सोनाली फोगाट के यूं चले जाने से टूट गए अली गोनी, रुबीना दिलैक और जैस्मीन भसीन के भी छलके आंसू h3>
सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं रहीं। उन्होंने गोवा में अंतिम सांस ली। इस खबर से हर कोई दुखी है। उनकी बेटी यशोधरा का रो-रोकर बुरा हाल है।हर कोई उनके जाने से हैरान है। दुखी है। परेशान है। क्योंकि महज 42 साल की उम्र में उनका यूं चला जाना वाकई शॉकिंग है। वहीं, उनके ‘बिग बॉस 14’ के को-कंटेस्टेंट्स भी स्तब्ध हैं। रुबीना दिलैक, जैसमीन भसीन के साथ-साथ अली गोनी, जिन पर उन्हें शो के दौरान क्रश था, उन्होंने भी ट्विटर पर इस खबर पर प्रतिक्रिया दी है।
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और सोनाली फोगाट की लड़ाई ‘बिग बॉस 14’ में खूब देखी गई थी। कई बार उसके लिए सलमान खान से टिकटॉक स्टार Sonali Phogat को डांट भी पड़ चुकी थी। लेकिन उनके निधन पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- खबर से गहरा दुख हुआ! आपकी आत्मा को शांति मिले। सोनाली फोगट!
जैस्मीन भसीन ने किया सोनाली फोगाट को याद
वहीं, ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी ट्वीट किया। उन्होंने सोनाली की फोटो के साथ लिखा- हैरान हुई!! उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति। सोनाली फोगाट। वहीं, जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में कहा- यह बहुत दुख की बात है। वह बहुत मजबूत, प्यारी और हंसमुख व्यक्ति थीं। वह हमेशा मुझे आशीर्वाद देती थीं। इतनी जल्दी उन्हें नहीं जाना चाहिए था। यह उनके जाने का समय नहीं था।’
सोनाली फोगाट के निधन पर अली गोनी की रिएक्शन
वहीं, अली गोनी (Aly Goni) ने ट्विटर पर बस एक टूटा दिल वाला इमोजी पोस्ट कर काफी कुछ कह दिया। इनकी और सोनाली की भी दोस्ती घर में काफी अच्छी थी। सोनाली तो इन्हें खूब पसंद भी करती थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने घर में कई बार किया भी था। सोनाली ने बताया था कि जब उन्होंने अली को पहली बार देखा था तो उनको कुछ-कुछ हुआ था। और उसके बाद मानो पूरी दुनिया ही बदल गई थी। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg boss 14) से बाहर आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इस बात को कबूला था कि उनके और अली के रिश्ते से परिवार में किसी को कोई दिक्कत नहीं है।
अली गोनी के लिए सोनाली फोगाट की फीलिंग्स
उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से खास बातचीत में बताया था, ‘परिवार को अली के लिए मेरी फीलिंग्स को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है। क्योंकि किसी को पसंद करने में कोई गलत बात नहीं है। मैंने अपनी बेटी से भी इस बारे में बात की थी और उसे भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर मेरे मन में किसी के लिए भावनाएं हैं तो किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे अब भी अली पसंद है और यह गेम को जीतने के लिए मेरी कोई स्ट्रैटजी नहीं थी। टीवी पर मेरे बारे में जो कुछ भी दिखाया गया वह असली था।’
रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और सोनाली फोगाट की लड़ाई ‘बिग बॉस 14’ में खूब देखी गई थी। कई बार उसके लिए सलमान खान से टिकटॉक स्टार Sonali Phogat को डांट भी पड़ चुकी थी। लेकिन उनके निधन पर एक्ट्रेस का दर्द छलका है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- खबर से गहरा दुख हुआ! आपकी आत्मा को शांति मिले। सोनाली फोगट!
जैस्मीन भसीन ने किया सोनाली फोगाट को याद
वहीं, ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी ट्वीट किया। उन्होंने सोनाली की फोटो के साथ लिखा- हैरान हुई!! उनकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति। सोनाली फोगाट। वहीं, जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने भी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत में कहा- यह बहुत दुख की बात है। वह बहुत मजबूत, प्यारी और हंसमुख व्यक्ति थीं। वह हमेशा मुझे आशीर्वाद देती थीं। इतनी जल्दी उन्हें नहीं जाना चाहिए था। यह उनके जाने का समय नहीं था।’
सोनाली फोगाट के निधन पर अली गोनी की रिएक्शन
वहीं, अली गोनी (Aly Goni) ने ट्विटर पर बस एक टूटा दिल वाला इमोजी पोस्ट कर काफी कुछ कह दिया। इनकी और सोनाली की भी दोस्ती घर में काफी अच्छी थी। सोनाली तो इन्हें खूब पसंद भी करती थीं। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने घर में कई बार किया भी था। सोनाली ने बताया था कि जब उन्होंने अली को पहली बार देखा था तो उनको कुछ-कुछ हुआ था। और उसके बाद मानो पूरी दुनिया ही बदल गई थी। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg boss 14) से बाहर आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में भी इस बात को कबूला था कि उनके और अली के रिश्ते से परिवार में किसी को कोई दिक्कत नहीं है।
अली गोनी के लिए सोनाली फोगाट की फीलिंग्स
उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से खास बातचीत में बताया था, ‘परिवार को अली के लिए मेरी फीलिंग्स को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट कर लिया है। क्योंकि किसी को पसंद करने में कोई गलत बात नहीं है। मैंने अपनी बेटी से भी इस बारे में बात की थी और उसे भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर मेरे मन में किसी के लिए भावनाएं हैं तो किसी को इससे कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मुझे अब भी अली पसंद है और यह गेम को जीतने के लिए मेरी कोई स्ट्रैटजी नहीं थी। टीवी पर मेरे बारे में जो कुछ भी दिखाया गया वह असली था।’