सूर्या, विजय सेतुपति और प्रकाश राज की हिंदी में डब खतरनाक तमिल वेब सीरीज, कभी उठी थी बैन की मांग h3>
ओटीटी की दुनिया में अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा साउथ का भी काफी सारा डब कॉन्टेंट परोसा जा रहा है। इसकी वजह है साउथ फिल्मों की हिंदी बेल्ट में बढ़ती पॉपुलैरिटी। ओटीटी के आ जाने के बाद से तो वैसे भी हर देश का और हर भाषा का भरपूर मसाला आराम से मिल रहा है। साउथ की फिल्मों के साथ-साथ अब लोगों में साउथ की वेब सीरीज और टीवी सीरीज के लिए भी काफी क्रेज देखा जा रहा है। गूगल पर भी लोग हिंदी में डब साउथ फिल्में, हिंदी में डब तमिल और तेलुगू वेब सीरीज खूब सर्च करके देख रहे हैं।
तो फिर चलिए देर किस बात की। आज हम आपको तमिल भाषा की एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक एंथोलॉजी है। यानी इसमें आपको गुस्से लेकर प्यार और हैरानी तक, एक्टिंग के हर रस का रूप देखने को मिल जाएगा। यह ऐसा रूप है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस वेब सीरीज का नाम है ‘नवरस’, जिसे मणिनत्नम ने लिखा और प्रोड्यूस किया था। वही इसके क्रिएटर थे। Mani Ratnam इन दिनों Ponniyin Selvan Part 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
एंथोलॉजी वेब सीरीज ‘नवरस’
Navrasa एक एंथोलॉजी वेब सीरीज है, जिसमें 9 रस पिरोए गए हैं। यानी इस वेब सीरीज में 9 रस जैसे कि क्रोध, करुणा, प्रेम, डर और हंसी, शांति, साहस, घृणा और आश्चर्य जैसे रस के आधार पर 9 कहानियां दिखाई गई हैं। इसीलिए इसका नाम ‘नवरस’ है। इसमें हर कहानी को अलग डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। ‘नवरस’ की जो 9 कहानिया हैं, उनके डायरेक्टर हैं- प्रियदर्शन, वसंत, गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बाराज, सर्जुन केएम, कार्तिक नरेन, अरविंद स्वामी और रतिंद्रन आर प्रसाद।
देखिए ‘नवरस’ का ट्रेलर:
‘नवरस’ की 9 कहानियां और कास्ट
इस वेब सीरीज में प्रकाश राज, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, रेवती, सूर्या और अरविंद स्वामी जैसे कलाकार हैं। हर कहानी में गजब का रोमांस और थ्रिल है, जोकि आपको अपनी सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देगा। पहली कहानी में विजय सेतुपति, साई तमनकर, प्रकाश राज और रेवती हैं। इसका नाम एधिरी है, जिसमें करुणा रस है। वहीं ‘प्रोजेक्ट अग्नि’ कहानी में अरविंद स्वामी, प्रसन्ना और पूर्णा जैसे किरदार हैं। इस कहानी में आश्चर्य रस है। इसी तरह ‘नवरस’ वेब सीरीज में 9 एपिसोड और 9 कहानिया हैं, जिनका रोमांच आपके होश उड़ा देगा।
कहां देखें ‘नवरस’? क्यों उठी थी बैन की मांग?
‘नवरस’ को 6 अगस्त 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसे हिंदी में भी डब किया गया था और अभी भी इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। ‘नवरस’ वेब सीरीज की एक कहानी पर तो काफी बवाल मच गया था और नेटफ्लिक्स को बैन किए जाने की मांग उठने लगी थी। दरअसल इस सीरीज की एक कहानी का पोस्टर एक अखबार में छपा था। इस पोस्टर में जो कॉन्टेंट नजर आया, उससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो गईं। तब मांग की जाने लगी थी कि इस वेब सीरीज को बैन किया जाए और मेकर्स मुस्लिम समुदाय से माफी मांगें।
तो फिर चलिए देर किस बात की। आज हम आपको तमिल भाषा की एक ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एक एंथोलॉजी है। यानी इसमें आपको गुस्से लेकर प्यार और हैरानी तक, एक्टिंग के हर रस का रूप देखने को मिल जाएगा। यह ऐसा रूप है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा। इस वेब सीरीज का नाम है ‘नवरस’, जिसे मणिनत्नम ने लिखा और प्रोड्यूस किया था। वही इसके क्रिएटर थे। Mani Ratnam इन दिनों Ponniyin Selvan Part 2 को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, विक्रम, कार्ति और तृषा कृष्णन जैसे स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
एंथोलॉजी वेब सीरीज ‘नवरस’
Navrasa एक एंथोलॉजी वेब सीरीज है, जिसमें 9 रस पिरोए गए हैं। यानी इस वेब सीरीज में 9 रस जैसे कि क्रोध, करुणा, प्रेम, डर और हंसी, शांति, साहस, घृणा और आश्चर्य जैसे रस के आधार पर 9 कहानियां दिखाई गई हैं। इसीलिए इसका नाम ‘नवरस’ है। इसमें हर कहानी को अलग डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया है। ‘नवरस’ की जो 9 कहानिया हैं, उनके डायरेक्टर हैं- प्रियदर्शन, वसंत, गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बाराज, सर्जुन केएम, कार्तिक नरेन, अरविंद स्वामी और रतिंद्रन आर प्रसाद।
देखिए ‘नवरस’ का ट्रेलर:
‘नवरस’ की 9 कहानियां और कास्ट
इस वेब सीरीज में प्रकाश राज, सिद्धार्थ, विजय सेतुपति, रेवती, सूर्या और अरविंद स्वामी जैसे कलाकार हैं। हर कहानी में गजब का रोमांस और थ्रिल है, जोकि आपको अपनी सीट से चिपके रहने पर मजबूर कर देगा। पहली कहानी में विजय सेतुपति, साई तमनकर, प्रकाश राज और रेवती हैं। इसका नाम एधिरी है, जिसमें करुणा रस है। वहीं ‘प्रोजेक्ट अग्नि’ कहानी में अरविंद स्वामी, प्रसन्ना और पूर्णा जैसे किरदार हैं। इस कहानी में आश्चर्य रस है। इसी तरह ‘नवरस’ वेब सीरीज में 9 एपिसोड और 9 कहानिया हैं, जिनका रोमांच आपके होश उड़ा देगा।
कहां देखें ‘नवरस’? क्यों उठी थी बैन की मांग?
‘नवरस’ को 6 अगस्त 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसे हिंदी में भी डब किया गया था और अभी भी इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। ‘नवरस’ वेब सीरीज की एक कहानी पर तो काफी बवाल मच गया था और नेटफ्लिक्स को बैन किए जाने की मांग उठने लगी थी। दरअसल इस सीरीज की एक कहानी का पोस्टर एक अखबार में छपा था। इस पोस्टर में जो कॉन्टेंट नजर आया, उससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हो गईं। तब मांग की जाने लगी थी कि इस वेब सीरीज को बैन किया जाए और मेकर्स मुस्लिम समुदाय से माफी मांगें।