स्वामित्व योजना शुरू, 10 हजार से ज्यादा को मिलेंगे पट्टे: ऊर्जा मंत्री नागर हुए शामिल, पीएम ने किया वर्चुअल संवाद – Tonk News

3
स्वामित्व योजना शुरू, 10 हजार से ज्यादा को मिलेंगे पट्टे:  ऊर्जा मंत्री नागर हुए शामिल, पीएम ने किया वर्चुअल संवाद – Tonk News

स्वामित्व योजना शुरू, 10 हजार से ज्यादा को मिलेंगे पट्टे: ऊर्जा मंत्री नागर हुए शामिल, पीएम ने किया वर्चुअल संवाद – Tonk News

पट्टे एवं स्वामित्व कार्ड वितरित करते समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जामंत्री हीरा लाल नागर और अन्य अतिथि।

टोंक जिले में शनिवार को स्वामित्व योजना शुरू हुई। जिला स्तर पर कृषि ऑडिटोरियम में इसकी शुरुआत समारोहपूर्वक की गई। इसके मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर थे। इस योजना के तहत जिले के करीब पौने ग्यारह हजार लोगों को निशुल्क मकानों के पट्टे एवं स्वाम

.

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि स्वामित्व योजना पी एम नरेंद्र मोदी की ग्रामीण भारत को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना में आधुनिकतम ड्रोन तकनीक का उपयोग कर ग्रामीण परिवारों को रिकॉर्ड के रूप में उनके घर के पट्टे दिये जा रहे है। इससे संपत्ति के विवादों को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही लोगों को उनका वास्तविक अधिकार मिलेगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि संपत्ति का मालिकाना हक मिलने से ग्रामीण बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से ऋण ले पाएंगे।

समारोह में मौजूद लाभार्थी और अन्य।

उन्होंने कहा कि टोंक जिले की 155 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति मुख्यालयों, जिला मुख्यालय पर 10 हजार 700 से अधिक लाभार्थियों को पट्टे एवं स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना की परिकल्पना रखी। इसके तहत टोंक जिले को इस योजना का लाभ मिल रहा है। यह योजना सही अर्थों में ग्राम स्वराज स्थापित करने एवं ग्रामीण भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है।

स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाते मंत्री व अन्य।

स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

मंत्री नागर ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए तथा नशे से दूर रहकर सकारात्मक समाज के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करें।

पौधरोपण करते मंत्री हीरा लाल नागर।

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मंत्री नागर ने कृषि ऑडिटोरियम परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। इनकी रक्षा करना हमारा फर्ज है। इस दौरान कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा समेत अन्य अधिकारी और लाभार्थी आदि मौजूद थे।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News