सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर, 8 की मौत: 13 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर; मुंडन संस्कार में मैहर जा रहे थे – Sidhi News

11
सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर, 8 की मौत:  13 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर; मुंडन संस्कार में मैहर जा रहे थे – Sidhi News

सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर, 8 की मौत: 13 लोग घायल, 7 की हालत गंभीर; मुंडन संस्कार में मैहर जा रहे थे – Sidhi News

तूफान जीप, टैंकर से सामने से टकराई। हादसे में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई।

सीधी में टैंकर और जीप की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। 13 घायलों में से 7 की हालत गंभीर है।

.

हादसा कोतवाली थाना इलाके में हुआ। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। घायलों में 6 बच्चे भी हैं। गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तूफान जीप में 21 लोग सवार थे। सभी आपस में रिश्तेदार हैं।

डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया- राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर के झोखो जा रहे थे। उनके परिवार के साथ ससुराल पक्ष के लोग भी थे। टैंकर सीधी से बहरी की ओर जा रहा था। रात करीब ढाई बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गई। मामले की जांच की जा रही है।

देखिए, हादसे की 4 तस्वीरें

हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 15 घायल हैं।

तूफान गाड़ी टैंकर से सामने से टकराई।

घायलों को सीधी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

गंभीर घायलों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे में इनकी गई जान

  • कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
  • एतवरिया साहू पति राजमन साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
  • गंगा साहू पिता सहदेव साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी अमिलिया, सीधी
  • एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • फूलकली साहू पति तीरथ साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
  • सुशीला साहू पति लालमन साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
  • एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है

घायलों में 6 बच्चे शामिल

  • ज्योति साहू पुत्री संतोष साहू, उम्र 08 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • संध्या साहू पुत्री कुंजलाल साहू, उम्र 07 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • ममता साहू पति कुंजलाल साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवकुमार साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
  • संतोष साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवम साहू पिता संतोष साहू, उम्र 08 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • सुरेंद्र साहू पिता संतोष साहू, उम्र 12 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवनारायण साहू पिता राजमणि साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • आरती साहू पति शिवनारायण साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • सरस्वती साहू पुत्री शिवशंकर साहू, उम्र 07 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • नीरज साहू पिता रामेश्वर साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी मिटिहनी थाना बहरी जिला सीधी
  • सौरव साहू पिता शिवशंकर साहू, उम्र 03 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • शिवशंकर साहू पिता दीनदयाल साहू, उम्र 32 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
  • ड्राइवर- प्रदीप साहू पिता राममिलन साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी पराई कर्थुआ थाना चितरंगी जिला सिंगरौली

मुख्यमंत्री यादव ने मृतकों के परिजन और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

ये खबर भी पढ़ें…

ट्रक में घुसी कार, भोपाल के 4 लोगों की मौत

भोपाल के चार लोगों की यूपी के महोबा में सड़क हादसे में मौत हो गई। प्रयागराज से लौटते समय उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक कार को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। कार बुरी तरह उसमें फंस गई। चारों लोग एक घंटे तक तड़पते रहे। पढ़ें पूरी खबर…​​​​​​​

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News