सुनील शेट्टी को कहा ‘गुटखा किंग’ तो भड़के ऐक्टर ने ट्विटर पर लगा दी क्लास, यूजर को मांगनी पड़ी माफी h3>
कुछ दिनों पहले ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) तंबाकू का विज्ञापन (Tabacco Advertisement) करने के लिए खूब ट्रोल हुए थे। लोगों ने अक्षय कुमार को इतनी खरी-खोटी सुनाई थी कि उन्हें सोशल मीडिया पर माफी मांगनी पड़ी और एड से भी हाथ पीछे खींचना पड़ा था। ये मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है। ट्विटर पर अभी भी इसकी चर्चा हो रही है। एक यूजर ने हाल ही में सड़क के किनारे लगे एक बड़े से होर्डिंग की फोटो ट्वीट की और उसमें इन तीनों स्टार्स को टैग करते हुए उन पर निशाना साधा, लेकिन इस यूजर से एक गलती हो गई! उसने अजय देवगन की बजाय सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) को टैग कर दिया, जिसके बाद ऐक्टर चुप नहीं बैठे और उस शख्स को करारा जवाब दिया, जिसके बाद उस यूजर को ‘अन्ना’ से माफी मांगनी पड़ी।
क्या है माजरा?
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने उस होर्डिंग की फोटो ट्वीट की, जिसमें गुटखा एड में अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान की फोटो छपी है। इसे शेयर करते हुए उसने लिखा, ‘इतने एड देख लिए इस हाइवे पर कि अब गुटखा खाने का मन कर रहा है। उसने गलती से सुनील शेट्टी को भी ट्वीट में टैग कर दिया और आगे लिखा, ‘हैलो #GutkaKingsofIndia शाहरुख, अक्षय और सुनील, आपके बच्चों को गलत तरीके से राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए आप पर शर्म आनी चाहिए। भारत को कैंसर वाले देश की ओर मत ले जाओ मूर्खों।’
सुनील शेट्टी ने दिया जवाब
सुनील शेट्टी ने ट्विटर यूजर को दिया करारा जवाब
इस ट्वीट को देखने के बाद सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर ही उस यूजर को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।
यूजर ने मांगी माफी
सुनील शेट्टी के जवाब के बाद उस यूजर ने अपने ट्वीट में अजय देवगन की बजाय उन्हें टैग करने के लिए माफी मांगी और ये भी बताया कि वो उनका फैन है। उसने लिखा, ‘हैलो सुनील शेट्टी। सॉरी वो मिसटैग हो गया था और मेरा इरादा आपको हर्ट करने का नहीं था। ढेर सारा प्यार। वो अजय देवगन होना चाहिए था। चूंकि मैं आपका फैन हूं, इसलिए टैग लिस्ट में आपका नाम सबसे ऊपर है।’ ऐक्टर ने यूजर को माफ करते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।
फैंस ने की तारीफ
वहीं, दूसरी तरफ फैंस ने रिस्पॉन्स करने और तंबाकू का विज्ञापन नहीं करने के लिए सुनील शेट्टी की सराहना की। एक फैन ने ट्वीट किया, ‘ये आम और श्याम में कंफ्यूज हो गया और बाबू भैया वाला काम कर गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसीलिए आपको एक सुपर्ब ह्यूमन बीइंग माना जाता है। फैन गलती से मिस्टेक करे, फिर भी रिप्लाई देते हो।’
बेटी की शादी
सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी लाडली अथिया शेट्टी की शादी को लेकर भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि अथिया इसी साल दिसंबर महीने में बॉयफ्रेंड व क्रिकेटर केएल राहुल संग सात फेरे लेंगी। हालांकि, खुद अथिया, उनकी करीबी दोस्त और भाई अहान शेट्टी कह चुके हैं कि ये सब सिर्फ अफवाह है।
लिव-इन में रहेगा कपल!
कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि शादी से पहले अथिया और केएल राहुल लिव-इन में रहने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बांद्रा में अपार्टमेंट भी खरीद लिया है। हालांकि, अथिया ने बताया कि उन्होंने नया घर तो लिया है, लेकिन वो वहां पर किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपनी फैमिली के साथ रहेंगी।
IPL मैच
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी को आखिरी बार तेलुगू मूवी ‘घानी’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल आई ‘मुंबई सागा’ में गेस्ट अपीयरेंस भी दी थी। इन दिनों वो बेटी अथिया के साथ स्टेडियम में IPL मैच देखते नजर आते हैं। केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कैप्टन हैं।
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने उस होर्डिंग की फोटो ट्वीट की, जिसमें गुटखा एड में अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान की फोटो छपी है। इसे शेयर करते हुए उसने लिखा, ‘इतने एड देख लिए इस हाइवे पर कि अब गुटखा खाने का मन कर रहा है। उसने गलती से सुनील शेट्टी को भी ट्वीट में टैग कर दिया और आगे लिखा, ‘हैलो #GutkaKingsofIndia शाहरुख, अक्षय और सुनील, आपके बच्चों को गलत तरीके से राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए आप पर शर्म आनी चाहिए। भारत को कैंसर वाले देश की ओर मत ले जाओ मूर्खों।’
सुनील शेट्टी ने दिया जवाब
सुनील शेट्टी ने ट्विटर यूजर को दिया करारा जवाब
इस ट्वीट को देखने के बाद सुनील शेट्टी ने ट्विटर पर ही उस यूजर को करारा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘भाई तू अपना चश्मा एडजस्ट कर ले या बदल दे।’ इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।
यूजर ने मांगी माफी
सुनील शेट्टी के जवाब के बाद उस यूजर ने अपने ट्वीट में अजय देवगन की बजाय उन्हें टैग करने के लिए माफी मांगी और ये भी बताया कि वो उनका फैन है। उसने लिखा, ‘हैलो सुनील शेट्टी। सॉरी वो मिसटैग हो गया था और मेरा इरादा आपको हर्ट करने का नहीं था। ढेर सारा प्यार। वो अजय देवगन होना चाहिए था। चूंकि मैं आपका फैन हूं, इसलिए टैग लिस्ट में आपका नाम सबसे ऊपर है।’ ऐक्टर ने यूजर को माफ करते हुए हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया।
फैंस ने की तारीफ
वहीं, दूसरी तरफ फैंस ने रिस्पॉन्स करने और तंबाकू का विज्ञापन नहीं करने के लिए सुनील शेट्टी की सराहना की। एक फैन ने ट्वीट किया, ‘ये आम और श्याम में कंफ्यूज हो गया और बाबू भैया वाला काम कर गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘इसीलिए आपको एक सुपर्ब ह्यूमन बीइंग माना जाता है। फैन गलती से मिस्टेक करे, फिर भी रिप्लाई देते हो।’
बेटी की शादी
सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी लाडली अथिया शेट्टी की शादी को लेकर भी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि अथिया इसी साल दिसंबर महीने में बॉयफ्रेंड व क्रिकेटर केएल राहुल संग सात फेरे लेंगी। हालांकि, खुद अथिया, उनकी करीबी दोस्त और भाई अहान शेट्टी कह चुके हैं कि ये सब सिर्फ अफवाह है।
लिव-इन में रहेगा कपल!
कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि शादी से पहले अथिया और केएल राहुल लिव-इन में रहने जा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने बांद्रा में अपार्टमेंट भी खरीद लिया है। हालांकि, अथिया ने बताया कि उन्होंने नया घर तो लिया है, लेकिन वो वहां पर किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपनी फैमिली के साथ रहेंगी।
IPL मैच
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुनील शेट्टी को आखिरी बार तेलुगू मूवी ‘घानी’ में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल आई ‘मुंबई सागा’ में गेस्ट अपीयरेंस भी दी थी। इन दिनों वो बेटी अथिया के साथ स्टेडियम में IPL मैच देखते नजर आते हैं। केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कैप्टन हैं।