हरियाणा की यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट ने महामंडलेश्वर को बुलाया: मंत्र पढ़वाए, स्टूडेंट्स बुला फूल बरसाए; पूछने पर बोले- वह छोटे-मोटे बाबा नहीं – Hisar News h3>
एचएयू कैंपस में रिसर्च डिपार्टमेंट में महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ के कदमों में फूल बिछाते स्टूडेंट्स।
हरियाणा में हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (CCSHAU) के रिसर्च साइंटिस्ट अध्यात्म प्रेम की वजह से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने क्लास और रिसर्च छोड़ एक महामंडलेश्वर बाबा को यूनिवर्सिटी में बुला लिया। उनके स्वागत के लिए क्ल
.
इसका वीडियो वायरल हुआ तो यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने उनसे जवाब तलब कर लिया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि बाबा रिसर्च डिपार्टमेंट से गुजर रहे हैं और छात्र उन पर फूल बरसा रहे हैं। इनके साथ ADR आरके गुप्ता चल रहे हैं और इस दौरान कुछ छात्र बाबा के पैर भी छू रहे हैं।
यह साइंटिस्ट डॉक्टर आरके गुप्ता हैं, जो यूनिवर्सिटी के एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च (ADR) पद पर कार्यरत हैं। डॉ. गुप्ता यूनिवर्सिटी में रिसर्च कामों को आगे बढ़ाने वाली टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनका कहना है कि जो यहां आए थे, वह कोई छोटे-मोटे बाबा नहीं हैं।
बाबा के यूनिवर्सिटी में आने के बाद स्टूडेंट्स के साथ कर्मचारी भी उनके पैर छूते दिखे।
वीडियो वायरल हुआ तो साइंटिस्ट बोले- मिलने के लिए आए थे वहीं इस बारे में एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च आरके गुप्ता ने कहा- ” जो बाबा एचएयू में आए वह छोटे मोटे बाबा नहीं बल्कि महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ थे, जो वृंदावन में पहुंचे हुए संत हैं। वह आज हिसार से गुजर रहे थे तो मेरे अनुरोध करने पर यूनिवर्सिटी में मुझसे मिलने आ गए थे। स्वामी जी के साथ आए उनके श्रद्धालु मंत्रोच्चारण कर रहे थे। यूनिवर्सिटी में किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं था, ना ही कुलपति को इसके बारे में कोई जानकारी दी थी। स्वामी जी सिर्फ मुलाकात करने आए थे”।
महामंडलेश्वर हितेंदर नाथ की एंट्री लेते ही उन पर फूल बरसाने का काम शुरू हो गया। इसके लिए दोनों तरफ स्टूडेंट्स खड़े किए गए थे। इस पर साइंटिस्ट डॉक्टर आरके गुप्ता ने कहा कि वह मुझे ऑफिस में आशीर्वाद देने आए थे। मेरे पुराने परिचित थे। ऑफिस में किसी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं था। इनका वृंदावन में आश्रम है। मेरे पर्सनल गेस्ट थे।
जिस समय बाबा आए, MOU साइन हो रहा था जिस समय रिसर्च सेंटर में बाबा मंत्रोच्चारण कर रहे थे, ठीक उसी समय यूनिवर्सिटी में एमओयू साइन हो रहा था। रिसर्च डायरेक्टर उस वक्त इस कार्यक्रम में गए हुए थे। पीछे से एसोसिएट डायरेक्टर रिसर्च ने बाबा को बुलवा लिया।
यूनिवर्सिटी ने यह MOU भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत केंद्रीय भैंस अनुसंधान केंद्र (सीआईआरबी) के साथ किया। इसका मकसद, किसानों के लिए कौशल विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। इस दौरान यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज भी उपस्थित थे।
एमओयू के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज व अन्य।
हिंदू राष्ट्र के लिए यात्रा, मुस्लिमों पर विवादित बयान दे चुके हितेश्वर नाथ जिन महामंडलेश्वर को यूनिवर्सिटी कैंपस में बुलाकर फूलों से स्वागत किया गया, वह विवादित बयान भी दे चुके हैं। खास तौर पर मुस्लिमों के प्रति उनके कई बयान विवादों में आ चुके हैं। वह हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर यात्रा निकाल चुके हैं। हितेश्वर नाथ का कहना है कि जब देश का बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ तो मुस्लिमों का यहां रहना साजिश का हिस्सा है।
उन्होंने हिंदुओं के कम और मुस्लिमों के ज्यादा बच्चे पैदा होने को लेकर भी विवादित टिप्पणी की थी। इसके अलावा 2023 में उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथाओं में मुसलमानों के आने और उन्हें हिंदुओं का भाई बताने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। हितेश्वर नाथ ने कहा था- ”धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चाहिए कि वह सनातन की बात करें और हिंदू को ही कथा में आने की अनुमति दें मुसलमान कभी हिंदुओं के भाई नहीं थे और ना हो सकते हैं। ऐसा कर हिंदुत्व के लिए खतरा पैदा न करें।”