में अपना अधूरा सपना पूरा होते देखा। तो वैभव को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए उन्हें कई बार कर्ज भी लेना पड़ा। उन्होंने वैभव को पहले समस्तीपुर की अकादमी में ट्रेनिंग कराई, फिर मेरे पास लेकर आए, तब वैभव साढ़े आठ साल के रहे होंगे।
उनकी मां आरती जल्दी उठकर वैभव के लिए नास्ता तैयार करती थीं। वैभव ने खुद मैच के बाद बताया कि वे रात 11 बजे सोती थीं और तीन घंटे के बाद उठ जाती थी, क्योंकि मुझे सुबह 4 बजे प्रैक्टिस के लिए निकलना होता था।
___________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच मोमेंट्स रसेल ने स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया:चमीरा ने छलांग लगाकर कैच लपका; नरेन के डायरेक्ट हिट से राहुल रनआउट
IPL-18 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। मैच में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। दुष्मंथा चमीरा ने बाई तरफ छलांग लगाकर अनुकूल रॉय का डाइविंग कैच पकड़ा। सुनील नरेन के डायरेक्ट हिट से केएल राहुल रनआउट हुए। उन्होंने एक हाथ से सिक्स लगाया। विपराज निगम की नो बॉल पर अक्षर पटेल से अंगकृष रघुवंशी का कैच छूटा। पूरी खबर
IPL का गणित आज बाहर हो सकती है CSK:पंजाब के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका; निकोलस पूरन टॉप सिक्स हिटर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 48 मैच खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। टीम ने नई दिल्ली में 8 साल बाद जीत दर्ज की। इस नतीजे से कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। वहीं दिल्ली को पिछले 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। पूरी खबर
IPL मैच प्री-व्यू आज CSK Vs PBKS:चेपॉक में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते; हेड टु हेड में चेन्नई एक जीत से आगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी को कोच मनीष ओझा प्रैक्टिस करवाते हुए।
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 बॉल पर शतक जमाया। उन्होंने 38 बॉल की पारी में 7 चौके और 11 छक्के लगाए। उनकी यह पारी कई वर्षों की मेहनत का फल है। वे हर अपने शॉट को परफेक्ट करने के लिए हर दिन 400 से 450 शॉट खेलते थे।
वैभव की बैटिंग पर उनके कोच मनीष ओझा कहते हैं कि उनका बैट फ्लो देखकर ऐसा नहीं लगता है कि उनके पास अनुभव की कमी है। उसने गुजरात के खिलाफ हर गेंदबाज को बेहतर तरीके से खेला और चौके-छक्के जड़े। यह अचानक नहीं था, इस पर वर्षो से काम किया गया है। उनका बैट लिफ्ट काफी ऊपर है और डाउनसिंग काफी लंबा है। बैक लिफ्ट, बैक फुट और माइंड सेट सहित कई चीजों पर काफी सालों से काम किया गया है।’
मनीष ने NEWS4SOCIALसे वैभव के संघर्ष, प्रैक्टिस और करियर के शुरुआती दिनों पर बातचीत की
वैभव के लिए अटैकिंग खेलना नया नहीं है। वह शुरू से ही अटैकिंग खेलते हैं। आपने पहले मैच से ही देखा होगा कि वे इसी एप्रोच से खेलते हैं।
मैच से पहले कोच ने कहा था ज्यादा समय क्रीज पर रहना गुजरात के खिलाफ मैच से पहले वैभव ने कोच मनीष ओझा से बात की थी। कोच ने वैभव से कहा था- ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर रहना है। आप 40 गेंद तक ग्राउंड में रहते हैं तो अपने गेम को ट्रांसफार्म कर देंगे। आपको ज्यादा समय मिलने पर अपना परफॉर्मेंस दे पाएंगे। पिछले मैच में वैभव 16 रन पर आउट हो गए थे।
ऐज फ्राड के सवाल पर कहा- ऐज पर सवाल उठाना बंद करो ऐज फ्राड से जुड़े सवाल पर वैभव के कोच ने कहा कि उनकी ऐज को लेकर सवाल उठाना बंद करें। वे देश का एसेट हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि उसे संभालें। उन्हें BCCI से क्लिन चीट मिल चुकी है। बोर्ड ने उसे ऐज ग्रुप में खेलने का मौका दिया।
