सीबीएसई : नांलंदा के 11 तो शेखपुरा के 4 केन्द्रों पर 19 से होगी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा

9
सीबीएसई : नांलंदा के 11 तो शेखपुरा के 4 केन्द्रों पर 19 से होगी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा

सीबीएसई : नांलंदा के 11 तो शेखपुरा के 4 केन्द्रों पर 19 से होगी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा


सीबीएसई : नांलंदा के 11 तो शेखपुरा के 4 केन्द्रों पर 19 से होगी दसवीं व बारहवीं की परीक्षा
दसवीं की 19 से 13 मार्च तो बारहवीं की परीक्षा 19 से 2 अप्रैल तक होगी

नालंदा जिले में दसवीं के 6345 तो इंटर के 1436 तो शेखपुरा में 10वीं 1482 तो 12वीं में 317 परीक्षार्थी होंगे शामिल

स्कूल ड्रेस में परीक्षा में आना अनिवार्य, एडमिट कार्ड की गाइडलाइन का करना होगा पालन

जाम की समस्या से बचने के लिए परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले पहुंचें परीक्षार्थी

फोटो :

एग्जाम : बिहारशरीफ एक केन्द्र से परीक्षा से बाहर निकलते परीक्षार्थी। (फाइल फोटो)

बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के लिए नालंदा जिले में 11 तो शेखपुरा में चार परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। दसवीं की 19 फरवरी से 13 मार्च तो बारहवीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 2 अप्रैल तक होंगी। नालंदा जिले के परीक्षा केन्द्रों में दसवीं के 6345 तो बारहवीं के 1436 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इसी तरह, शेखपुरा जिले में दसवीं में 1482 तो बारहवीं में 317 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

नालंदा, नवादा व शेखपुरा के सीबीएसई के सिटी कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त व स्वच्छ माहौल में परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा के माहौल को त्योहार के रूप में लें। उन्होंने बताया कि शहर में जाम की समस्या से बचने के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले अपने सेंटर पर पहुंच जाना चाहिए। प्रत्येक विषय के कम से कम 10 सैंपल सेट का नियमित अध्ययन करने की सलाह दी है। सवा दस बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी। सवा तीन घंटे की परीक्षा में 15 मिनट प्रश्न पुस्तिका पढ़ने का वक्त दिया जायेगा।

ड्रेस में आना अनिवार्य :

परीक्षार्थियों को परीक्षा में स्कूल ड्रेस में आना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ दो नीला व काला बॉल पेन ही परीक्षा केन्द्र में ले जा सकते हैं। परीक्षार्थी अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल ला सकते हैं। यदि कोई परीक्षार्थी डायबिटीज व अन्य बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें परीक्षा में अपने साथ भोजन ले जाने की अनुमति दी जा सकती है।

परीक्षा केन्द्र : दसवीं व बारहवीं परीक्षार्थियों की संख्या

डीएवी पब्लिक स्कूल : 877 – 229

नालंदा सैनिक स्कूल : 374 – 132

आरपीएस स्कूल, कचहरी रोड : 654 – 80

राजगीर सरस्वती विद्या मंदिर : 581 -325

सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल : 614 – 78

नालंदा विद्या मंदिर पतासंग : 471 – 6

कैम्ब्रीज स्कूल सिलाव : 335 -81

मकनपुर आरपीएस स्कूल : 858 -157

पावापुरी टीएम विद्या मंदिर : 853 -84

राजगीर नवोदय विद्यालय : 368 -159

राजगीर केन्द्रीय विद्यालय : 366 – 105

शेखपुरा जिले के परीक्षा केन्द्र :

शेखपुरा संस्कार पब्लिक स्कूल : 461 – 100

बरबीघा ज्ञान निकेतन आवासीय स्कूल : 318 – 54

बरबीघा संत मेरिज इंग्लिश स्कूल : 414-135

शेखपुरा नवोदय विद्यालय : 289 – 28

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News