| स्वाती मालीवाल ने आखिर किसे कहा ‘पॉलिटिकल हिटमैन', X पर पोस्ट कर जमकर लगाई लताड़ – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

4
| स्वाती मालीवाल ने आखिर किसे कहा ‘पॉलिटिकल हिटमैन', X पर पोस्ट कर जमकर लगाई लताड़ – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

| स्वाती मालीवाल ने आखिर किसे कहा ‘पॉलिटिकल हिटमैन', X पर पोस्ट कर जमकर लगाई लताड़ – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें

राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास का कथित सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शुक्रवार को कहा कि पॉलिटिकल हिटमैन ने स्वयं को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मालीवाल 52 सेकंड के वीडियो में मुख्यमंत्री के आवास में सुरक्षाकर्मियों से बहस करती नजर आ रही हैं।

पॉलिटिकल हिटमैन खुद को बचाने की शुरू की कोशिशें

केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर सोमवार को मालीवाल पर कथित तौर पर हमला किया था। दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और कुमार को आरोपी बनाया। मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर किसी का नाम लिए बगैर लिखा, हर बार की तरह इस बार भी इस ‘पॉलिटिकल हिटमैन’ ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

स्वातीमालीवाल की X पर पोस्ट

संदर्भहीन वीडियो साझा करके खुद को बचा लेगा

स्वाती ने लिखा- इसे लगता है कि वह इस अपराध को अंजाम देने के बाद अपने लोगों से ट्वीट कराके और संदर्भहीन वीडियो साझा करके खुद को बचा लेगा। कोई किसी की पिटाई का वीडियो बनाता है भला? आवास के अंदर और कमरे की सीसीटीवी फुटेज की जांच होते ही सच सबके सामने आ जाएगा। कथित वीडियो में मालीवाल को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया है और वह पुलिस कर्मियों के आने तक इंतजार करेंगी।

स्वाती मालीवाल की पिटाई का वायरल वीडियो

वह वीडियो में कह रही हैं, आज मैं इन लोगों को सबको बताउंगी। मुझे डीसीपी से बात करने दो। वह सुरक्षाकर्मी को चेतावनी देती सुनाई दे रही हैं कि यदि वह उन्हें छूता है तो वह उसे भी नौकरी से निकलवा देंगी।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News