स्व. मंजूबाला की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई

4
स्व. मंजूबाला की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई

स्व. मंजूबाला की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव में बुधवार को स्व. मंजूबाला की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान मंजूबाला ग्रामीण विकास समिति के लिए जमीन दान करने वाले परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के रेपुरा रामपुर विश्वनाथ गांव में बुधवार को स्व. मंजूबाला की पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान मंजूबाला ग्रामीण विकास समिति के लिए जमीन दान करने वाले परिवार के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मंजूबाला जी ने जो मशाल जलाया था उसको आज भी गांव के लोग बुझने नहीं दे रहे हैं यह गौरव की बात है। प्रखंड प्रमुख जानकी देवी ने कहा कि मंजूबाला जी से प्रेरणा लेकर अगर हर गांव में ऐसी महिलाएं हो जाये तो उस गांव का और वहां के लोगों का विकास निश्चित है।

जानकारी हो कि रेपुरा गांव के लोग आसपास के ग्रामीणों के लिए एक नजीर पेश कर रहे है। यहां के ग्रामीण एक समिति बनाकर गांव वालों के सुख, दुख में एक साथ मिलकर काम कर रहे है। समिति के पास आपसी सहयोग से इकट्ठा की गई राशि से जेनरेटर, सामियाना, कुर्सी, टेबल, साउंड सिस्टम, बर्तन, बिछावन सहित सारी सामग्रियों का अच्छा खासा संग्रह इकट्ठा हो गया हुआ है। गांव में किसी के घर पूजा हो, शादी हो, कोई गेस्ट आने वाले हो या श्राद्ध कर्म हो, सब कामों में समिति के द्वारा निशुल्क सामग्री मुहैया कराई जाती है। इतना हीं नहीं समिति के कोष में जमा राशि से गरीब, जरूरतमंद को इन अवसरों पर आर्थिक सहायता भी की जाती है।

समिति के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, सचिव सुरेंद्र त्रिवेदी व सेवानिवृत्त दरोगा सह सरपंच पति प्रभु पासवान ने बताया कि गांव की एक महिला मंजूबाला जी ने हम ग्रामीणों को एकजुट करने का सर्वप्रथम प्रयास किया था। उनकी प्रेरणा से हीं हमलोगों ने इस काम की शुरुआत किया था। मंजूबाला जी का निधन हो गया, लेकिन उसके बाद भी यह सिलसिला निरंतर जारी है और दिन ब दिन समिति का दायरा बढ़ते जा रहा है। स्व. मंजूबाला जी के योगदान को देखते हुए हीं ग्रामीणों ने समिति का नाम मंजूबाला ग्रामीण विकास समिति रख दिया। आज समिति के पास लगभग सारी सामग्री उपलब्ध है, जिससे ग्रामीणों की मदद की जा सके।

भवन के लिए जमीन दिया दान में

मंजूबाला ग्रामीण विकास समिति के बढ़ते दायरे के कारण सामग्री को सुरक्षित रखने और बैठक सहित अन्य कार्यक्रम के आयोजन में हो रही कठिनायों को देखते हुए गांव के हीं महेंद्र गिरि, उदय प्रकाश गिरि और घनश्याम गिरि ने मिलकर नौ डिसमिल जमीन दान करने का फैसला करते हुए जमीन की रजिस्ट्री कर दिया था। रेपुरा शनिचरी बाजार शिव मंदिर के पास स्थित दान की गई जमीन पर गोदाम व मंजूबाला जी का स्मारक बनेगा। जिसके लिए दानदाता तीनों लोगों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।

समिति के अध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, सचिव सुरेंद्र त्रिवेदी, सरपंच पति प्रभु पासवान, सुनील पासवान, हरेंद्र भगत, भिखारी साह, रामकिशुन साह आदि ने बताया कि यह समिति न तो कोई ट्रस्ट है न कोई एनजीओ। इसको हम ग्रामीण आपसी सहयोग से चला रहे है और जहां तक संभव हो रहा है, एक दूसरे के सुख दुख में सहयोग कर रहे है। समारोह में मुखिया कविता कुमारी, आनंद कुमार, पूर्व शिक्षक गया प्रसाद सिंह, सुनील चौधरी आदि भी थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News