सुनील शेट्टी के इस प्रैंक के कारण करिश्मा कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू, लगा था शॉक

531
सुनील शेट्टी के इस प्रैंक के कारण करिश्मा कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू, लगा था शॉक


सुनील शेट्टी के इस प्रैंक के कारण करिश्मा कपूर की आंखों में आ गए थे आंसू, लगा था शॉक

90 के दशक में बॉलिवुड में तहलका मचाने वालीं ऐक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) ने अपने करियर में गोविंदा (Govinda) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सलमान खान (Salman Khan), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया। करिश्मा को आज भी याद है कि किस तरह सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और आमिर खान ने प्रैंक कर-करके सेट पर उनकी नाक में दम कर दिया था।

करिश्मा कपूर ने इन ऐक्टर्स द्वारा किए गए प्रैंक्स के किस्से ‘इंडियन आइडल 12’ में सुनाए। करिश्मा कपूर इस वीकेंड सिंगिग रियलिटी शो में गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगी। इसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। जहां कंटेस्टेंट्स ने करिश्मा कपूर के हिट गाने गाए और उनके साथ परफॉर्म किया, वहीं करिश्मा कपूर ने भी अपने करियर से जुड़े मजेदार किस्से सुनाए।

फोटो: Twitter@SunielShetty_FC



जब डर के मारे लगभग रोने लगीं करिश्मा कपूर

उन्होंने बताया कि सुनील शेट्टी सबसे बड़े प्रैंकस्टर थे और वह उन्हें चिढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। आईएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा कपूर ने बताया कि एक बार एक ऐक्शन सीन के शूट के दौरान उन्होंने देखा कि दो लोग हाथों में खंजर लिए एक-दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे और फिर देखते ही देखते उन्होंने लड़ना शुरू कर दिया। उन्हें देख करिश्मा कपूर डर गईं। तब करिश्मा ने डर के मारे सेट पर पुलिस को बुलाने के लिए कहा ताकि लड़ाई को रोका जा सके। उस घटना को देख करिश्मा लगभग रो ही पड़ी थीं कि तब सुनील शेट्टी ने बताया कि वह तो बस एक मजाक था जो उनके साथ किया गया था।

फोटो: Twitter@SunielShetty_FC

फोटो: Twitter@SunielShetty_FC

सुनील शेट्टी के इस प्रैंक से करिश्मा को लगा था शॉक
यह सुनकर करिश्मा कपूर हैरान रह गई थीं। करिश्मा ने सुनील शेट्टी के प्रैंक का एक और किस्सा बताया। उन्होंने कहा, ‘हम चैन्ने में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और मैंने देखा कि थोड़ी दूरी पर एक आदमी धोती पहने हुए बैठा था। उसके आसपास काफी लोग थे तो मैंने सोचा कि साउथ से कोई बड़ा आर्टिस्ट होगा, जिसे मैं नहीं जानती होऊंगी। बाद में अन्ना (सुनील शेट्टी) ने मुझे उससे मिलने के लिए कहा। हमने साथ में फोटो खिंचवाईं और करीब 20 मिनट तक बात की। फिर बाद में शॉट से पहले मैंने देखा कि जो आदमी धोती पहने हुए बैठा था वो मेरे चेहरे पर पफ लगा रहा था। मैं तुरंत सुनील शेट्टी के पास गई और उस आदमी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने मेरे साथ प्रैंक किया था और वो उनका मैकअप आर्टिस्ट था।’ यह जानकर करिश्मा कपूर शॉक्ड रह गई थीं।

इन फिल्मों में थी करिश्मा और सुनील शेट्टी की जोड़ी

बता दें कि करिश्मा कपूर ने सुनील शेट्टी के साथ ‘रक्षक’, ‘कृष्णा’, ‘सपूत’ और ‘बाज: बर्ड इन डेंजर’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। करिश्मा ने साल 2006 तक फिल्मों में काम किया और फिर कुछ सालों के लिए ऐक्टिंग से ब्रेक ले लिया। इसके बाद करिश्मा कपूर ने 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ से फिल्मों में वापसी की। वह फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद करिश्मा ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘जीरो’ में नजर आईं और तब से वह फिल्मों से दूर हैं।



Source link