हनुमान टेकरी पर मेले की तैयारियां शुरू: नपा अध्यक्ष ने टीम के साथ ढाई घंटे किया श्रमदान; स्वच्छता बनाए रखने की अपील – Guna News

26
हनुमान टेकरी पर मेले की तैयारियां शुरू:  नपा अध्यक्ष ने टीम के साथ ढाई घंटे किया श्रमदान; स्वच्छता बनाए रखने की अपील – Guna News

हनुमान टेकरी पर मेले की तैयारियां शुरू: नपा अध्यक्ष ने टीम के साथ ढाई घंटे किया श्रमदान; स्वच्छता बनाए रखने की अपील – Guna News

अध्यक्ष सहित पार्षदों ने पहुंचकर सफाई की।

हनुमान जयंती पर 12 अप्रैल को गुना की हनुमान टेकरी पर लगने वाले मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला प्रशासन और नगरपालिका इस बार स्वच्छता को लेकर अनेक प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को नगरपालिका अध्यक्ष और नपा की टीम ने हनुमान टेकरी पहुंचकर स्वच्छता अभि

.

नपा अध्यक्ष सविता गुप्ता के नेतृत्व में नपा अमले और टेकरी समिति ने हनुमान जयंती के पहले हनुमान टेकरी मंदिर परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा नेता व पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव, पार्षद कीर्ति सरवैया, सचिन धूरिया, टेकरी समिति के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गुलशन जुनेजा, आलोक नायक , पार्षद प्रतिनिधि राजेश साहू, महेंद्र कुशवाह, शिवनारायण कुशवाह मौजूद रहे।

नपा अध्यक्ष ने टीम के साथ हनुमान टेकरी पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया।

झाडू लगाई, सीढ़ियों की धुलाई की

सभी ने लगभग 2:30 घण्टे तक श्रमदान किया। नगर पालिका का स्वच्छता अमला, विद्युत अमला, लोक निर्माण शाखा का अमला शामिल हुआ। सभी ने टेकरी मंदिर प्रांगण से लेकर नीचे तक झाडू लगाकर सफाई की। पानी टैंकर से प्रेशर पाइप लगाकर सीढ़ियों की धुलाई कर सफाई की गई।

नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने बताया कि भगवान हनुमान प्रकटोत्सव पर टेकरी आने वाले श्रद्धालुओं को मन्दिर का वातावरण स्वच्छ मिले, किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में आज सुबह 9 बजे से 11:30 तक श्रमदान कर स्वच्छता कार्य किया गया। टेकरी समिति को इलेक्ट्रिक कचरा वाहन भी प्रदान किया गया है, जिससे टेकरी परिसर की नियमित सफाई होती रहेगी और कचरा निस्तारण विधिवत हो सकेगा।

श्रद्धालुओं से स्वच्छता रखने की अपील

मेले के दौरान नगर पालिका द्वारा आमजन की सुविधा के लिए पेयजल व्यवस्था, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं स्वच्छता व्यवस्था कराई जा रही है। अध्यक्ष ने टेकरी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से हनुमान टेकरी पहाड़ी,मन्दिर प्रांगण एवं मेला ग्राउंड में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने पूजा आदि से निकलने वाली थैलियों, अगरबत्ती के पैकेट्स, नारियल के खोल को निर्धारित स्थान पर डालने का अनुरोध किया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News