हमले के बाद : Nitish Kumar का सुरक्षा घेरा बढ़ा, अब परिंदे को भी पर मारने के लिए लेनी होगी इजाज़त

173
हमले के बाद : Nitish Kumar का सुरक्षा घेरा बढ़ा, अब परिंदे को भी पर मारने के लिए लेनी होगी इजाज़त

हमले के बाद : Nitish Kumar का सुरक्षा घेरा बढ़ा, अब परिंदे को भी पर मारने के लिए लेनी होगी इजाज़त

बिहार के बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले (Attack On Nitish Kumar) को सरकार और पुलिस ने गंभीरता से लिया है। नतीजा ये है अब नीतीश कुमार की सुरक्षा इतनी मजबूत होगी कि अब कोई भी उनके करीब नहीं जा पाएगा। इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री की सुरक्षा इतनी बढ़ा दी गई है कि अब नीतीश कुमार के नजदीक परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा।

 

नीतीश कुमार, फाइल फोटो
पटना : नीतीश कुमार पर बख्तियारपुर में हुए हमले में प्रशासन और पुलिस की ने कड़ा एक्‍शन लिया है। अब इस पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि जिस शख्स ने मुख्यमंत्री पर हमला किया था, उसे खुद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कार्रवाई न करने से मना कर दिया है। मगर पुलिस की ओर से हमले के बाद हमला करने वाले युवक की मानसिकता, हमले के कारण आदि की जांच की जा रही है। पुलिस अपनी तरफ से सभी तथ्यों की छानबीन कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हुए हमले के बाद सीएम सुरक्षा सकते में है। घटना की वजह से बिहार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था और बिहार राज्य की पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठे थे।

Nitish Kumar Slapped : बख्तियार में नीतीश कुमार युवक ने सरेआम मारा थप्पड़, कैमरे में कैद वीडियो देखिए

मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल में बदलाव
बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसके सिंघल ने सोमवार को कहा कि पुलिस की ओर से हर बिंदु पर जांच की जा रही है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया है। अब मुख्यमंत्री की सुरक्षा और उनके प्रोटोकॉल में जरूरत के अनुसार बदलाव किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि यह घटना गंभीर और दुखद घटना है और बिहार के सम्मान से जुड़ा हुआ भी, उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि पूरे चीजों की गहराई से छानबीन की जा रही है। जिसने हमला किया है उसके बारे में जानकारी मिली है कि वो मानसिक विक्षिप्त है। वो पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। घर के लोग उसका ख्याल रखते हैं। घटना के वक्त परिवार के लोग पीएमसीएच गए हुए थे, इस दौरान वो मौका देख कर घर से निकल गया और बख्तियारपुर पहुंच कर उसने घटना को अंजाम दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों पर कार्रवाई करने को लेकर डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि अभी जांच जारी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. सभी बिंदुओं पर विचार किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा और प्रोटोकॉल से जुड़ी जो भी बदलाव की आवश्यकता होगी, वो की जाएगी।

Nitish Kumar Slapped : बख्तियार में सीएम नीतीश कुमार को युवक ने मारा थप्पड़, कैमरे में कैद वीडियो देखिए

बढ़ा दिया गया CM नीतीश कुमार की सुरक्षा का घेरा
बख्तियारपुर की घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है। बताते चलें कि इसका असर सोमवार को ही देखने को मिला। राजधानी पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में एक कार्यक्रम के दौरान जब नीतीश कुमार नजर आए तो उनके पास किसी को भी जाने की इजाजत नहीं थी। सुरक्षा घेरे के प्रोटोकॉल को अब इतना सख्त कर दिया गया है कि उनके नजदीक अब किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। चाहे वो सरकार का मंत्री था या फिर कोई अधिकारी ही क्यों न हो। सिर्फ उन लोगों को जाने की इजाजत दी गई है जो कार्यक्रम में पहले से मौजूद थे या फिर जिन्हें मुख्यमंत्री ने खुद बुलाया हो।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : after the attack: nitish kumar’s security cordon increased, now permission has to be taken
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News