सुपौल से दुल्हन लेकर इंदौर लौट रहे 6 की मौत: बारात पहुंची तो लड़की के पिता की अटैक से मौत, दूसरी लड़की से हुई शादी – Bihar News

353
सुपौल से दुल्हन लेकर इंदौर लौट रहे 6 की मौत:  बारात पहुंची तो लड़की के पिता की अटैक से मौत, दूसरी लड़की से हुई शादी – Bihar News

सुपौल से दुल्हन लेकर इंदौर लौट रहे 6 की मौत: बारात पहुंची तो लड़की के पिता की अटैक से मौत, दूसरी लड़की से हुई शादी – Bihar News

बिहार के सुपौल से दुल्हन लेकर इंदौर लौट रहे परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मध्यप्रदेश के रायसेन में भोपाल-जबलपुर रोड पर ये हादसा हुआ। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है।

.

टेम्पो ट्रैक्स (तूफान गाड़ी) पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे।

एसपी पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक, हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

बाड़ी SDPO अदिति सक्सेना ने बताया, ‘गाड़ी जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। परिवार शादी करवा कर बिहार के सुपौल जिले से लौट रहा था।’

सड़क हादसे में 2 साल की चीनू और उसकी मां सरिता (25) की भी मौत हो गई।

पहली लड़की के परिवार में मौत के बाद रिश्ता कैंसिल हुआ दूसरे लड़की से शादी हुई

इंदौर का चोपड़ा परिवार पटना में अपने बेटे दीपक की शादी करने गया था। जिस घर में बारात पहुंची, वहां शादी से पहले दुल्हन के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

गम में डूबे परिवार ने रिश्ते से इनकार कर दिया। इसके बाद उसी समाज की एक अन्य लड़की संगीता कुमारी से शादी कर परिवार इंदौर लौटने को निकला, लेकिन रायसेन में उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

3 तस्वीरें देखिए-

सड़क हादसे के बाद गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टेम्पो ट्रैक्स में पीछे की सीट पर दूल्हे का सेहरा भी रखा है।

हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हुई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया।

घायलों में दूल्हा- दुल्हन भी शामिल

घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है। दोनों परिवार बिहार के सुपौल जिले से शादी कर लौट रहे थे। दीपक इंदौर के चंदन नगर का रहने वाला है।

घायल दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के जीजा को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर यहां से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन भी इंदौर से हमीदिया अस्पताल रवाना हुए हैं। ड्राइवर भी इंदौर का निवासी है जबकि दूल्हे के अन्य परिजन राजस्थान के रहने वाले हैं।

रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा, ‘घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। शासन की तरफ से जो मदद मिलेगी, घायलों को दी जाएगी।

ढाबा मालिक अमरीक सबसे पहले पहुंचे

जिस जगह हादसा हुआ, वहां से कुछ दूरी पर ढाबा चलाने वाले अमरीक सिंह बबल सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया, ‘गाड़ी पुलिया से नीचे पड़ी थी। उसके नीचे लोग दबे थे। मैंने वहां पहुंचकर घायलों को निकालना शुरू किया। मंजर देखकर मेरे हाथ-पैर कांप गए। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने के बाद पुलिस को सूचना दी।’

—————————————-

ये खबर भी पढ़ें

100KM/H की रफ्तार से पेड़ से टकराई कार,3 की मौत:कार के बाहर पड़ी थी 2 लाश, एक नीचे; मरनेवाले तीनों युवक दूल्हे के दोस्त

जमुई में शनिवार को सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। सभी लोग बारात से घर लौट रहे थे। हादसे के वक्त गाड़ी 100KM/H की रफ्तार में थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद कार का शीशा तोड़ते हुए सभी लोग बाहर फेंका गए। दो लाश गाड़ी के बाहर मिली, एक नीचे। जबकि घायल युवक के सिर में गहरी चोट लगी है, उसकी हालत गंभीर है। पूरी खबर पढ़ें…

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News