सूडान में कोई फंसा हो तो इस Helpline Number पर मिलेगी मदद, Operation Kaveri के जरिए घर तक ऐसे पहुंचाएंगे

23
सूडान में कोई फंसा हो तो इस Helpline Number पर मिलेगी मदद, Operation Kaveri के जरिए घर तक ऐसे पहुंचाएंगे

सूडान में कोई फंसा हो तो इस Helpline Number पर मिलेगी मदद, Operation Kaveri के जरिए घर तक ऐसे पहुंचाएंगे

Sudan India Latest Update: सूडान में हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे है। भारत सरकार अपने देश के नागरिकों को वापस सुरक्षित ला रही है। इसके लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है। वहीं प्रदेश की योगी सरकार ने आने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8920808414 जारी किया है।

 

सुडान से भारत आने वाले यात्रियों के लिए हेल्पलाइन
गाजियाबाद: अफ्रीकी देश सूडान में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन कावेरी शुरू किया है। दिल्ली और एनसीआर के भी कई लोग सूडान में फंसे हो सकते हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक हेल्प डेस्क का गठन किया है। हेल्प डेस्क का नंबर 8920808414 जारी किया गया है। यह नंबर उत्तर प्रदेश राज्य के सहायक समीक्षा अधिकारी नीरज सिंह का है। इनके अलावा प्रोटोकोल अधिकारी आशीष कुमार के भी मोबाइल नंबर 9313434088 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है।प्रदेश सरकार ने यूपी के सूडान में फंसे लोगों के प्रोटोकोल के लिए दो जिलो के अफसरों की जिम्मेदारी तय की है। ऑपरेशन कावेरी के तहत आने वाले लोग दिल्ली में फ्लाइट से आते हैं तो उनको घरों तक पहुंचाने के प्रबंध करने की जिम्मेदारी गौतमबुद्धनगर प्रशासन के अधिकारियों की तय की गई है। गाजियाबाद हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर यूपी के किसी जिले का कोई आएगा तो उन्हें घर पहुंचाने का प्रबंध गाजियाबाद जिला प्रशासन करेगा। एडीएम सिटी गंभीर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एडीएम सिटी ने बताया कि यूपी सरकार की ओर से इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

सूडान से आने वालों के लिए बनी टीमें

सूडान से आए लोगों को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन से उनके घर तक पहुंचाने के लिए डीएम आरके सिंह ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके लिए चार टीमें बनाई गई हैं। इनमें उपायुक्त वाणिज्य कर यादवेन्द्र अजय-9760121770 , जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्रीनाथ पासवान-7017781545, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह-9454465653 और जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी-9838793506 की ड्यूटी लगाई गई है। डीएम ने बताया कि यह सभी अधिकारी एडीएम सिटी के निर्देशन में कार्य करेंगे। इनकी सब की जिम्मेदारी होगी कि सूडान से आए लोगों को हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर रिसीव कर उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का बंदोबस्त करें।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News