हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है

26
हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है

हनुमान बेनीवाल के बयान के बाद सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है


Sachin PIlot News: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जयपुर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। हनुमान बेनीवाल के पायलट को ऑफर दिए जाने और जयपुर में गुर्जर समाज के युवाओं की मुलाकात के बाद अब पायलट की यह प्रेस वार्ता चर्चा में है। पायलट आगे क्या कदम उठाने जा रहे है? सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है।

 

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में जब-जब सचिन पायलट (sachin pilot) का नाम चर्चा में आता है कांग्रेस पार्टी में खेमेबाजी को हवा लग जाती है। लेकिन इस बार पायलट की चर्चा कांग्रेस में गुटबाजी नहीं बल्कि सांसद हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) के ऑफर के बाद शुरू हुई है। आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने एक दिन पहले ही पायलट को कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की बात कही। साथ ही उनसे गठबंधन करने का ऑफर भी दे डाला था। सियासी गलियारों में हनुमान बेनीवाल की आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान मुलाकात की चर्चा अभी चल ही रही थी। इसी बीच उनके पायलट पर बयान से सियासत और गरमा गई। इसी बीच अब सचिन पायलट रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। पायलट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस में भी हलचल पैदा हो गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि पायलट मीडिया के साथ किस मुद्दे पर बात करने वाले हैं।

पायलट समर्थकों ने सोशल मीडिया पर शुरू किया प्रचार

पायलट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुद्दों को लेकर भले ही अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पायलट समर्थकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें नेक्स्ट सीएम के रूप में प्रस्तुत करना शुरू कर दिया है। पायलट रविवार सुबह 11 बजे जयपुर आवास पर पत्रकार वार्ता करेंगे। शनिवार शाम जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर पायलट यूथ कांग्रेस के मशाल जुलूस में भी शामिल हुए। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। अब देखना है कि रविवार को पायलट किस मुद्दे पर अपनी बात रखेंगे।

जयपुर में गुर्जर समाज के युवाओं ने सचिन पायलट से की मुलाकात

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही गुर्जर समुदाय में आरक्षण कम फायदा नहीं मिलने का मुद्दा एक बार फिर छाने लगा हैं। आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज में फिर से सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इसको लेकर गुर्जर समाज के युवाओं ने सचिन पायलट से भी मुलाकात कर इस मांग को उठाया है। वहीं पायलट समर्थक विधायक भी इस पक्ष में उतर गए हैं। उन्होंने भी इस मुद्दे को लेकर सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। साथ ही गुर्जर समाज के युवाओं को आरक्षण देने की मांग की।
Udaipur News: झीलों की नगरी में धारा 144, ध्वज-पताका पर लगी रोक, पढ़ें उदयपुर में हुआ क्या है, कौन नेता क्या कह रहा है?

प्रक्रियाधीन भर्ती में नियुक्तियां देने का आग्रह

पिछले दिनों गुर्जर समाज के युवाओं ने इस मुद्दे को लेकर सचिन पायलट से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने भर्ती में आरक्षण नहीं मिलने से खफा होकर नाराजगी जताई। इसके बाद युवाओं ने पायलट समर्थक विधायक इंद्राज गुर्जर, जोगिंदर अवाना, शकुंतला रावत, सुखराम बिश्नोई, राजकुमार शर्मा समेत कई विधायकों से भी मिलकर अपनी पीड़ा बताई। इसको लेकर इन विधायकों ने रीट भर्ती 2018 में शेष बचे अभ्यर्थियों को 372 पदों पर समझौते के अनुसार नियुक्ति देने का आग्रह किया है।
Barmer News: घर में अकेला देख पड़ोसी शकूर खान ने रेप किया, फिर जलाया, सुनें- दलित महिला से हैवानियत की कहानी SP की जुबानी

मुद्दा बनाकर आरक्षण लेना चाहता है गुर्जर समाज

राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसी स्थिति में गुर्जर समाज चुनाव के चलते आरक्षण का मुद्दा उठाकर इसका लाभ उठाना चाहता है। क्योंकि राजस्थान में 50 से 55 सीटों पर गुर्जर जातियों का प्रभाव माना जाता है। इस कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां गुर्जर समुदाय के मतदाताओं को साधन की कोशिश में लगी हुई है। इसी का फायदा उठाकर गुर्जर युवा चाहते हैं कि वर्ष 2018 की रीट भर्ती परीक्षा में समझौते के अनुसार आरक्षण का लाभ मिले।

पिछले चुनाव में गुर्जर समाज के 8 विधायक जीतकर पहुंचे

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो विधानसभा में गुर्जर समाज के आठ विधायक जीतकर सदन में पहुंचे है। इनमें कांग्रेस के 7 विधायक शामिल है। जबकि एक अन्य विधायक बहुजन समाज पार्टी के टिकट से जोगिंदर सिंह अवाना जीतकर पहुंचे। हालांकि अवाना ने बाद में कांग्रेस को समर्थन दे दिया। इस प्रकार गुर्जर समाज के आठ विधायक है। खास बात कह रही कि गुर्जर समाज की ओर से बीजेपी की तरफ से कोई भी विधायक जीतकर नहीं पहुंच पाया। जबकि बीजेपी ने गुर्जर समाज के 9 उम्मीदवारों व कांग्रेस ने 12 उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था इनमें बीजेपी के सभी 9 उम्मीदवार पराजित हुए। जबकि कांग्रेस के 12 में से 7 विधायकों ने जीत हासिल की थी।

मुख्यमंत्री बनना पायलट का हक था, वसुंधरा सरकार में रहे मंत्री गुर्जर ने जानिए और क्या कहा ?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News