सूबे में आज से 15 फरवरी तक होगी बारिश

9
सूबे में आज से 15 फरवरी तक होगी बारिश

सूबे में आज से 15 फरवरी तक होगी बारिश


ऐप पर पढ़ें

बिहार में मंगलवार से 15 फरवरी तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। इस दौरान राजधानी सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर शहरों में वर्षा के आसार हैं। वहीं 13 और 14 फरवरी को दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया जिले के कुछ स्थानों में मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बारिश, ओलावृष्टि, मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका को देखते हुए किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। मंगलवार को प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने को लेकर ऑरेंज और उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक-दो स्थानों में मेघगर्जन व वज्रपात के साथ बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

15 से 20 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना : मौसम विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राज्य में पूरवा एवं पछुआ के मिश्रण होने एवं आद्रता में वृद्धि होने के कारण दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों में 15 से 50 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। इस कारण किसानों को खुले स्थान में रखे हुए खरीफ फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था करने को कहा है। ताकि पानी व नमी से फसल का बचाव हो सके।

आज राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट : मंगलवार को पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में ओलावृष्टि के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, वहीं पश्चिम चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बांका, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में वज्रपात के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अधिकतम तापमान में हुई वृद्धि : मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर शहरों के अधिकतम और 20 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 7 डिग्री सेल्सियस के साथ पुपरी व पूसा रहा। वही लगातार तीसरे दिन प्रदेश का सबसे गर्म जिला 29.7 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 0.7 और न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। पटना का अधिकतम तापमान 27.5 और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News