सीरियल किलर की क्रूरता, डॉक्टर बोले-पहली बार ऐसे केस देखे: एक दोस्त का आधा सिर जला, 3 हथियारों से मर्डर, पोस्टमार्टम के लिए टुकड़ों में पहुंची लाश – Bhilwara News

32
सीरियल किलर की क्रूरता, डॉक्टर बोले-पहली बार ऐसे केस देखे:  एक दोस्त का आधा सिर जला, 3 हथियारों से मर्डर, पोस्टमार्टम के लिए टुकड़ों में पहुंची लाश – Bhilwara News

सीरियल किलर की क्रूरता, डॉक्टर बोले-पहली बार ऐसे केस देखे: एक दोस्त का आधा सिर जला, 3 हथियारों से मर्डर, पोस्टमार्टम के लिए टुकड़ों में पहुंची लाश – Bhilwara News

भीलवाड़ा के सीरियल किलर को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अपने दोस्तों की हत्या करने के बाद दीपक अपनी बड़ी बहन के पास गया था। वहां उसने खाना खाया।

.

उसकी तबीयत ठीक नहीं लगने पर बहन ने उससे पूछा कि थोड़ी देर यही सो जा तो आरोपी दीपक भड़क गया था। उसने बहन का हाथ झटक दिया था और भांजे को धक्का देकर वहां से निकल गया था।

इधर, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के अनुसार, हत्या में पूरी तलने की झारी और डेगची से गार्ड में सिर में 12 से ज्यादा वार किए गए हैं।

वहीं, उसके एक दोस्त मोनू का आधा सिर डैमेज था। तीसरे दोस्त संदीप का आधा सिर जला हुआ था। हॉस्पिटल में लाशें टुकड़ों में लाई गईं। पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. ने कहा कि उनके 15 साल के करियर में उन्होंने ऐसा मामला पहली बार देखा है।

इधर, पुलिस ने सीरियल किलर को 2 दिन की रिमांड पर लिया है। इसमें पुलिस अब उससे तीन हत्याओं का सच उगलवाने की कोशिश में जुटी है।

भीलवाड़ा का अयप्पा मंदिर, जहां 22 अप्रैल की रात 55 साल के गार्ड की हत्या कर दी गई थी।

दैनिक NEWS4SOCIALमें पढ़िए, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने तीन हत्याओं के बारे में क्या बताया

पहले जान लीजिए मामले की ब्रीफ डिटेल

22 अप्रेल की रात 2 बजे भीलवाड़ा के अयप्पा मंदिर में गार्ड की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। गार्ड को लात-घूंसों, पूरी तलने वालों झारी, डेगची और चाकू से निर्मम हत्या कर दी गई थी।

जांच चल ही रही थी कि इसी बीच 24 अप्रैल को पुलिस आरोपी दीपक के घर पहुंची थी। घर खोलते ही 2 लाशें और मिली। जो दीपक के दोस्त संदीप और मोनू की थी। दोनों के सिर फोड़कर उनकी हत्या की गई थी। इसके बाद उन्हें जलाने का प्रयास किया गया था।

अब पढ़िए पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉ. ने क्या बताया

ऐसी हत्या 15 साल के करियर में पहली बार देखी: डॉ. अनुपम बंसल ने बताया- हमें 24 घंटे में 2 पोस्टमॉर्टम करने पड़े। ऐसा केस मैंने 15 साल के करियर में पहली बार देखा है। इससे पहले हत्या, रेप, बच्चों के साथ गलत काम और मर्डर जैसे पोस्टमॉर्टम किए थे। लेकिन, ये सबसे अलग था। हत्याएं ऐसे की गई थी जैसे मानो किलर के मन में मरने वाले लोगों के प्रति नफरत भरी हो।

तस्वीर, 24 अप्रैल की है। आरोपी दीपक के घर जब पुलिस पहुंची तो पूरा घर खून से सना था और दो लाशें पड़ी हुई थीं।

शराब पीकर खुद को हत्या के लिए तैयार करते हैं: डॉ. अनुपम बंसल ने बताया- अमूमन हत्या से पहले सीरियल किलर शराब जरूर पीते हैं। नशा एक ऐसा एलिमेंट है जो आदमी की समझ खत्म कर देता है। इसके 2 कारण है- पहले ये कि उसे ये मालूम नहीं चल पता कि वो जो करने जा रहा है वह कितना वीभत्स कर रहा है। दूसरा यह कि आरोपी हत्या के समय ज्यादा आक्रामक हो सके, ब्रूटल तरीके से क्राइम को अंजाम दे सके। इस केस में ऐसा ही है।

