सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो डालने में तीन गिरफ्तार h3>
-फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई मुफस्सिल और नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपित, हथियार भी बरामद -फोटो डालने वाले से हथियार उपलब्ध कराने वाले तक पुलिस की गिरफ्त में
Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 15 Oct 2024 01:12 PM
Share
-फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई -मुफस्सिल और नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपित, हथियार भी बरामद -फोटो डालने वाले से हथियार उपलब्ध कराने वाले तक पुलिस की गिरफ्त में आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा में फेसबुक पर रंगदारी और भौकाल दिखाने के लिए पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना एक लड़के को काफी महंगा पड़ गया। फोटो वायरल होने के कुछ घंटे बाद पुलिस उसके घर धमक गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हथियार उपलब्ध कराने वाले उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी मुकेश ठाकुर, नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला निवासी मंटेश कुमार और गोलू कुमार शामिल हैं। मुकेश ठाकुर की ओर से फेसबुक पर हथियार के साथ अपना फोटो वायरल किया गया था। इसके लिए मंटेश कुमार और गोलू कुमार की ओर से उसे देसी कट्टा उपलब्ध कराया गया था। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात फेसबुक पर हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था। वायरल फोटो का लोकेशन मुफस्सिल के जमीरा गांव का बताया जा रहा था। मामला एसपी राज तक पहुंचा, तो उनकी ओर से फेसबुक पर फोटो वायरल करने वाले की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। इसके लिए एसपी की ओर से टीम भी गठित की गयी। इसमें नगर और मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित अन्य अफसरों को शामिल किया गया था। जांच के क्रम में पुलिस की ओर से सत्यापन के बाद जमीरा गांव निवासी मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने फेसबुक पर फोटो अपलोड करने की बात स्वीकार की और बताया कि कट्टा रघुटोला निवासी मंटेश कुमार ने दिया था। तब पुलिस ने मंटेश कुमार को उसके घर से पकड़ा। उसने बताया कि हथियार उसके दोस्त गोलू कुमार का है। उसकी निशानदेही पर गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बता दें कि हाल के दिनों में भोजपुर पुलिस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। खासकर हथियार के साथ फोटो या वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ या फायरिंग का फोटो और वीडियो वायरल के मामले में दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई मुफस्सिल और नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपित, हथियार भी बरामद -फोटो डालने वाले से हथियार उपलब्ध कराने वाले तक पुलिस की गिरफ्त में
-फोटो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई -मुफस्सिल और नगर थाना क्षेत्र से पकड़े गए आरोपित, हथियार भी बरामद -फोटो डालने वाले से हथियार उपलब्ध कराने वाले तक पुलिस की गिरफ्त में आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा में फेसबुक पर रंगदारी और भौकाल दिखाने के लिए पिस्टल के साथ फोटो अपलोड करना एक लड़के को काफी महंगा पड़ गया। फोटो वायरल होने के कुछ घंटे बाद पुलिस उसके घर धमक गयी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हथियार उपलब्ध कराने वाले उसके दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव निवासी मुकेश ठाकुर, नगर थाना क्षेत्र के रघुटोला निवासी मंटेश कुमार और गोलू कुमार शामिल हैं। मुकेश ठाकुर की ओर से फेसबुक पर हथियार के साथ अपना फोटो वायरल किया गया था। इसके लिए मंटेश कुमार और गोलू कुमार की ओर से उसे देसी कट्टा उपलब्ध कराया गया था। पुलिस के अनुसार सोमवार की रात फेसबुक पर हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हुआ था। वायरल फोटो का लोकेशन मुफस्सिल के जमीरा गांव का बताया जा रहा था। मामला एसपी राज तक पहुंचा, तो उनकी ओर से फेसबुक पर फोटो वायरल करने वाले की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया। इसके लिए एसपी की ओर से टीम भी गठित की गयी। इसमें नगर और मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित अन्य अफसरों को शामिल किया गया था। जांच के क्रम में पुलिस की ओर से सत्यापन के बाद जमीरा गांव निवासी मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने फेसबुक पर फोटो अपलोड करने की बात स्वीकार की और बताया कि कट्टा रघुटोला निवासी मंटेश कुमार ने दिया था। तब पुलिस ने मंटेश कुमार को उसके घर से पकड़ा। उसने बताया कि हथियार उसके दोस्त गोलू कुमार का है। उसकी निशानदेही पर गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया गया। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बता दें कि हाल के दिनों में भोजपुर पुलिस सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है। खासकर हथियार के साथ फोटो या वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर हथियार के साथ या फायरिंग का फोटो और वीडियो वायरल के मामले में दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।