सैफई में यादव परिवार हुआ एकजुट: राजपाल यादव की आत्मा शांति के लिए हवन, अखिलेश, डिंपल-अपर्णा समेत सभी बड़े नेता शामिल – Etawah News

1
सैफई में यादव परिवार हुआ एकजुट:  राजपाल यादव की आत्मा शांति के लिए हवन, अखिलेश, डिंपल-अपर्णा समेत सभी बड़े नेता शामिल – Etawah News

सैफई में यादव परिवार हुआ एकजुट: राजपाल यादव की आत्मा शांति के लिए हवन, अखिलेश, डिंपल-अपर्णा समेत सभी बड़े नेता शामिल – Etawah News

बेटी और पत्नी के साथ अखिलेश यादव सैफई में शांति हवन में शामिल हुए।

इटावा के सैफई में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल यादव की आत्मा शांति के लिए आयोजित हवन में यादव परिवार के सभी प्रमुख सदस्यों ने शिरकत की। इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव, अपर्णा यादव, तेज प्रताप

.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव 18 जनवरी को ही अपने पैतृक गांव सैफई पहुंच गए थे। यह धार्मिक अनुष्ठान यादव परिवार की एकजुटता का प्रतीक बन गया, जिसमें परिवार के सभी प्रमुख सदस्यों की उपस्थिति ने राजनीतिक और पारिवारिक संबंधों में मजबूती का संदेश दिया।

यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम के रूप में सामने आया, बल्कि इसने क्षेत्रीय राजनीति में यादव परिवार की एकजुटता को भी प्रदर्शित किया। सैफई में आयोजित इस शांति हवन ने परिवार के सदस्यों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को भी उजागर किया।

शिवपाल यादव, अखिलेश यादव समेत पूरा परिवार एक साथ दिखा।

परिवार के सदस्यों ने डालीं आहुतियां सैफई गांव में आज मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राज्यपाल यादव के निधन के बाद शांति हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और वहां पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित समाजवादी पार्टी के परिवार के सदस्यों ने शांति हवन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ-साथ शांति हवन में आहुतियां दीं।

नेताजी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राज्यपाल यादव के निधन के बाद शांति हवन हुआ। इसमें अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए।

आसपास के क्षेत्र से पहुंचे लोग आपको बता दें कि कुछ दिन पहले स्वर्गीय नेताजी मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव का निधन हो गया था। राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। आज शांति हवन कार्यक्रम आयोजित हुआ। क्षेत्र और आसपास के लोग और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शांति हवन में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।

हवन में आसपास के क्षेत्र से भी लोग शामिल होने पहुंचे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News