सीतामढ़ी में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत

13
सीतामढ़ी में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत

सीतामढ़ी में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, तीनों की घटनास्थल पर ही मौत

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले से बड़ी खबर है। यहां मंगलवार को बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार एक साथ 3 युवकों को रौंद डाला। तीनों की मौत हो चुकी है। एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दूसरे की मौत पीएचसी में हुई और तीसरे व्यक्ति की मौत सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। घटना के बाद ट्रक को मौके पर ही छोड़कर चालक फरार होने में सफल रहा। पुलिस ट्रक को जब्त कर ली है।

परसौनी थाना क्षेत्र की घटना

उक्त घटना सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर चौक स्थित काली मंदिर के समीप की है। बताया गया है कि परसौनी-रीगा पथ में मंगलवार को बालू से लदा बेकाबू ट्रक बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों के मदद से आनन-फानन में दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, परसौनी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गयी। वहीं, एक युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसे चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया। उसकी भी रास्ते में मौत हो गई।

Sitamarhi News: महिला की हत्या… युवक का पेड़ से लटका मिला शव, सीतामढ़ी की 3 बड़ी खबरें

ट्रक जब्त, चालक फरार

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह दल बल के साथ पहुचे। पुलिस जांच जुट गई है। पुलिस ने बालू से लदा ट्रक (UP92T 8855) एवं बाइक को जब्त कर लिया है। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया। थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गये है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराया और शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। मृतकों की पहचान बेलसंड थाना क्षेत्र के भटौलिया वार्ड 13 निवासी हनीफ अंसारी के 53 वर्षीय पुत्र अब्दुल रहीम अंसारी, परसौनी थाना क्षेत्र के सरखौली निवासी कयूम अंसारी के 32 वर्षीय पुत्र हाफिज अजीज अंसारी एवं इसी गांव के फीता उद्दीन अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र अजमुदीन अंसारी के रूप में की गई है।

Patna Accident News: ई-रिक्शे को टक्कर मार उसी पर पलट गया बेकाबू ट्रक, भीषण हादसे में 6 लोगों ने गंवाई जान

शादी में ससुराल आया था एक मृतक

जानकारी के अनुसार अब्दुल रहीम अंसारी अपने साले के बेटे और साले की बेटी की शादी में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के छतौना ससुराल गये थे। वहीं, सरखौली निवासी हाफिज अजीज अंसारी छतौना मदरसा में पढ़ाते थे। अजमुद्दीन अंसारी अपनी मौसी के घर गये थे। तीनों एक ही बाइक पर शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। तभी परसौंनी की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा बेकाबू ट्रक ने ठोकर मार दिया। थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि घटना को लेकर सुसंगत धाराओं के साथ यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। ट्रक को जब्त कर थाने ले आया गया है। चालक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News