सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट | Gold and silver prices fall | Patrika News

97
सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट | Gold and silver prices fall | Patrika News

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट | Gold and silver prices fall | Patrika News

इंदौर में सोना नकदी में 52000 व चांदी 62000 रुपए के स्तर पर

इंदौर

Updated: June 22, 2022 06:04:18 pm

इंदौर. अमरीकी डॉलर दो दशक के उच्च स्तर के करीब पहुंचने से गोल्ड पर दबाव बना है साथ ही उद्योगिक मांग कम होने से चांदी की कीमतों में उठाव नहीं आ रहा है। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1843.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1837.70 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 21.58 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 21.47 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 62000 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 62000 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
एमसीएक्स पर बिकवाली का दबाव
भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें लगातार चौथे दिन संघर्ष कर रही है। बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अगस्त सोना वायदा का भाव 0.44 फीसदी प्रति 10 ग्राम तक टूट गया। वहीं जुलाई वायदा चांदी की कीमतें 1.47 फीसदी प्रति किलोग्राम गिर गई। चार दिनों में सोना करीब 500 रुपए गिर गया क्योंकि कीमती धातु एक सीमित दायरे में रही। ग्लोबल मार्केट में सोना 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,827.03 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमरीकी डॉलर दो दशक के उच्च स्तर के करीब पहुंचने से गोल्ड पर दबाव बना है बाजार में बिकवाली अधिक है।
अन्य कीमती धातुओं में स्पॉट सिल्वर 1 फीसदी गिरकर 21.45 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.7 फीसदी टूटकर 930.71 डॉलर और प्लैडिनम 0.8 फीसदी लुढक़करक 1,862.40 डॉलर हो गया।
एक्सपट्र्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से सोने में दिशाहीन कारोबार हो रहा है और यह आगे भी जारी रह सकता है। ग्लोबल ग्रोथ और महंगाई की चिताओं से सोने में सीमित गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन फेड के रुख से अमरीकी डॉलर को सपोर्ट मिल सकता है और इसका असर सोने की कीमतों पर पड़ सकता है।
इस हफ्ते वॉशिंगटन डीसी में फेड चेयरपर्सन जेरोम पॉवेल की गवाही पर गोल्ड ट्रेडर्स की नजर होगी। इस महीने की शुरुआत में फेड ने ब्याज दरों में 75 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी और जुलाई में दरों में फिर से तेजी से बढ़ोतरी की उम्मीद है। उच्च ब्याज दरें और बॉन्ड यील्ड सोने को रखने की अवसर लागत को बढ़ाते हैं, जिससे कुछ भी नहीं मिलता है।

सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News