सोशल मीडिया ने डाली रिश्तों में बाधा, समझाइश के बाद हुए एक | social media dispute | Patrika News

127
सोशल मीडिया ने डाली रिश्तों में बाधा, समझाइश के बाद हुए एक | social media dispute | Patrika News

सोशल मीडिया ने डाली रिश्तों में बाधा, समझाइश के बाद हुए एक | social media dispute | Patrika News

वन स्टॉप सेंटर (One stop center) पर फिर जुड़ रहे टूटने की कगार पर आए रिश्ते

 

इंदौर

Published: April 16, 2022 12:16:31 am

इंदौर. शादी के समय पति ने शिक्षा की जानकारी छिपाई, बाद में सच पता चला तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया…। लिव इन रिलेशन में दो बेटी हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त देने से अनबन हुई तो अलग होने पर अड़ गए…। सास-बहू की अनबन से रिश्ता बिगड़ गया…। कुछ ऐसे ही मामले महिला बाल विकास विभाग के वन स्टॉप सेंटर पहुंचे तो दोनों पक्षों को समझाइश दी। नतीजा यह रहा कि रिश्ते टूटने से बच गए।

सोशल मीडिया ने डाली रिश्तों में बाधा, समझाइश के बाद हुए एक

केस – 1 पति का झूठ माफ, अब ऑनलाइन कारोबार से बनेंगे संपन्नअनीता (परिवर्तित नाम) का विवाह नवंबर 2021 में हुआ था। अनीता का कहना था कि विवाह के समय बताया था कि होने वाला पति इंजीनियरिंग कर रहा है। बाद में पता चला कि वह 12वीं पास है। इस बात पर अनीता का ससुराल वालों से विवाद हुआ। अनीता उच्च शिक्षित है। अनीता ने वन स्टाॅप सेंटर की प्रशासक वंचनासिंह परिहार से ससुराल में प्रताड़ना की शिकायत की। ससुराल पक्ष का कहना था कि अनीता के पिता ने जिस तरीके से शादी करने काे कहा था, वैसा नहीं किया। रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया। सेंटर की टीम ने दोनों पक्षों को कई बार बुलाकर काउसिंलिंग की। दोनों पक्षों में समझौता हुआ और एक-दूसरे के गले मिलकर रवाना हुए। पति-पत्नी के बीच तय हुआ कि दोनों ऑनलाइन सेलिंग का काम कर आर्थिक रूप से संपन्न बनेंगे।

केस – 2 लिव इन रिलेशन का रिश्ता टूटने पर आयासविता (परिवर्तित नाम) ने वन स्टॉप सेंटर पर बताया कि वह पार्टनर सुनील (परिवर्तित नाम) के साथ नहीं रह सकती, वह उसे और उसकी बच्चियों को परेशान करता है। सुनील ट्रैवल एजेंसी में ड्राइवर है। उसकी 4 और 13 वर्ष की दो बेटियां हैं। सुनील शराब पीता है और घर खर्च भी नहीं देता है। वंचना सिंह ने सेंटर पर उसे रहने की जगह दी। सुनील ने बताया कि सविता फोन पर बहुत बात करती है। सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है। काउंसलर ने उसे कोर्ट के माध्यम से शादी करने की बात पर राजी किया। वन स्टॉप सेंटर ने शादी के लिए आवेदन भरवाकर कोर्ट भेजा है।

केस – 3 सास-बहू का झगड़ा खत्म कर पति-पत्नी को मिलवाया कलाबाई (परिवर्तित नाम) बहू सीमा (परिवर्तित नाम) को अपने घर ले जाने के लिए वन स्टॉप सेंटर में आवेदन देने आई। पता चला कि 6 दिन की बच्ची के साथ सीमा मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसका ऑपरेशन होने से डॉक्टर ने घर पर रहने की सलाह दी थी। सीमा बच्ची को लेकर मायके चली गई। इस पर सास-बहू में अनबन हो गई। दोनों पक्षों की 5 दिन काउंसिलिंग की तो दोनों पक्ष खुशी-खुशी साथ रहने लगे।

वैवाहिक जीवन में छोटी-छोटी बातें कब बड़ा रूप ले लेती हैं, पता नहीं चलता। रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। हमारी कोशिश होती है कि कोई भी रिश्ता न टूटे। रामनिवास बुधोलिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News