| स्वाति मालीवाल मामले का चुनाव पर क्या होगा असर, वीडियो देख सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें h3>
नवभारत डिजिटल डेस्क: दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal ) ने मुख्यमंत्री आवास पर 14 मई की घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कराई। मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दिया। इस मामले में पहली बार कोई वीडियो (Video) सामने आया है। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री आवास में सुरक्षा कर्मियों के साथ बहस करते हुए सुनाई दे रही हैं। इस वीडियो में स्वाति मालीवाल काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। मालीवाल वीडियो में पुलिस को बुलाने की बात की है और वह किसी के नौकरी खाने की बात कर रही हैं। और गंजा साला शब्द का इस्तेमाल भी उन्होंने किया है। सुरक्षाकर्मी स्वाति मालीवाल से आवास से बाहर निकलने की बात कह रहे हैं। इस वीडियो में केजरीवाल के निजी सचिव विभव की आवाज सुनाई नहीं दी है और संभवत यह वीडियो मारपीट के बाद का बताया जा रहा है। इस पूरी घटनाक्रम को लेकर अब सोशल मीडिया पर यूजर्स में बहस छिड़ गई है। कुछ लोग स्वाति मालीवाल के पक्ष में बात कर रहे हैं, तो कुछ इसे बीजेपी की तरफ से इस्तेमाल किया गया प्रोपेगेंडा बता रहे हैं। कुल मिलाकर चुनाव पर भी इस खबर का असर देखने को मिलेगा जो आम आदमी पार्टी के लिहाज से अच्छा बिल्कुल नहीं है और इसका फायदा बीजेपी को पहुंच सकता है।
#SwatiMaliwal का वीडियो बाहर आया है, जो की शीशमहल का बताया जा रहा है।।
जिसमे अरविंद केजरीवाल के PA द्वारा स्वाति मालीवाल की पिटाई की गई थी।।
यह वीडियो पिटाई के बाद का बताया जा रहा है, जिसमे स्वाति मालीवाल सुनीता केजरीवाल और अरविंद केजरीवाल के PA को गंजा सा.. कह रही है।।
साथ… pic.twitter.com/aoTjddNW9I
— Sunil Shukla (@realsunilshukla) May 17, 2024
मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल जो अब आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं, उन्होंने 14 मई की घटना को लेकर सार्वजनिक तौर पर अपना पक्ष रखा है। पुलिस में वह शिकायत दर्ज कर चुकी है और मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज हो चुका है, उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि वह दिन मेरे लिए बहुत कठिन था और मेरे साथ जो घटना हुई वह बहुत बुरी थी।
आप का बयान
स्वाति मालीवाल की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस स्वामी के सपोर्ट में नजर आ रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के तरफ से भी घटना को लेकर बयान दिया गया है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बताया की स्वाति मालीवाल केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंची थी, ड्राइंग रूम में वह केजरीवाल का इंतजार कर रही थी, इस बीच विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभद्रता और बदतमीजी की। संजय सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संज्ञान में लिया है और वह इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे। संजय सिंह ने यह भी कहा कि स्वामी मालवाल ने समाज के लिए बहुत काम किया है और वह सीनियर पुराने नेताओं में से एक है हम उनके साथ हैं।
विभव के गिरफ्तारी की मांग
वहीं मामले के 3 दिन के बावजूद मुख्यमंत्री केजरीवाल के निजी सचिव विभव के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इससे आम लोगों में गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर विभव के गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।
बंटी हुई है युजर्स की राय
स्वाति मालीवाल का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसके बाद यूजर्स की जो प्रतिक्रियाएं आ रही हैं वह दो पक्षों में बटी हुई है। एक पक्ष स्वाति मालीवाल के समर्थन में है और आम आदमी पार्टी पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष में यूजर्स का यह कहना है कि स्वाति मालीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ वह गलत है, लेकिन उन्हें यह बीजेपी का एजेंडा नजर आ रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच में कदम आगे बढ़ा दिया है। ऐसे पुलिस की जांच और आने वाली रिपोर्ट का इंतजार करना होगा तब जाकर यह पता चलेगा कि इस मामले में हकीकत में क्या कुछ हुआ था।
चुनाव में आप को होगा नुकसान
इस मामले पर जमकर राजनीति हो रही है। बीजेपी स्वती मालीवाल के समर्थन में उतर आई है और बीजेपी इसे नारी का अपमान बता रही है और दिल्ली पुलिस भी इस मामले में स्वाति मालीवाल का सहयोग करती दिख रही है। जबकि जब स्वाति मालीवाल ने महिला पहलवानों के साथ सहानुभूति जताई थी तो इसी दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ सख्त रुख अपनाया था। स्वाति मालीवाल को घसीटा गया था। तो दिल्ली पुलिस के अब और तब के बर्ताव में काफी फर्क नजर आ रहा है। विपक्ष के नेता कुछ ही अंदाज में दिल्ली पुलिस और बीजेपी के स्वाति मालीवाल के सहयोग को देख रहे हैं। कुल मिलाकर स्वाति मालीवाल का यह मामला आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव के दौरान मुश्किलें खड़ी कर सकता है। दिल्ली की सात लोकसभा सीट में छठे चरण में मतदान होने वाला है और चुनाव से ठीक पहले स्वाति मालीवाल के साथ हुई है घटना आम आदमी पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और कहीं ना कहीं इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।