हथियारों की खरीद-बिक्री की डील होने से पहले पकड़े गये तीन तस्कर

5
हथियारों की खरीद-बिक्री की डील होने से पहले पकड़े गये तीन तस्कर

हथियारों की खरीद-बिक्री की डील होने से पहले पकड़े गये तीन तस्कर

-फायरिंग और गोली के साथ वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई ज ल लल ल लल ल लल ल ल

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 9 Oct 2024 02:10 PM
share Share

-फायरिंग और गोली के साथ वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई -नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला से मंगलवार की शाम पकड़े गये तीनों -अपराधियों के पास से वायरल वीडियो में इस्तेमाल दोनों मोबाइल भी बरामद -मोबाइल से मिले हथियार तस्करी के साक्ष्य, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा थाने की पुलिस ने हथियारों की खरीद-बिक्री से पहले तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। फायरिंग और गोलियों के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार की शाम तीनों को जवाहर टोला बोरिंग के पास से गिरफ्तार किया। इन तस्करों में महावीर टोला निवासी मंटू यादव उर्फ सागर कुमार, जवाहर टोला निवासी अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू कुमार और चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी पिंटू कुमार उर्फ सन्नी शामिल हैं। पिंटू कुमार उर्फ सन्नी फिलहाल करमन टोला स्थित अपने मामा के घर रहता है। मंटू यादव और लल्लू कुमार के पास से दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। इनमें हथियार की खरीद-बिक्री के सबूत और वायरल वीडियो भी मिले हैं। अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू को फायरिंग करते, जबकि मंटू यादव उर्फ सागर कुमार को वायरल वीडियो में हथियार और गोलियों के खेलते देखा जा रहा है। एएसपी परिचय कुमार की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम दो वीडियो वायरल हुए थे। इनमें एक लड़के को फायरिंग, जबकि दूसरे को गोली व हथियार के साथ खेलते देखा जा रहा है। इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। वीडियो का सत्यापन और उसमें शामिल दोनों लड़कों की पहचान कर टीम ने जवाहर टोला से दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर पिंटू कुमार उर्फ सन्नी को दबोचा गया। पूछताछ में इनके द्वारा हथियार और गोली की तस्करी करने की बात स्वीकार की गयी है। इस आधार पर तीनों से हथियारों के बारे में पूछताछ की गयी और इनके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फायरिंग और वीडियो वायरल मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दो पिस्टल की चल रही थी बेचने की बात, व्हाट्सएप से भेजे गये थे 37 फोटो महावीर टोला निवासी मंटू यादव उर्फ सागर कुमार, अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू और पिंटू कुमार उर्फ सन्नी के साथ मिल हथियारों की खरीद-बिक्री करता है। उसकी फिलहाल किसी से दो पिस्टल बेचने की बात चल रही है। इसके लिए मंटू यादव उर्फ सागर ने व्हाटसएप के जरिए खरीदने वाले को 37 पिस्टल का फोटो भेजा था। हालांकि डील अभी फाइनल नहीं हुई थी। नवादा थानाध्यक्ष के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में इस बात का उल्लेख किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार फायरिंग एवं हथियार के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सत्यापन में लगी थी। उसी क्रम में स्थानीय लोगों की ओर से वीडियो में दिख रहे दोनों लड़कों की पहचान की गयी। उसी क्रम में पता चला कि दोनों हथियारों की तस्करी करते हैं। इनके द्वारा दहशत पैदा करने के लिए अक्सर फायरिंग की जाती है। सत्यापन के दौरान पता चला कि दोनों फिलहाल हथियार का सौदा तय करने के लिए जवाहर टोला बोरिंग के पास पहुंचे हैं। इस आधार पर पुलिस टीम तत्काल जवाहर टोला बोरिंग के पास पहुंची। वहां वायरल वीडियो में दिख रहे दो सहित लड़के तीन लड़कों को पकड़ा गया। पूछताछ में मंटू यादव उर्फ सागर कुमार और अमित कुमार सिंह उर्फ लल्लू ने फायरिंग करने व हथियार के साथ वीडियो बनाने की बात स्वीकार की। इसके अलावा हथियार की खरीद-बिक्री करने की बात भी स्वीकार की गयी। टूटी गुमान खायी पिस्टल के हवा, काम ना करी कहीं के सुई-दवा आरा जिला घर बा त कवना बात के डर बा…इस कहावत के लिए चर्चित भोजपुर के कुछ अपराधी नहीं सुधरने की कसम खा चुके हैं। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद फायरिंग करने और हथियार के साथ वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की रात शहर में फायरिंग और हथियार एवं गोली के साथ खेलने के दो वीडियो सामने आ गये। एक वीडियो में टूटी गुमान, खाई पिस्टल के हवा, काम नहीं करी कहीं के सुई-दवा …गाने पर एक युवक को हथियार और ढेर सारी गोलियों के साथ खेलते देखा जा रहा है। दूसरे वीडियो में हाय क्या करूं होंठों पर फरियाद आती है , नहीं रुकती तेरी याद आती है….गीत पर एक युवक को गली में फायरिंग करते देखा जा रहा है। उस समय गली में एक-दो लोग घूमते भी देखे जा रहे हैं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News