‘हम साथ साथ हैं’ में रवीना टंडन और माधुरी दीक्षि‍त को निभाना था ये रोल, लेकिन तभी…

524
‘हम साथ साथ हैं’ में रवीना टंडन और माधुरी दीक्षि‍त को निभाना था ये रोल, लेकिन तभी…


‘हम साथ साथ हैं’ में रवीना टंडन और माधुरी दीक्षि‍त को निभाना था ये रोल, लेकिन तभी…

सूरज बड़जात्‍या की फिल्‍म ‘हम साथ साथ है’ (Hum Saath Saath Hain) 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्‍म अपने दौर में सुपरहिट साबित हुई थी और आज भी टीवी पर इस कल्‍ट क्‍लासिक मूवी को खूब देखा जाता है। लेकिन फिल्‍म से जुड़ा एक दिलचस्‍प किस्‍सा यह है कि इसमें सलमान खान (Salman Khan) के अपॉजिट सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) की बजाय रवीना टंडन (Raveena Tandon) को कास्‍ट करने की योजना थी। यही नहीं, रवीना टंडन को इसका ऑफर भी दिया गया था। लेकिन ‘मस्‍त मस्‍त गर्ल’ रवीना ने ऑफर ठुकरा दिया। इतना ही नहीं, फिल्‍म में माधुरी दीक्ष‍ित (Madhuri Dixit) को भी कास्‍ट किया जाना था, लेकिन उन्‍होंने भी काम करने से इनकार कर दिया था। जानते हैं क्‍यों?

रवीना ने सलमान के अपॉजिट किया था डेब्‍यू

रवीना टंडन ने साल 1991 में सलमान खान के अपॉजिट ही बॉलिवुड डेब्‍यू किया था। फिल्‍म थी ‘पत्‍थर के फूल’ और यह फिल्‍म भी सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्‍म में सलमान संग रवीना की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था। ‘कभी तू छलिया लगता है’ गाने में दोनों ने कमाल का अंदाज दिखाया था। सलमान और रवीना दोनों बहुत अच्‍छे दोस्‍त भी हैं, ऐसे में यह बात चौंकाने वाली ही लगती है कि रवीना ने सलमान के साथ फिल्‍म करने से इनकार कर दिया।

सलमान चाहते थे रवीना ही बने ‘प्रीति’

सूरज बड़जात्‍या की ‘हम साथ साथ है’ में लंबी चौड़ी स्‍टार कास्‍ट थी। सलमान खान और सोनाली बेंद्रे के अलावा मोहनीश बहल, तबु, सैफ अली खान, करिश्‍मा कपूर, आलोक नाथ, रीमा लागू, नीलम कोठारी, शक्‍त‍ि कपूर और महेश ठाकुर। इस कल्‍ट क्‍लासिक फैमिली ड्रामा से जुड़ना और सूरज बड़जात्‍या जैसे बड़े डायरेक्‍टर के साथ काम करना उस दौर में सपने जैसा था। बताया जाता है कि खुद सलमान खान चाहते थे कि ‘प्रीति’ के किरदार में रवीना टंडन को कास्‍ट किया जाए।

तब तक स्‍टार बन चुकी थीं रवीना टंडन

बॉलिवुड में डेब्‍यू के बाद ‘हम साथ साथ हैं’ की कास्‍ट‍िंग शुरू होने तक रवीना टंडन ने इंडस्‍ट्री में अपने पैर जमा लिए थे। ‘एक ही रास्‍ता’, ‘परंपरा’, ‘लाडला’, ‘दिलवाले’, ‘अंदाज अपना अपना’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्‍मों से वह स्‍टार बन चुकी थीं। ऐसे में जब उनके पास इस मल्‍टी स्‍टारर फिल्‍म का ऑफर गया तो उन्‍होंने काम करने से इनकार कर दिया।

…इसलिए रवीना ने ठुकराया सूरज का ऑफर

‘रेडिफ’ की रिपोर्ट बताती है कि तब रवीना ने यह सोचकर फिल्‍म को ठुकरा दिया कि करियर के इस मोड़ पर वह किसी मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म में काम नहीं करेंगी। इसके अलावा फिल्‍म में ‘प्रीति’ का रोल भी बहुत लंबा नहीं था। ऐसे में रवीना ने फिल्‍म नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, रवीना की ‘ना’ ने सोनाली बेंद्रे को मौका दिया और उन्‍हें फिल्‍म में काफी पसंद भी किया गया।

माधुरी नहीं बनना चाहती थीं सलमान की भाभी

वैसे, बताया यह भी जाता है कि फिल्‍म के लिए माधुरी दीक्षि‍त को भी अप्रोच किया गया था। उन्‍हें फिल्‍म में मोहनीश बहल के अपॉजिट कास्‍ट करने की योजना थी। यह रोल बाद में तबु ने प्‍ले किया था। जानकार बताते हैं कि माधुरी नहीं चाहती थीं कि वह मोहनीश बहल के अपॉजिट कास्‍ट हों, क्‍योंकि इस तरह फिल्‍म में उन्‍हें सलमान खान और सैफ अली खान की भाभी का किरदार मिलता। जबकि माधुरी ‘हम आपके हैं कौन…!’ में सलमान की और ‘आरजू’ में सैफ की लेडी लव बन चुकी थीं।



Source link