स्मार्ट सिटी में बेढंगे अवरोधक से बढ़ी परेशानी | Problems increased due to clumsy blocker in smart city | Patrika News

106
स्मार्ट सिटी में बेढंगे अवरोधक से बढ़ी परेशानी | Problems increased due to clumsy blocker in smart city | Patrika News

स्मार्ट सिटी में बेढंगे अवरोधक से बढ़ी परेशानी | Problems increased due to clumsy blocker in smart city | Patrika News

इंडीकेटर नहीं होने से भटक रहे राहगीर

 

जबलपुर

Published: April 23, 2022 09:14:18 pm

जबलपुर. शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की प्रशासनिक निगरानी और इच्छाशक्ति की कमी ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। आलम यह है कि निर्माण कार्यों के दौरान मनमाने ढंग से अवरोधक लगा दिए जा रहे हैं। इन जगहों पर इंडीकेटर नहीं होने से लोग भटक रहे हैं। गोलबाजार, होमसाइंस कॉलेज आदि ऐसी जगह बन गई हैं, जहां दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।

निर्माण कार्यों के दौरान मनमाने ढंग से अवरोधक लगा दिए जा रहे हैं। दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है।

फ्लाईओवर निर्माण के साथ शहर के कई जगहों पर स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है। इन कार्यों में ज्यादातर कार्य सडक़ निर्माण के हैं। इन कार्यों में नाली, फुटपाथ, अंडरग्राउंड इलैक्ट्रीफिकेशन के साथ सडक़ है। निर्माण कार्य में नाली निर्माण के साथ इलैक्ट्रीफिकेशन के लिए अंडरग्राउंड खुदाई की जा रही है, उसके साथ ही यहां फुटपाथ और डामरयुक्त सडक़ का निर्माण किया जा रहा है।

खुदाई के दौरान टीन की आड़ निर्माण कार्य के दौरान खुदाई के दौरान टीनरूपी अवरोधकों की आड़ बना दी जा रही है। दिन में कार्य के बाद रात के समय उसे उसी दशा में छोड़ दिया जा रहा है, जिससे रात के समय यहां दुर्घटना की आशंका बन रही है।

इंडीकेटर नहीं निर्माण स्थल पर लगाए गए अवरोधक के स्थानों पर इंडीकेटर नहीं लगाए गए हैं ताकि सामने से आने वाले वाहन चालक उस जगह से आगे की ओर जा सके। इसमें होता यह है कि अवरोधकों के बीच में मिली जगह के बीच से दो पहिया, चार पहिया वाहन प्रवेश कर जाते हैं और कुछ दूर पहुंचने के बाद उन्हें वापस आना पड़ता है।

ये है हकीकत गोलबाजार कॉलेज रोड : गोलबाजार में पुराने कॉलेज रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है। यहां सडक़ पर निर्माण सामग्री पड़ी है। इसके बीच से लोग आ-जा रहे हैं। यहां गढ़ाफाटक की ओर बैरीकेट लगा दिए गए हैं लेकिन इंडीकेटर नहीं लगा है।

गोलबाजार गढ़ाफाटक रोड : इस रोड पर अंडरग्राउंड इलैक्टीफिकेश की केनाल बनाने का कार्य लगभग पूरा हो रहा है। गढ़ाफाटक की ओर का हिस्सा बचा है। इसमें गढ़ाफाटक की ओर आधे हिस्से में टीन के बैरीकेट लगा दिए गए हैं लेकिन इस जगह पर इंडीकेटर नहीं है, जिससे लोग जैसे-तैसे यहां से आ जा रहे हैं।

गोलबाजार अस्पताल रोड :गोलबाजार स्थित निजी अस्पताल की मुख्य सडक़ पर कार्य चल रहा है। यहां सडक़ किनारे खुदाई की जा रही है। मलबा सडक़ पर फेंका जा रहा है। मलबे के लिए टीन के डिवाइडर की आड़ बनाई गई है। इससे भीड़ के दबाव में यहां जाम के हालात बन रहे हैं।

होमसाइंस कॉलेज रोड : होमसाइंस कॉलेज रोड पर स्मार्ट सिटी के द्वारा सडक़ के किनारे नाली तो बना दी गई है लेकिन उस पर स्लैब नहीं डाला है। सडक़ से लगी खुली नाली खतरनाक हो गई है, जहां स्मार्ट सिटी की निर्माण एजेन्सी ने इस नाली पर डिवाइडर रख दिए हैं, जिससे आधी से ज्यादा नाली खुली हुई है, जिससे यहां दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य की निगरानी की जा रही है। यदि वहां लापरवाही बरती जा रही है तो इसे दिखवाया जाएगा। रवि राव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, स्मार्ट सिटी

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News