सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की पहली भावी महिला CM, पार्टी दफ्तर के बाहर होर्डिंग, क्या NCP में बढ़ रही है गुटबाजी?
इस बैनर पर सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र की पहली भावी महिला मुख्यमंत्री बनाया गया है। खास बात यह है कि कुछ कार्यकर्ताओं ने मुंबई में एनसीपी कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगाया था। हालांकि, अब खबर है कि पुलिस ने फौरन इस पोस्टर को हटा दिया। दो दिन पहले मुंबई में एनसीपी के दफ्तर के बाहर अजित पवार का बैनर लगा था। जिसमें ‘महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री… एक ही दादा एक ही वादा, अजित दादा… लिखा गया था। उससे पहले जयंत पाटील के जन्मदिन के बैनर ने भी उन्हें महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के रूप में उल्लेख किया था।
अजित पवार बोले गंभीरता से मत लो
जयंत पाटील के बाद अपने नाम का होर्डिंग लगाए जाने पर अजित पवार ने इसे गंभीरता से न लेने को कहा है। उनका कहना है कि कार्यकर्ता अति उत्साह में ऐसा करते हैं। इससे उन्हें समाधान मिलता है, लेकिन एनसीपी में नेताओं के बीच कोई स्पर्धा नहीं है। क्योंकि नेता जानते हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए कम से कम 145 विधायकों का समर्थन चाहिए होता है। जब हमारे 145 विधायक होंगे, तभी मुख्यमंत्री कौन होगा यह तय होगा। तब तक इन बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।
वहीं एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील ने कहा कि महाविकास आघाडी आगामी विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेगी। मुझे विश्वास है कि महाविकास आघाडी सरकार चुनाव के बाद सत्ता में आएगी। लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा? यह अंकों के आधार पर होगा। साथ ही, अगर एनसीपी को संख्याबल के हिसाब से मुख्यमंत्री का पद मिलता है, तो शरद पवार तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा। उनका शब्द हमारे लिए अंतिम होगा।