सीतामढ़ी में बीपीएससी परीक्षार्थियों को ठहरने के लिए खोला गया सरकारी भवन h3>
सीतामढ़ी: बीपीएससी की ओर से शिक्षक अध्यापक के लिए परीक्षा ली जा रही है। यह परीक्षा दो दिन की है। गुरुवार को कड़ी निगरानी के बीच प्रथम दिन की परीक्षा हुई। शुक्रवार को भी परीक्षा होनी है। आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था की गई है। खास बात यह कि पूरी सख्ती था निगरानी के बीच यह परीक्षा ली जा रही है। पूर्व में हुई चूक से सबक लेते हुए इस बार आयोग परीक्षा की कड़ी तैयारियां कराया है। केंद्रों पर सख्ती ऐसी है कि परिंदा भी ‘पर’ नहीं मार सके।
अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था
परीक्षा दो दिन का होने के कारण दूसरे जिला से दोनों दिन आकर शिवहर जिला में परीक्षा देना परीक्षार्थियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब है। खास कर प्रथम दिन की परीक्षा से लौटकर घर जाना और फिर दूसरे दिन परीक्षा में शामिल होना अभ्यर्थियों के लिए कम परेशानी की बात नही है। हालांकि इस परेशानी को शिवहर जिला प्रशासन ने बखूबी समझा है। जानकर हर कोई तारीफ करेगा कि शिवहर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में दर्जन से अधिक सरकारी भवनों को अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम के लिए फ्री कर दिया है। दरअसल, प्रशासन को पूर्व में ही अहसास हो गया था कि सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों से दो दिन आकर यहां परीक्षा देना काफी कठिन साबित होगा। इसी को ध्यान में रखकर सरकारी भवनों को ठहरने के लिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया है।
10 केंद्रों पर हुई है परीक्षा
शिवहर जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक के लिए प्रतियोगिता परीक्षा हुई। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीएम राम शंकर एवं एसपी अनंत कुमार राय समेत अन्य अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 500 सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू किया गया था। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया था। इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की थी। केंद्रों पर महिला और पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी।
परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था
इधर, नगर परिषद, शिवहर के सभापति राजनंदन सिंह के स्तर से शहर के मातृ एवं शिशु अस्पताल के पास आश्रय स्थल पर अध्यापक अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभापति ने खुद आश्रय स्थल पर पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। ताकि अभ्यर्थियों को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो। उधर, जिला प्रशासन के स्तर से अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए स्थानीय खेल भवन, गांधी नगर भवन, डायट भवन, नगर परिषद आश्रय स्थल, डीआरसीसी केंद्र, पिपराही प्रखंड हॉल, पुरनहिया प्रखंड हॉल समेत अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थियों की मदद भाजपा भी
भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने भी भाजपा कार्यालय में परीक्षार्थियों को ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के श्री राम जानकी मठ में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले से आये अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था सुधीर गुप्ता, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष नंदन गुप्ता, सुनील कुमार, मुकुन्द सिंह, यूपीएसएफ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, कार्यालय सचिव पंकज कुमार समेत अन्य युवाओं ने की है। इन युवाओं की खूब तारीफ की जा रही है।
परीक्षार्थियों के लिए टेंपो की व्यवस्था
स्थानीय जगदीश नंदन सिंह पथ में जल-जमाव के कारण परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। हालांकि इस समस्या से अभ्यर्थियों को मुक्ति दिलाने के लिए नगर सभापति राजनंदन सिंह ने जलजमाव पार कर परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए टेंपो की व्यवस्था की गई थी। दूसरी ओर पिपराही प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क पर कीचड़ तथा जलजमाव के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था
परीक्षा दो दिन का होने के कारण दूसरे जिला से दोनों दिन आकर शिवहर जिला में परीक्षा देना परीक्षार्थियों के लिए बड़ी परेशानी का सबब है। खास कर प्रथम दिन की परीक्षा से लौटकर घर जाना और फिर दूसरे दिन परीक्षा में शामिल होना अभ्यर्थियों के लिए कम परेशानी की बात नही है। हालांकि इस परेशानी को शिवहर जिला प्रशासन ने बखूबी समझा है। जानकर हर कोई तारीफ करेगा कि शिवहर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय में दर्जन से अधिक सरकारी भवनों को अभ्यर्थियों के रात्रि विश्राम के लिए फ्री कर दिया है। दरअसल, प्रशासन को पूर्व में ही अहसास हो गया था कि सीतामढ़ी और पूर्वी चंपारण जिलों से दो दिन आकर यहां परीक्षा देना काफी कठिन साबित होगा। इसी को ध्यान में रखकर सरकारी भवनों को ठहरने के लिए अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया गया है।
10 केंद्रों पर हुई है परीक्षा
शिवहर जिले में 10 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक के लिए प्रतियोगिता परीक्षा हुई। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर डीएम राम शंकर एवं एसपी अनंत कुमार राय समेत अन्य अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहे। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के 500 सौ गज की परिधि में धारा 144 लागू किया गया था। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया था। इसके अलावा सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की थी। केंद्रों पर महिला और पुलिस कर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गई थी।
परीक्षार्थियों के लिए ठहरने की व्यवस्था
इधर, नगर परिषद, शिवहर के सभापति राजनंदन सिंह के स्तर से शहर के मातृ एवं शिशु अस्पताल के पास आश्रय स्थल पर अध्यापक अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। सभापति ने खुद आश्रय स्थल पर पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। ताकि अभ्यर्थियों को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो। उधर, जिला प्रशासन के स्तर से अभ्यर्थियों के ठहरने के लिए स्थानीय खेल भवन, गांधी नगर भवन, डायट भवन, नगर परिषद आश्रय स्थल, डीआरसीसी केंद्र, पिपराही प्रखंड हॉल, पुरनहिया प्रखंड हॉल समेत अन्य स्थानों पर व्यवस्था की गई है।
अभ्यर्थियों की मदद भाजपा भी
भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने भी भाजपा कार्यालय में परीक्षार्थियों को ठहरने की व्यवस्था है। इसके अलावा जिले के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के श्री राम जानकी मठ में बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले से आये अभ्यर्थियों के ठहरने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था सुधीर गुप्ता, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, चंदन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष नंदन गुप्ता, सुनील कुमार, मुकुन्द सिंह, यूपीएसएफ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, कार्यालय सचिव पंकज कुमार समेत अन्य युवाओं ने की है। इन युवाओं की खूब तारीफ की जा रही है।
परीक्षार्थियों के लिए टेंपो की व्यवस्था
स्थानीय जगदीश नंदन सिंह पथ में जल-जमाव के कारण परीक्षार्थियों को प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। हालांकि इस समस्या से अभ्यर्थियों को मुक्ति दिलाने के लिए नगर सभापति राजनंदन सिंह ने जलजमाव पार कर परीक्षार्थियों को समय से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए टेंपो की व्यवस्था की गई थी। दूसरी ओर पिपराही प्रखंड क्षेत्र स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र तक जाने वाली सड़क पर कीचड़ तथा जलजमाव के कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।