सुसाइड के प्रयास के पोस्ट का DGP ने लिया संज्ञान: युवक के घर पहुंची आजमगढ़ पुलिस, सल्फास की डिब्बी के साथ पोस्ट किया था आज की रात आखिरी – Azamgarh News h3>
आजमगढ़ में सुसाइड के प्रयास के पोस्ट का DGP प्रशांत कुमार ने लिया संज्ञान, आजमगढ़ पुलिस को दिए निर्देश।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार की सक्रियता से आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र में होने वाले एक सुसाइड को रोक लिया गया। जिले के मेहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक चूड़ी कारीगर द्वारा सल्फास की डिब्बी की फोटो के साथ आज की रात आखिरी है।
.
यह टेक्स्ट लिखकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट के संबंध में 22 अप्रैल की रात्रि 9:57 मिनट पर मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस हेडक्वार्टर स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल के जरिए एक अलर्ट प्राप्त हुआ। इस अलर्ट का संज्ञान लेते हुए मामले के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इसके बाद उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने इस अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया। मेटा कंपनी द्वारा भेजे गए अलर्ट का संज्ञान लेकर मुख्यालय की सोशल मीडिया सेन्टर द्वारा प्राप्त अलर्ट में उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर तत्काल युवक की लोकेशन की जानकारी करके जनपद आजमगढ़ को लगभग 10 मिनट के अन्दर प्रकरण से अवगत कराया गया।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना एवं लोकेशन पर थाना मेहनगर के सब इंस्पेक्टर द्वारा 15 मिनट के अन्तराल में युवक के घर जाकर परिजनों की उपस्थिति में उससे जानकारी की गई। जिस पर उक्त युवक द्वारा बताया गया कि सलफास की डिब्बी की फोटो एवं “आज की रात आखिरी है लिखकर उसने इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपलोड किया था।
प्रेम प्रसंग के कारण उठाया था यह कदम
सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट के बाद युवक ने नीद की गोलिया इसलिए खा ली है। क्योकि जिस लड़की से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
उस लड़की ने बात करने से मना कर दिया था। जिस कारण लड़के द्वारा अवसाद में आकर यह कदम उठाया गया था। पुलिस द्वारा मौके पर परिजनों के सहयोग से युवक को उल्टी कराकर घरेलू प्राथमिक उपचार करने के उपरान्त काउंसलिंग की गयी। जिस पर युवक द्वारा भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने का आश्वासन दिया गया।
871 व्यक्तियों की बचाई जा चुकी है जान
इस बारे में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं मेटा कम्पनी के मध्य 2022 से प्रचलित व्यवस्था के अंतर्गत यदि कोई भी व्यक्ति फेसबुक अथवा इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से सम्बंधित पोस्ट करता है। तो ऐसी पोस्ट के सम्बंध में मेटा कम्पनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल एवं फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित किया जाता है। अभी तक 01-01-2023 से 20-04-2025 के मध्य आत्महत्या संबंधी पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट का संज्ञान लेकर कुल 871 व्यक्तियों के प्राणों की रक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा चुकी है।