सोशल मीडिया पर क्यों हो रही ‘धाकड़’ के बॉयकॉट की मांग, कंगना रनौत से क्यों खफा है सुशांत के फैंस?

126
सोशल मीडिया पर क्यों हो रही ‘धाकड़’ के बॉयकॉट की मांग, कंगना रनौत से क्यों खफा है सुशांत के फैंस?


सोशल मीडिया पर क्यों हो रही ‘धाकड़’ के बॉयकॉट की मांग, कंगना रनौत से क्यों खफा है सुशांत के फैंस?

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) इस शुक्रवार यानी 20 मई को रिलीज हो रही है। लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म के बॉयकॉट (Boycott Dhaakad) की मांग होने लगी है। ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के फैंस कंगना रनौत और उनकी फिल्म के प्रति खूब गुस्सा निकाल रहे हैं। इसमें उन्होंने सलमान खान को भी एक बार फिर लपेट लिया है। पूरा मामला क्या है, यहां जानिए:

इसलिए हो रही ‘धाकड़’ के बॉयकॉट की मांग
दरअसल इस विवाद की जड़ है कंगना रनौत और सलमान खान (Salman Khan) के बीच शुरू हुई दोस्ती। एक समय था जब कंगना रनौत, सलमान खान की बुराई करते नहीं थकती थीं। एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने यहां तक कह दिया था कि उन्हें फिल्म के लिए किसी खान की जरूरत नहीं है, लेकिन पिछले दिनों उन्हें सलमान खान की ईद पार्टी में देखा गया। यही नहीं, सलमान ने कंगना रनौत की ‘धाकड़’ को सोशल मीडिया पर प्रमोट भी किया था।

सलमान खान की ईद पार्टी में क्यों गई थीं कंगना रनौत? 15 दिन बाद अब खुद किया खुलासा
जब कंगना ने सुशांत का किया था सपॉर्ट
इसके बाद तो कंगना रनौत, सलमान की तारीफ करते नहीं थक रही थीं। उन्होंने सलमान को ‘गोल्डन हार्ट’ वाला और अपना ‘दबंग हीरो’ तक कहा। यह देख सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। 2020 में जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, तो कंगना रनौत ने बॉलिवुड माफिया से लेकर ड्रग्स पर बोला था। कंगना ने यहां तक दावा किया था कि सुशांत का ‘प्लान्ड मर्डर’ किया गया है। कंगना ने दावा किया था कि सुशांत सिंह राजपूत को बड़े-बड़े स्टार्स और फिल्ममेकर्स ने साइडलाइन कर दिया था।

Payal Rohatgi Curses Kangana Ranaut: ‘लॉक अप’ हारने पर बेलगाम हुईं पायल रोहतगी, कंगना रनौत को दी बद्दुआ- इनकी ‘धाकड़’ फ्लॉप हो जाए
कंगना ने कही थी सुशांत के ‘प्लान्ड मर्डर’ वाली बात
एक ट्वीट में कंगना ने यहां तक दावा किया था कि सुशांत को इंडस्ट्री के कुछ डर्टी सीक्रेट्स पता चल गए थे और इसलिए उन्हें मार दिया गया। कंगना के ये पुराने ट्वीट्स अब वायरल हो रहे हैं और दिवंगत ऐक्टर के फैंस ऐक्ट्रेस पर खुब गुस्सा निकाल रहे हैं। यहां पढ़िए ट्वीट्स:

boycott dhaakad tweet

boycott dhaakad tweet

पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर कंगना रनौत ने किए ऐसे ट्वीट्स, लोग बोले- शर्म नहीं आती

boycott dhaakad tweet4
boycott dhaakad tweet3

2020 में फ्लैट में मृत मिले थे सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। जहां कुछ लोगों का दावा था कि ऐक्टर का मर्डर किया गया है, वहीं कुछ ने इसे खुदकुशी बताया। सुशांत राजपूत के केस की जांच अब तक चल रही है। इस केस में ड्रग्स एंगल भी सामने आया था। बात करें कंगना रनौत स्टारर ‘धाकड़’ की, तो इसे रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं।



Source link