स्वच्छ कॉलोनी, हॉकर्स कॉर्नर, बाजार के लिए करें आवेदन, एक मई से 15 मई के बीच होगा निरीक्षण | competition swachh bharat abhiyan | Patrika News

150
स्वच्छ कॉलोनी, हॉकर्स कॉर्नर, बाजार के लिए करें आवेदन, एक मई से 15 मई के बीच होगा निरीक्षण | competition swachh bharat abhiyan | Patrika News

स्वच्छ कॉलोनी, हॉकर्स कॉर्नर, बाजार के लिए करें आवेदन, एक मई से 15 मई के बीच होगा निरीक्षण | competition swachh bharat abhiyan | Patrika News

competition swachh bharat abhiyan

भोपाल. स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत स्वच्छतम कॉलोनी/मोहल्ला, स्वच्छतम बाजार व स्वच्छतम हॉकर्स कार्नर को पुरस्कृत किया जाएगा।

भोपाल

Published: April 15, 2022 08:15:36 pm

भोपाल. स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत स्वच्छतम कॉलोनी/मोहल्ला, स्वच्छतम बाजार व स्वच्छतम हॉकर्स कार्नर को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वच्छतम रहवासी कॉलोनी, मार्केट तथा हॉकर्स कार्नर प्रतिस्पर्धा के लिए निगम द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन निगम की वेबसाईट में किए जा सकते हैं। आवेदन की हार्ड कॉपी आईएसबीटी के द्वितीय तल पर निगम कार्यालय में के एसबीएम टीम के पास जमा कराई जा सकती है। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले रहवासी संघ, मार्केट तथा हॉकर्स कार्नर का निरीक्षण 01 मई 2022 से 15 मई 2022 के मध्य किया जाएगा। स्वच्छतम मार्केट प्रतिस्पद्र्धा में प्रथम पुरस्कार के रूप में 50 लाख रुपए, जबकि स्वच्छतम रहवासी कॉलोनी- स्वच्छतम हॉकर्स कार्नर प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने वाले क्षेत्रों में पांच लाख रुपए के विकास कार्य होंगे।

स्वच्छ कॉलोनी, हॉकर्स कॉर्नर, बाजार के लिए करें आवेदन, एक मई से 15 मई के बीच होगा निरीक्षण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के निर्धारित मापदण्डों अनुरूप शहर के रहवासी कालोनियों, बाजार क्षेत्रों तथा हॉकर्स कार्नर को साफ, स्वच्छ बनाने एवं नागरिकों को स्वच्छता हेतु प्रेरित करने के दृष्टिगत नगर निगम, भोपाल द्वारा स्वच्छतम रहवासी कालोनी/मोहल्ला, स्वच्छतम मार्केट तथा स्वच्छतम हॉकर्स कार्नर हेतु प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक रहवासी संघ, व्यवसायी संघ व हॉकर्स कार्नर एसोसिएशन अपने संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन हेतु निर्धारित मापदण्डों अनुसार किए गए कार्यों की जानकारी सहित प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु निर्धारित प्रपत्र पर निगम में उपरोक्त ई-मेल एडेऊस व कार्यालय में आवेदन कर सकते है।
स्वच्छत रहवासी संघ/कालोनी/मोहल्ला हेतु प्रथम पुरस्कार 05 लाख रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार के रूप में 03 लाख रुपये लागत के विकास कार्य कराए जायेंगे और प्रत्येक जोन से दो-दो रहवासी संघ/मोहल्ला/कालोनी को पुरस्कृत किया जाएगा। स्वच्छतम मार्केट प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार के रूप में संबंधित मार्केट में 50 लाख रुपये के विकास कार्य, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 40 लाख रुपये के विकास कार्य, तृतीय पुरस्कार के रूप में 30 लाख रुपये के विकास कार्य, चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 20 लाख रुपये के विकास कार्य तथा पंचम पुरस्कार के रूप में 10 लाख रुपये के विकास कार्य कराए जायेंगे। इसी प्रकार स्वच्छतम हॉकर्स कार्नर प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले हॉकर्स कार्नर में 05 लाख रुपये की लागत के विकास कार्य, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 04 लाख रुपये के विकास कार्य, तृतीय पुरस्कार के रूप में 03 लाख रुपये के विकास कार्य, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार के रूप में क्रमश: 02 लाख रुपये तथा 01 लाख रुपये लागत के विकास कार्य कराए जायेंगे।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News