हद से ज्यादा बोल्ड हुईं मोहनीश बहल की बेटी, हुस्न देख मुंह से निकलेगा बोले- Uff

70
हद से ज्यादा बोल्ड हुईं मोहनीश बहल की बेटी, हुस्न देख मुंह से निकलेगा बोले- Uff


हद से ज्यादा बोल्ड हुईं मोहनीश बहल की बेटी, हुस्न देख मुंह से निकलेगा बोले- Uff

नई दिल्ली: दिग्गज एक्टर मोहनीश बहल (Mohnish Bahl) की बेटी प्रनूतन (Pranutan Bahl) बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं जहां पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. प्रनूतन ने अब अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर आग लगा दी है. उन्होंने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर कर रहे हैं. 

कैमरे के सामने बोल्ड हुई प्रनूतन

फोटोज में प्रनूतन (Pranutan Bahl) पिंक कलर की मोनोकिनी में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैमरे के सामने बेहद बोल्ड पोज दिया है. तस्वीरों में उनका हॉट अंदाज देखते ही बन रहा है. उनकी इस तस्वीर को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. प्रनूतन के कातिलाना अंदाज को देखकर फैंस के दिलों में खलबची मच गई है. वे कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 

कमेंट सेक्शन में हुई फायर इमोजी की बरसात

एक यूजर ने लिखा, लगता है मुंबई में ठंड खत्म हो गई है. दूसरे ने लिखा, हॉट. किसी ने कमेंट किया, उफ्फ बहुत हॉट और सेक्सी लग रही हो. वहीं. एक और यूजर ने लिखा, द फायर. इसके अलावा लोगों ने कमेंट सेक्शन में फायर और हार्ट इमोजी शेयर कर प्रनूतन की जमकर तारीफ की है. मालूम हो कि प्रनूतन (Pranutan Bahl) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर तहलका मचाती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम बोल्ड तस्वीरों से भरा पड़ा है. 

पिछले साल रिलीज हुई थी ये फिल्म

प्रनूतन (Pranutan Bahl) की फिल्म ‘हेलमेट’ (Helmet) पिछले साल 3 सितंबर को जी5 पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में उनके साथ अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) लीड में नजर आए थे. हालांकि, इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

सलमान खान ने किया था लॉन्च

प्रनूतन के पिता मोहनीश बहल  (Mohnish Bahl) और सलमान खान (Salman Khan) कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. प्रनूतन (Pranutan Bahl) को सलमान खान ने ही अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से लॉन्च किया गया था जो कि साल 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में प्रनूतन ने जहीर इकबाल के साथ स्क्रीन शेयर किया था जिसमें दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हुए, लेकिन बॉक्स ऑफिस में ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 

ये भी पढ़े:  इस बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी है इमली, क्या आपने देखी है ये फिल्म?

 

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link