हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने की अनुमति, ड्रोन से रहेगी नजर | police permits hanuman jayanti procession in bhopal with conditions | Patrika News h3>
hanuman jayanti- पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर पुराने भोपाल में जुलूस निकालने की अनुमति दी…।
भोपाल
Updated: April 15, 2022 06:41:17 pm
भोपाल। खरगोन दंगों के बाद पूरे प्रदेश में ही सरकार अलर्ट है। रामजान माह के बीच में रामनवमी के बाद अब शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। कई शहरों में संवेदनशील इलाके होने के कारण लोगों में भय का भी मौहूल है। हालांकि प्रशासन ने राजधानी भोपाल में 16 शर्तों के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है।
भोपाल में हनुमान जयंती के मौके पर 16 अप्रैल को जुलूस निकालने के लिए 16 शर्तों का पालन आयोजकों को करना होगा। कोई भी गड़बड़ी होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर आयोजक जिम्मेदार होंगे। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बुधवार कोभोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी और ज्ञापन सौंपा था।
यह भी पढ़ेंः पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने का निर्देश, गृहमंत्री बोले- निर्दोष प्रताड़ित नहीं होंगे
इन्हें मिली अनुमति पुलिस की ओर से जय मां भवानी हिंदू संगठन को यह अनुमति दी गई है, जो काली घाट मंदिर से चार बत्ती चौराहा, बुधवारा, इतवारा, मंगलवारा, आजाद मार्केट, जुमेराती, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड भोपाल टॉकीज, झूले लाल मंदिर, सिंधी कॉलोनी तक जुलूस निकाल सकेंगे। जुलूस 16 अप्रैल को शाम साढ़े 4 बजे से शुरू होगा।
यह हैं शर्तें जुलूस के दौरान आयोजकों को शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा बेहद संवेदनशील इलाके हैं। यहां कुछ नियमों के तहत जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन ने दी है। जैसा कि किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था हुई तो आयोजक जिम्मेदार होंगे और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।
- इससे पहले आयोजकों को डीजे पर जो गाने बजाए जाएंगे उसकी लिस्ट देना होगी।
- जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर किसी तरह का हथियार प्रतिबंधित रहेगा।
- आयोजकों को पुलिस के साथ जुलूस में सबसे आगे चलना होगा।
- जुलूस के दौरान 600 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
- पूरे जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग होती रहेगी।
- किसी की धर्म, संप्रदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे।
- नशा, मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे।
- आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे।
अगली खबर

hanuman jayanti- पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर पुराने भोपाल में जुलूस निकालने की अनुमति दी…।
भोपाल
Updated: April 15, 2022 06:41:17 pm
भोपाल। खरगोन दंगों के बाद पूरे प्रदेश में ही सरकार अलर्ट है। रामजान माह के बीच में रामनवमी के बाद अब शनिवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। कई शहरों में संवेदनशील इलाके होने के कारण लोगों में भय का भी मौहूल है। हालांकि प्रशासन ने राजधानी भोपाल में 16 शर्तों के साथ जुलूस निकालने की अनुमति दे दी है।
भोपाल में हनुमान जयंती के मौके पर 16 अप्रैल को जुलूस निकालने के लिए 16 शर्तों का पालन आयोजकों को करना होगा। कोई भी गड़बड़ी होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर आयोजक जिम्मेदार होंगे। उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बुधवार कोभोपाल के शहर काजी मुश्ताक अली नदवी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी और ज्ञापन सौंपा था।
यह हैं शर्तें जुलूस के दौरान आयोजकों को शर्तों का पालन करना होगा। बता दें कि पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा बेहद संवेदनशील इलाके हैं। यहां कुछ नियमों के तहत जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन ने दी है। जैसा कि किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था हुई तो आयोजक जिम्मेदार होंगे और उन पर कानूनी कार्रवाई होगी।
- इससे पहले आयोजकों को डीजे पर जो गाने बजाए जाएंगे उसकी लिस्ट देना होगी।
- जुलूस में त्रिशूल-गदा को छोड़कर किसी तरह का हथियार प्रतिबंधित रहेगा।
- आयोजकों को पुलिस के साथ जुलूस में सबसे आगे चलना होगा।
- जुलूस के दौरान 600 पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
- पूरे जुलूस की ड्रोन से मॉनिटरिंग होती रहेगी।
- किसी की धर्म, संप्रदाय की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे।
- नशा, मादक पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे।
- आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए जाएंगे।
अगली खबर