सेक्सटॉर्शन का शिकार हो 68 वर्षीय बुजुर्ग ने गंवाए करीब 14 लाख, वीडियो कॉल पर लड़की ने की अश्लील हरकतें
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रमेश गुप्ता (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ जगतपुरी थाने के गगन विहार इलाके में रहते हैं। बीती 18 फरवरी को शाम 7 बजे उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से वॉइस कॉल आई थी। कॉल उन्होंने काट दी थी। कुछ देर बाद उसी नंबर से वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल उठा ली। आरोप है कि कॉल उठाते ही सामने एक लड़की थी, जो अश्लील हरकतें कर रही थी। यह देखकर उन्होंने कॉल काट दी। अब 20 फरवरी की सुबह उन्हें एक और अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर वॉइस कॉल आई। कॉलर ने खुद को दिनेश साइबर क्राइम पुलिस से बताया। वह बुजुर्ग को कहने लगा कि उन्होंने क्राइम किया है। मामले को मैनेज करने के लिए दिनेश ने उन्हें यू-ट्यूबर संजय से बात करने के लिए कहा। संजय ने बुजुर्ग को ब्लैकमेल करना शुरू किया। उसने उस न्यूड वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग यू-ट्यूब पर अपलोड न करने के एवज में रुपयों की मांग शुरू कर दी। आरोपियों ने पांच बार में पीड़ित से 13.70 लाख रुपये ले लिए। अब वह और रुपये मांग रहे थे। हारकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी। जिस पर शुक्रवार को जबरन वसूली, धोखाधड़ी समेत विभिन्न संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
अंजान नंबर वाले वीडियो कॉल रिसीव ही न करें: एक्सपर्ट
दिल्ली पुलिस के साइबर पुलिस स्टेशन में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह की ठगी करने वाला गैंग लोगों के डर का फायदा उठाकर ठगी करता है। जो लोग वीडियो कॉल के दौरान बहकर खुद भी अश्लील हरकतें करने लगते है, उनका डरना आम बात होती है, क्योंकि वीडियो में वह भी दिख रहे होते हैं। मगर जैसा इस केस में है कि बुजुर्ग ने लड़की को अश्लील हरकतें करता देखकर कॉल काट दी थी, तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं थी। इसके अलावा इनसे बचने का सीधा उपाय यही है कि अंजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल को रिसीव ही न करें।