सोनाली फोगाट को मेंटली टॉर्चर करते थे लोग, पति की मौत के बाद देखा था ‘वो’ खौफनाक दौर!

145
सोनाली फोगाट को मेंटली टॉर्चर करते थे लोग, पति की मौत के बाद देखा था ‘वो’ खौफनाक दौर!


सोनाली फोगाट को मेंटली टॉर्चर करते थे लोग, पति की मौत के बाद देखा था ‘वो’ खौफनाक दौर!

‘बिग बॉस 14’ फेम सोनाली फोगाट की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। महज 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हो गई। राजनीति से ताल्लुक रखने वाली सोनाली अपने पति संजय फोगाट को 6 साल पहले ही खो चुकी थीं। फार्म हाउस में संजय की लाश मिली थी। पति की मौत के बाद सोनाली खौफनाक दौर से गुजरी थीं। उन्हें मेंटली टॉर्चर किया जाता था। कितनी मुश्किलों से वो अपनी इकलौती बेटी की परवरिश कर रही थीं, इसका खुलासा उन्होंने बिग बॉस में किया था।

सोनाली फोगाट (Sonali Phogat husband) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं। इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी। वो रील्स भी खूब बनाती थीं। उनकी शादी हिसार के रहने वाले संजय फोगाट से हुई थी। दोनों शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश थे, लेकिन सोनाली की जिंदगी में तब तूफान आ गया, जब साल 2016 में संजय की मौत हो गई। संजय की लाश उनके ही फार्महाउस में मिली थी। पति की मौत के बाद सोनाली बिखर गई थीं।

Sonali Phogat Dance : जब ‘माशाअल्लाह’ गाने पर सोनाली फोगाट ने किया था धुआंधार डांस, वायरल हो रहे ये 10 वीडियो
पति की मौत के बाद खौफनाक दौर से गुजरीं


सोनाली ने जब बिग बॉस 14 में इस बारे में बात की थी, तब वो फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। उन्होंने बताया था कि वो ऐसी फैमिली से हैं, जहां महिलाओं को बाहर जाने तक नहीं दिया जाता। पति के गुजरने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि एक अकेली महिला के लिए जिंदगी जीना कितना मुश्किल है। लोग चाहते थे कि वो घर पर बैठें। लोग गलत नजरिये से भी देखते थे। उल्टी-सीधी बातें तक करते थे।

बेटी पर जान छिड़कती थीं सोनाली

सोनाली ने ये भी बताया था कि पति की मौत के बाद वो कई महीनों तक सिर्फ रोती रहीं। किसी भी काम में उनका मन नहीं लगता था। वो जब भी फार्म हाउस जाती थीं, पति को याद कर टूट जाती थीं। लेकिन उनके सामने उनकी बेटी भी थी, जिसकी वजह से उन्होंने हिम्मत बांधी। वो उस पर जान छिड़कती थीं। यही वजह थी कि बेटी के लिए वो फिर से खड़ी हुईं और सारी मुसीबतों का सामना किया था। इस मुसीबत से बाहर निकलने में उनकी सास ने भी पूरा साथ दिया था।

Sonali Phogat Bigg Boss 14: जब सोनाली फोगाट पर ‘बिग बॉस’ में जमकर बरसे थे सलमान खान, रुबीना दिलैक थीं वजह
ट्विटर पर पुराना वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर सोनाली फोगाट के कुछ पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें एक वीडियो तब का है, जब उनकी बेटी उनसे मिलने के लिए बिग बॉस 14 में आई थी। उसे देखकर सोनाली बिलख पड़ी थीं। उन्हें अपनी बेटी की कितनी फ्रिक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो अपनी बेटी को खाने-पीने की ढेर सारी सलाह दे रही थीं। उसका हाल-चाल पूछ रही थीं। सिर्फ उसकी ही सेहत के बारे में बात कर रही थीं। जैसे हर मां अपने लाडली के लिए करती है। लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि सोनाली की बेटी को इस दर्द को झेल पाने की शक्ति दें।





Source link