स्वास्थ्य बीमा में आयु सीमा खत्म: एक घंटे में मिलेगी कैशलेस सुविधा; डिस्चार्ज के 3 घंटे के भीतर हिसाब फाइनल होगा – Lucknow News

13
स्वास्थ्य बीमा में आयु सीमा खत्म:  एक घंटे में मिलेगी कैशलेस सुविधा; डिस्चार्ज के 3 घंटे के भीतर हिसाब फाइनल होगा – Lucknow News

स्वास्थ्य बीमा में आयु सीमा खत्म: एक घंटे में मिलेगी कैशलेस सुविधा; डिस्चार्ज के 3 घंटे के भीतर हिसाब फाइनल होगा – Lucknow News

लखनऊ9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लखनऊ के गोमती नगर स्थित एक होटल में लखनऊ बीमा संस्थान की ओर से इम्पैक्ट ऑफ न्यू IRDAI रेग्यूलेंशंस विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें बताया गया कि स्वास्थ्य बीमा के लिए आयु सीमा को खत्म कर दिया गया है।

एक घंटे में कैशलेस सुविधा मिलेगी। मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद 3 घंटे के भीतर कंपनियों को हिसाब फाइनल करना होगा। कार्यक्रम में बीमा उद्योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के उप प्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा के स्वागत भाषण से हुई।

नए IRDAI रेगुलेशन का प्रभाव

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग शामिल हुए, जिनमें जीआई काउंसिल के सेक्रेटरी जनरल इंद्रजीत सिंह, भारतीय जीवन बीमा निगम के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आदित्य गुप्ता, और बीमा लोकपाल में गैर जीवन बीमा निगम के विशेषज्ञ सी. लाल शामिल थे। इन सभी ने अपने विचार साझा किए और बीमा उद्योग में हो रहे बदलावों पर चर्चा की।

वक्ताओं ने बताया कि IRDAI (भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण) की ओर से बीमा में बदलाव किया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य बीमा की अधिकतम सीमा 65 वर्ष को हटा दिया गया है। अब किसी भी उम्र का व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा ले सकता है।

बीमा संस्थान की ओर से इम्पैक्ट ऑफ न्यू IRDAI रेग्यूलेंशंस विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें अतिथियों ने स्वास्थ्य बीमा को लेकर हुए बदलावों की जानकारी दी।

समाज के सभी वर्गों के लिए बीमा पॉलिसी

इसके अलावा, बीमा कंपनियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समाज के सभी वर्गों के लिए बीमा पॉलिसी डिजाइन करें। जिसमें कैंसर, एचआईवी, ट्रांसजेंडर और अन्य बीमारियों से प्रभावित लोग भी शामिल हो सकें। साथ ही पॉलिसी धारकों को अस्पताल में भर्ती होने पर 1 घंटे के भीतर कैशलेस सुविधा और डिस्चार्ज होने के 3 घंटे के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है।

समापन में लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव यूपी सिंह ने सभी वक्ताओं और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ बीमा संस्थान के देवेंद्र मिश्रा, एपी सर्राफ, अजय डोभाल, नरेंद्र मिश्रा, सीपी पांडे, राम विलास यादव, सतीश अरोड़, और इंद्रमणि मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News