डॉ. बंसल बताते हैं-

मेरे पास अब तक आए केस में मर्डरर किसी को जला देते हैं, मारने के बाद लटका देते हैं। लेकिन, दीपक का केस इससे 1 कदम आगे है। आरोपी अपने दोनों दोस्तों और गार्ड को मारने के बाद भी उनपर कई मिनटों तक वार करता रहा था। दीपक की साइकोलॉजी हत्या के वक्त बिलकुल विकृत रही होगी।

QuoteImage

गार्ड की हत्या में 3 हथियार यूज लिए

डॉ. ने बताया- एक ही दिन में तीन बॉडी का पोस्टमार्टम किया। दीपक ने 3 तरह के हथियार उपयोग में लिए थे। इसमें 1 भारी वजन का, दूसरा लाइट वेट का हथियार और तीसरा शार्प वेपन था।

अय्यप्पा मंदिर के गार्ड लाल सिंह रावणा पर तीनों हथियारों का यूज लिया गया था। उसके सिर के लेफ्ट साइड में 10 से 12 बार हेवी वेपन से वार किए गए थे।

इसके साथ ही, लाइट वेपन से भी इतने ही वार हैं जो सिर पर हैं। इसके बाद चाकू से प्राइवेट पार्ट काट कर अलग कर लिया गया था। पुलिस इसे यहां बॉक्स में लेकर आई थी।

तस्वीर, आरोपी दीपक की है। जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था। सीरियल किलर पूछताछ में पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा है।

एक दोस्त का आधा सर पिचका था, दूसरे का आधा जलाया

डॉ. बंसल बताते हैं- सीरियल किलर के घर में मिली लाशों में उसके एक दोस्त मोनू का आधा सिर पिचका हुआ था। मेडिकल लेंग्वेज में यह भारी हथियार से हमले के निशान हैं। ठीक ऐसा ही संदीप के शव के साथ भी था।

इसके बाद दीपक ने लाशों पर भी हमले किए थे। यानि दोनों के मर जाने के बाद भी दीपक लगातार उन्हें भारी हथियार से मारता रहा था। इसके बाद आग से जलाने की कोशिश की थी। एक मृतक संदीप का आधा सिर जला हुआ था।

दोस्तों की हत्या के बाद बहन के घर गया था

22 अप्रैल के दिन अपने दोस्तों की हत्या करने के बाद वह अपनी बहन के घर गया था। वहां बहन ने उसे हमेशा की तरह खाना खिलाया। उसने इस दौरान पता नहीं चलने दिया कि वह 2 दोस्तों की हत्या करके आया है।

बहन ने बताया- उसके हाव-भाव से वह परेशान लग रहा था। खाने खाने के बाद उसे बेचैन देख मैंने पूछा था कि अगर उसकी तबीयत ठीक नहीं है तो वह यही रुक जाए। थोड़ी देर रेस्ट करने के बाद चला जाए।

बहन ने बताया-

QuoteImage

जैसे ही मैंने उसे रुकने को कहा वह भड़क गया। मेरा हाथ को झटका और मेरे बेटे को धक्का देते हुए वहां से निकल गया। अगर मुझे पता होता कि उसने 2 लोगों की हत्या की है तो मैं उसी समय उसे घर से निकाल देती। पुलिस को फोन कर देती।

QuoteImage

इसके बाद मुझे सोशल मीडिया से मालूम चला तो मैं चौंक गई। मुझे अपने ही भाई से नफरत हो गई। ऐसे इंसान को फांसी की सजा दे देनी चाहिए। वह जीने लायक नहीं है। उसे जीने का हक़ नहीं है।

वह समाज में रहने लायक नहीं है। बहन ने बताया कि वह निम्बाहेड़ा में पोस्टेड होने के कारण रविवार को घर आता था तो खाना खा कर जाता था। उसने हमारी सभी की जिंदगी बर्बाद कर दी।

इन तीन लोगों की दीपक ने एक ही रात में हत्या कर दी।

….

भीलवाड़ा में सीरियल किलिंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…

सीरियल-किलर ने बुजुर्ग का प्राइवेट-पार्ट काट चाकू नाले में फेंका:रसाेई के सामान से फोड़ा था सिर; बहन बोली- हत्यारे भाई को फांसी देनी चाहिए

भीलवाड़ा में गार्ड और 2 दोस्तों की हत्या के आरोपी को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। उसने रसोई में काम आने वाले सामान झारी और डेगची से बुजुर्ग गार्ड का सिर फोड़ा था। चाकू से 20 वार किए थे। उसने गार्ड का प्राइवेट पार्ट भी काट डाला था। इसके बाद चाकू नाले में फेंक दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News