सुपरबोल्ड लोलिता भाभी ने कसी कमर, ‘गंगूबाई’ बन आलिया भट्ट को दी कड़ी टक्कर!

273
सुपरबोल्ड लोलिता भाभी ने कसी कमर, ‘गंगूबाई’ बन आलिया भट्ट को दी कड़ी टक्कर!


सुपरबोल्ड लोलिता भाभी ने कसी कमर, ‘गंगूबाई’ बन आलिया भट्ट को दी कड़ी टक्कर!

नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की नई फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) को लेकर जबरदस्त बज है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से आलिया का लुक और उनके डायलॉग्स वाले वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से सेलेब्स और फैंस आलिया के डायलॉग्स पर वीडियो बना रहे हैं. अब सुपरबोल्ड लोलिता भाभी यानी आभा पॉल (Aabha Paul) ने भी अपनी कमर कस ली है और गंगूबाई बनकर आलिया को जमकर टक्कर दी है. 

लोलिता भाभी ने आलिया को दी टक्कर 

वीडियो में देखा जा सकता है आभा पॉल (Aabha Paul) ने हूबहू आलिया भट्ट के लुक को कॉपी किया है. उन्होंने आलिया की तरह माथे पर लाल बड़ी बिंदी लगाई और व्हाइट साड़ी में गजब कहर ढा रही हैं. आभा पॉल बेहतरीन तरीके से फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के डायलॉग्स पर लिपसिंक करती हुई दिख रही हैं. ये वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और कमेंट सेक्शन में उनकी खूब तारीफ हो रही है.

फैंस को पसंद आया आभा का अंदाज

आभा पॉल (Aabha Paul) ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, तेरी कुर्सी तो गई. उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, बहुत सेक्सी और हॉट लग रही हो. दूसरे फैन ने लिखा, भौकाली जलवा. किसी ने उन्हें शेरनी कहा तो किसी ने हॉटी. इस तरह फैंस उनके वीडियो पर अपने रिएक्शंस दे रहे हैं. 

बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन हैं आभा पॉल

आभा पॉल (Aabha Paul) बोल्ड वेब सीरीज की क्वीन मानी जाती हैं. उन्होंने कई वेब सीरीज में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं. उनकी वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ (Lolita PG House) काफी चर्चा में रही. इस सीरीज में उन्होंने लोलिता भाभी का किरदार निभाया था और एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स देकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा आभा पॉल ‘नमकीन 2’ (Namkeen 2), ‘गंदी बात’ (Gandi Baat), ‘मस्तराम’ (Mastram) और ‘हाय तौबा (Hai Taubba) ‘ जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं.

इस दिन रिलीज होगी आलिया की फिल्म

गौरतलब है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ के चैप्टर पर आधारित है जिसमें कमाठीपुरा की माफिया गंगूबाई कोठेवाली के बारे में बताया गया है.

यह भी पढ़ें- अरबाज खान की गर्लफ्रेंड पर चढ़ा ‘कच्चा बादाम’ फीवर, बेहद छोटी स्कर्ट पहन जमकर लगाए ठुमके; देखें VIDEO

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करेंNews4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link