स्पा सेंटर में VIDEO बनाकर युवक से ब्लैकमेलिंग: बार कर्मचारी से पहचान कर चाकू की नोक पर अड़ीबाजी, पुलिस ने दर्ज किया केस – Indore News

3
स्पा सेंटर में VIDEO बनाकर युवक से ब्लैकमेलिंग:  बार कर्मचारी से पहचान कर चाकू की नोक पर अड़ीबाजी, पुलिस ने दर्ज किया केस – Indore News

स्पा सेंटर में VIDEO बनाकर युवक से ब्लैकमेलिंग: बार कर्मचारी से पहचान कर चाकू की नोक पर अड़ीबाजी, पुलिस ने दर्ज किया केस – Indore News

इंदौर के राजेन्द्र नगर इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त को स्पा सेंटर पर बुलाकर उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर उसे ब्लैकमेल कर रूपए वसूले। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है और आरोपी को हिरासत में लिया है।

.

राजेन्द्र नगर पुलिस ने बालकृष्ण नामक युवक की शिकायत पर गोपाल उर्फ लवी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और चाकू दिखाकर रूपए वसूलने का मामला दर्ज किया है।

पीड़ित बालकृष्ण ने पुलिस को बताया कि उसकी गोपाल से पहचान एक बार में हुई थी, जहां गोपाल ने उसे अच्छा काम और वेतन बढ़ाने का वादा किया। 7 फरवरी को गोपाल ने बालकृष्ण को चोइथराम मंडी बुलाया और कहा कि वह पलासिया में स्पा कराएगा। जब बालकृष्ण मसाज करके बाहर निकला, तो गोपाल ने उसकी वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई और उसे धमकाया कि अगर उसने 40 हजार नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद गोपाल ने उसे मारपीट करते हुए 34 हजार रूपए की मांग की, जिसे बालकृष्ण ने ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

अगले दिन गोपाल ने फिर से बालकृष्ण को चोइथराम मंडी बुलाया, जहां उसने चाकू दिखाकर और मारपीट करते हुए फिर से रूपए की मांग की। जब बालकृष्ण ने कहा कि उसके पास और पैसे नहीं हैं, तो गोपाल ने कहा कि गाड़ी गिरवी रखकर पैसे लाने होंगे।

इसके बाद गोपाल ने मुकुल नामक दोस्त को बुलाया और बालकृष्ण का मोबाइल लेकर चला गया। बालकृष्ण ने फिर अपने दोस्त से सारी घटना बताई और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

महिला मित्र से मिलना पड़ा भारी, एक्टिवा, रुपए और मोबाइल लूटे

एरोड्रम पुलिस ने रंजीत सिंह सिकरवार की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।

रंजीत ने पुलिस को बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर जानकी नाम की महिला से पहचान हुई थी। 11 फरवरी को जानकी ने उसे कॉल किया और कहा कि वह भूखी है, इसलिए छोटा बागड़दा उसके घर खाना लाकर दे। रंजीत वहां अपनी एक्टिवा से पहुंचा, लेकिन जब वह जानकी के घर के पास पहुंचा, तो दो युवक अचानक आए और रंजीत के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान दोनों युवकों ने रंजीत का मोबाइल छीन लिया, उसकी जेब से रुपए निकाल लिए और फिर उसकी एक्टिवा छीनकर भाग गए।

पुलिस ने इस मामले में जानकी से पूछताछ की, और अजय और विकास के रूप में आरोपियों की पहचान की। दोनों युवक केटरिंग का काम करते हैं। पुलिस ने इस मामले में लूट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News