सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग कैसे गोलियों की तड़तड़ाहट में बदली? जानिए दोनों की रंजिश – News4Social

6
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग कैसे गोलियों की तड़तड़ाहट में बदली? जानिए दोनों की रंजिश – News4Social

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग कैसे गोलियों की तड़तड़ाहट में बदली? जानिए दोनों की रंजिश – News4Social

Image Source : FILE PHOTO
विधायक उमेश कुमार और पूर्व एमएलए चैंपियन

उत्तराखंड के गोलीबारी कांड में पूर्व विधायक चैंपियन के बाद अब विधायक उमेश कुमार का भी शस्त्र लाइसेंस जिलाधिकारी हरिद्वार में निलंबित कर दिया गया है। हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के रूड़की स्थित कैंप कार्यालय पर गोलीबारी करने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस बीच, चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार विधायक उमेश कुमार को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया। उमेश कुमार को रिहा करने के बाद उनका शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर चल छिड़ी थी जंग

मालूम हो कि साल 2022 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में उमेश कुमार ने चैंपियन की पत्नी को खानपुर क्षेत्र में पराजित किया था। इसके बाद से दोनों नेताओं में तनातनी चल रही है। गोलीबारी की घटना से पहले दोनों नेताओं में लंबे समय से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी थी।

दोनों में ऐसे बिगड़ी बात

दोनों नेताओं के बीच ताजा मामला नगर निकाय चुनाव से जुड़ा हुआ है। रुड़की में एक महिला निर्दलीय उम्मीदवार को उमेश कुमार ने समर्थन दिया था। वो निर्दलीय उम्मीदवार नगर निकाया का चुनाव हार गई। चुनाव में मिली हार की खिल्ली उड़ाते हुए पूर्व विधायक चैंपियन ने सोशल मीडिया में अभद्र पोस्ट लिख कर उमेश कुमार का मजाक उड़ाया। इसके बाद से दोनों के बीच बात और बिगड़ गई। 

पहले चले लाठी-डंडे

उमेश कुमार पत्रकार से नेता बने हैं। खानपुर क्षेत्र के दोनों नेताओं की लंबे समय से चली आ रही तनातनी ने रविवार शाम उस समय उग्र रूप ले लिया जब चैंपियन अपने समर्थकों के साथ कुमार के कैंप कार्यालय पहुंच गए। वहां दोनों के समर्थकों के बीच संघर्ष हुआ और लाठी-डंडे चले। 

चैंपियन ने की हवाई फायरिंग

इस दौरान चैंपियन ने एक-दो राउंड हवाई फायर भी किए। इससे वहां हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक उमेश कुमार भी अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कार्यालय पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया तथा कथित तौर पर अपशब्द बोले। 

पिस्तौल लेकर ललकार रहे थे उमेश कुमार

पुलिस ने कहा कि इस दौरान उमेश कुमार अपनी पिस्तौल लेकर चैंपियन को ललकार रहे थे और पुलिस बल को उन्हें रोकने में खासी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इस बीच, चैंपियन को देहरादून से गिरफ्तार करके हरिद्वार पुलिस उन्हें रविवार देर रात रानीपुर कोतवाली लाई और सुबह उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया। 

चैंपियन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

सरकारी अभियोजन अधिकारी रिंकू वर्मा ने कहा कि चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कोर्ट ने चैंपियन की जमानत याचिका भी नामंजूर कर दी। चैंपियन को जेल भेजे जाने से बाहर खड़े उनके समर्थक नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। 

हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज हुआ मामला

चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि घटना में किसी को खरोंच तक नहीं आई, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर, देवयानी द्वारा विधायक के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर गिरफ्तार किए गए विधायक उमेश कुमार को रोशनाबाद स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार की कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें 40-40 हजार रुपये के दो जमानती और इतनी ही राशि के निजी मुचलका के आधार पर जमानत दे दी। 

भाषा के इनपुट के साथ

Latest India News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News