BCCI इतनी बड़ी संस्था हैं, वह गलत रहता तो उसे खेलने का मौका नहीं मिलता। उसने सारे डॉक्यूमेंट्स प्रूफ दिए हैं। इतना ही नहीं, उसका बोर्न टेस्ट भी हो चुका है। वहां से भी क्लियरेंस मिल चुकी है। भारत में सभी को सवाल करने की आजादी है। अब हर किसी को प्रूफ तो नहीं देंगे। मैं वैभव से भी यही कहना चाहूंगा कि वह अपने खेल पर फोकस करें। इन सब चीजों पर ध्यान न दें।
समस्तीपुर से पटना आकर 5 से 6 घंटा प्रैक्टिस करते थे वैभव कोच ने बताया कि वैभव समस्तीपुर से एक दिन का गैप करके प्रैक्टिस के लिए पटना आते थे। वे 7.30 बजे मेरे पास पटना आ जाते थे। यहां अकादमी में वह 5 से 6 घंटे प्रैक्टिस करते थे। वे रोजाना 400 से 450 बॉल पर शॉट खेला करते थे। इसमें नेट सेशन, थ्रो डाउन, बॉलिंग मशीन और स्पेशली टारगेटिंग बॉलिंग सेशन होता था।
जब यहां नहीं आते थे, तब घर पर ही प्रैक्टिस करते थे। पिता उसके क्रिकेट खेले हैं, उनके पास बेसिक नॉलेज है। ऐसे में प्रैक्टिस में हम जो करवाते थे, उसे वह छुट्टी वाले दिन समस्तीपुर में ही करवाते थे। वह घर के पास ही विकेट बनाए हैं। कभी वहां तो कभी समस्तीपुर स्थित लोकल क्रिकेट अकादमी में जाते थे।
वैभव अगले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम में दिख सकते हैं कोच बोले की उम्मीद है कि वैभव अगले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में दिख सकते हैं। जिस तरह से वह खेल रहे हैं और अपना पॉजिटीव एटीट्यूट दिखाया है। मुझे लगता है कि जल्द ही वह टी-20 में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।
पिता ने कर्ज लेकर क्रिकेटर बनाया
वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी और मां आरती सूर्यवंशी।
कोच बताते हैं कि वैभव और उसके पिता करियर को लेकर एकदम क्लियर थे कि क्रिकेट में आगे बढ़ना है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद क्रिकेट खेलते थे, लेकिन सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ सके। फिर छोटे बेटे में अपना अधूरा सपना पूरा होते देखा। तो वैभव को क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए उन्हें कई बार कर्ज भी लेना पड़ा। उन्होंने वैभव को पहले समस्तीपुर की अकादमी में ट्रेनिंग कराई, फिर मेरे पास लेकर आए, तब वैभव साढ़े आठ साल के रहे होंगे।
उनकी मां आरती जल्दी उठकर वैभव के लिए नास्ता तैयार करती थीं। वैभव ने खुद मैच के बाद बताया कि वे रात 11 बजे सोती थीं और तीन घंटे के बाद उठ जाती थी, क्योंकि मुझे सुबह 4 बजे प्रैक्टिस के लिए निकलना होता था।
___________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL मैच मोमेंट्स रसेल ने स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया:चमीरा ने छलांग लगाकर कैच लपका; नरेन के डायरेक्ट हिट से राहुल रनआउट
IPL-18 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। मैच में कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। आंद्रे रसेल ने मिचेल स्टार्क को 106 मीटर लंबा सिक्स लगाया। दुष्मंथा चमीरा ने बाई तरफ छलांग लगाकर अनुकूल रॉय का डाइविंग कैच पकड़ा। सुनील नरेन के डायरेक्ट हिट से केएल राहुल रनआउट हुए। उन्होंने एक हाथ से सिक्स लगाया। विपराज निगम की नो बॉल पर अक्षर पटेल से अंगकृष रघुवंशी का कैच छूटा। पूरी खबर
IPL का गणित आज बाहर हो सकती है CSK:पंजाब के पास टॉप-2 में पहुंचने का मौका; निकोलस पूरन टॉप सिक्स हिटर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 48 मैच खत्म हो चुके हैं। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। टीम ने नई दिल्ली में 8 साल बाद जीत दर्ज की। इस नतीजे से कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं। वहीं दिल्ली को पिछले 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा। पूरी खबर
IPL मैच प्री-व्यू आज CSK Vs PBKS:चेपॉक में पंजाब ने अपने पिछले तीनों मैच जीते; हेड टु हेड में चेन्नई एक जीत से आगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। मैच चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पूरी खबर