हत्या के बाद शव को सूटकेस में रख खेत में जलाया, सुबह इस हालत में मिला शव | After killing the body kept in suitcase and burnt in field | Patrika News

239
हत्या के बाद शव को सूटकेस में रख खेत में जलाया, सुबह इस हालत में मिला शव | After killing the body kept in suitcase and burnt in field | Patrika News

हत्या के बाद शव को सूटकेस में रख खेत में जलाया, सुबह इस हालत में मिला शव | After killing the body kept in suitcase and burnt in field | Patrika News

किसान ने खेत से धुआं उठता देख डॉयल 100 पर दी थी सूचना, बायपास के समीप है घटनास्थल, हमलावर की तलाश मेें सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

इंदौर

Updated: April 10, 2022 08:34:36 pm

इंदौर, शहर में युवक की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावर ने हत्या के बाद शव को सूटकेस में रखा। फिर उसे बायपास के समीप खेत में जलाकर भाग निकले। सुबह किसान ने खेत से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई बिंदु पर जांच शुरू कर शव को बरामद किया है।

हत्या के बाद शव को सूटकेस में रख खेत में जलाया, सुबह इस हालत में मिला शव

टीआइ मनीष डाबर के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे निहालपुर मुंडी के खेत में अज्ञात लाश मिलने की सूचना वहीं के किसान ने दी थी। उन्होंने बताया की वे भैंस का दूध निकालने जा रहे थे। रास्ते में खेत से धुआं निकलते देख रूक गए। पास जाकर देखा तो किसी का शव जलता मिला। वहीं इस घटना की सूचना के बाद मौके पर एसीपी गांधी नगर सौम्या जैन, एफएसएल टीम जांच के लिए पहुंची। कॉफी देर तक एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच करती रही। वहीं अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल से जुड़े रास्ते और खेत के आसपास जांच करती मिली। तो वहीं सूचना मिलते ही खेत मालिक व गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। सभी ने बताया की आमतौर पर लोग उक्त मार्ग पर सुबह घुमने आते है। किसी ने देररात यहां पर ट्रॉली सूटकेस सहित शव को जलाया है। जांच करने आई पुलिस टीम को यहां से माचिस भी मिली है।

टीआइ के मुताबिक घटना सूचना देने वाले ने बताया था की शव से धुआं उठ रहा है। जब मौके पर पहुंचे तो शव के पेट वाले हिस्से से धुआं निकलता दिखा। शव देख लगा रहा था की अज्ञात हमलावर ने रात एक बजे से लेकर अलसुबह के बीच इस वारदात को अंजाम दिया है। वहीं टीम ने पाया कि शव पूरी तरह जल चुका था। उसके प्रायवेट पार्ट वाले हिस्से पर वार की आशंका लग रही है। शरीर के अन्य हिस्से पर भी धारदार हथियार से हमला होने की आशंका जताई गई। अधिकारी मान रहे है किसी अन्य स्थान पर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इसके बाद लाश को बायपास के नजदीक निहालपुर मुंडी के खेत पर किसी ज्वलनशील पदार्थ को डालकर जलाया गया है। जिस स्थान पर शव मिला है वहां से कुछ ही दूरी पर कोल्ड स्टोरेज है। बिजलपुर गांव भी समीप है। गांव के कई घर में सीसीटीवी कैमरे लगे है। वहीं बायपास से निहालपुर मुंडी के रास्ते आने पर भी कई स्थान पर कैमरे लगे है। पुलिस टीम अज्ञात हमलावर की तलाश में उक्त कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा टीआइ डाबर ने बताया, शव का पोस्टमॉर्टम कराया है। डॉक्टर ने मौत का कारण उजागर नहीं किया। उन्होंने जल्द विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देने की बात कही है।
शव की पहचान के लिए सूचना की प्रसारित

अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी। जिस व्यक्ति की हत्या हुई प्रारंभिक जांच में उसकी उम्र 25 से 35 होने की आशंका है। शाम तक थाने पर किसी के गुमशुदा होने की सूचना नहीं मिली। शव की पहचान के लिए जिले व आसपास के शहरों में भी सूचना प्रसारित की है।

पहले भी मिल चुका शव 29 नवंबर 2021 की सुबह खजराना थाना क्षेत्र में युवती की हत्या के बाद शव को जलाने का मामले सामने आया था। पेट्रोल पंप के समीप खाली जमीन की बाउंड्रीवाल के पास युवती का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था। जांच के दौरान पुलिस ने किसी अन्य स्थान पर युवती की हत्या होने और उसकी लाश को थाना क्षेत्र में ठिकाने लगाने की बात कही थी। अज्ञात हमलावर ने युवती को ज्वलनशील पदार्थ से जलाया था। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस हर बिंदु पर जांच कर चुकी है। लेकिन अब तक शव की पहचान तक नहीं हुई।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News