सीटेट में 85 फीसदी परीक्षार्थी हुए शामिल, परीक्षा शांतिपूर्ण h3>
-भोजपुर जिले के 25 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा
आरा। निज प्रतिनिधि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) रविवार को जिले के 25 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में 85 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। ऑफ लाइन मोड में आयोजित यह परीक्षा दो पालियों में ली गई। पहली पाली में पेपर सेकंड की परीक्षा हुई। इसमें वर्ग छह से आठ तक शिक्षक पात्रता के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में पेपर वन की परीक्षा ली गई। इसमें वर्ग एक से पांच तक की पात्रता के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर इंट्री मिली। नकल रोकने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। केंद्र पर जैमर भी लगाये गये थे। मुख्य गेट पर ही तलाशी ली जा रही थी। शहर के धनुपरा स्थित डीएवी विद्यालय को सिटी सेंटर बनाया गया था। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य किया गया था। रिपोर्टिंग समय के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित था। मालूम हो कि दूसरी पाली की परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही।
पहली पाली में कुछ प्रश्नों ने किया परेशान
पहली पाली में कुछ प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। पेपर टू की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान रहा। जिन्होंने कक्षा एक से 10 तक की पाठ्य पुस्तकों का अच्छे से अध्ययन किया है, उनके लिए पेपर बहुत ही आसान रहा। यह क्वालिफाइंग पेपर होता है। अभ्यर्थी अविनाश ठाकुर ने कहा कि पेपर आसान रहा और मॉडरेट लेवल का इसे कहा जा सकता है। हिन्दी के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन अन्य सभी प्रश्न आसान लगे। यह क्वालिफाइंग होता है जिसमें 45 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य होता है। परीक्षा अच्छी गई है और मैं क्वालीफाई कर जाउंगा। बिहिया से परीक्षा देने आए विकास कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान रहा और कक्षा एक से 10 तक की पाठ्य पुस्तकों से ही संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। टीचिंग स्किल्स से जुड़े प्रश्न थोड़े उलझाने वाले थे, लेकिन जो विषय से संबंधित सवाल पूछे गये थे, वह पाठ्य पुस्तकों से ही थे। विनीत कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी पढ़ने वालों को फायदा रहा। जिसने भी एनसीईआरटी अच्छे तरीके से पढ़ा होगा और जिनका इस पर कमांड होगा, उनके लिए यह पेपर आसान रहा है। टीचिंग स्किल्स जांचने के लिए जैसे प्रश्न पूछे जाने चाहिए, वैसे प्रश्न पूछे गये थे। जिसकी तैयारी अच्छी है, उसे प्रश्न आसान लगा और जिसकी अच्छी नहीं है, उसके लिए प्रश्न कठिन रहा।
बरती गई सतर्कता
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में काफी सतर्कता बरती गई। हाल में ही प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के चलते सीटेट को लेकर सतर्कता बरती गई। इधर, दूरदराज के केंद्रों पर दूसरे जिले के परीक्षार्थियों को पहुंचने में परेशानी हुई।
नोट- जरूरत पड़ने पर नीचे का पार्ट लेंगे। जरूरी नहीं है
जिले के इन केंद्रों पर ली गई परीक्षा
सीटीईटी की परीक्षा को ले आरा मुख्यालय और इसके बाहर के संस्थानों को केंद्र बनाया गया था। केंद्र में बीएस डीएवी स्कूल मिल रोड नवादा, जीन पॉल्स हाई स्कूल धनुपरा, माउंट लिट्रा जी स्कूल बामपाली, आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल जीरो माइल, एसबी प्लस टू उच्च विद्यालय पकड़ी, चौक, एसएन मेमोरियल स्कूल गौसगंज, सिद्धार्थ फाउंडेशन स्कूल कहथू जगदीशपुर, डीके कॉरमेल आवासीय उच्च विद्यालय जीरो माईल, एमडी कारमेल स्कूल दुलौर जगदीशपुर, बीडी पब्लिक स्कूल नवादा चौक, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय बामपाली, प्रताप इंटरनेशल स्कूल गोढना, आरवीएस पब्लिक स्कूल सनदिया बांध, कैथोलिक उच्च विद्यालय, कतीरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल कोहंडा,उदवंतनगर, हर प्रसाद दास जैन स्कूल डीटी रोड आरा, मां मैत्रायणी योगिनी सेकेंड्री स्कूल गुंडी, एसएस इंटरनेशनल स्कूल दुलारपुर, दिव्य भास्कर पब्लिक स्कूल धोबहां सलेमपुर, गोल्डेन ऐरा पब्लिक स्कूल असनी, आरएस सीडी सरस्वती विद्या मंदिर सिंगही, एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल न्यू करमन टोला, संस्कृति पब्लिक स्कूल कायमनगर, शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौआं और डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा शामिल थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
-भोजपुर जिले के 25 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई परीक्षा
आरा। निज प्रतिनिधि
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) रविवार को जिले के 25 केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा में 85 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए। ऑफ लाइन मोड में आयोजित यह परीक्षा दो पालियों में ली गई। पहली पाली में पेपर सेकंड की परीक्षा हुई। इसमें वर्ग छह से आठ तक शिक्षक पात्रता के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में पेपर वन की परीक्षा ली गई। इसमें वर्ग एक से पांच तक की पात्रता के लिए अभ्यर्थी शामिल हुए। गहन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर इंट्री मिली। नकल रोकने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। केंद्र पर जैमर भी लगाये गये थे। मुख्य गेट पर ही तलाशी ली जा रही थी। शहर के धनुपरा स्थित डीएवी विद्यालय को सिटी सेंटर बनाया गया था। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य किया गया था। रिपोर्टिंग समय के बाद किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिला। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित था। मालूम हो कि दूसरी पाली की परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम रही।
पहली पाली में कुछ प्रश्नों ने किया परेशान
पहली पाली में कुछ प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। पेपर टू की परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र आसान रहा। जिन्होंने कक्षा एक से 10 तक की पाठ्य पुस्तकों का अच्छे से अध्ययन किया है, उनके लिए पेपर बहुत ही आसान रहा। यह क्वालिफाइंग पेपर होता है। अभ्यर्थी अविनाश ठाकुर ने कहा कि पेपर आसान रहा और मॉडरेट लेवल का इसे कहा जा सकता है। हिन्दी के प्रश्नों ने थोड़ा परेशान किया, लेकिन अन्य सभी प्रश्न आसान लगे। यह क्वालिफाइंग होता है जिसमें 45 फीसदी मार्क्स लाना अनिवार्य होता है। परीक्षा अच्छी गई है और मैं क्वालीफाई कर जाउंगा। बिहिया से परीक्षा देने आए विकास कुमार ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान रहा और कक्षा एक से 10 तक की पाठ्य पुस्तकों से ही संबंधित प्रश्न पूछे गये थे। टीचिंग स्किल्स से जुड़े प्रश्न थोड़े उलझाने वाले थे, लेकिन जो विषय से संबंधित सवाल पूछे गये थे, वह पाठ्य पुस्तकों से ही थे। विनीत कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी पढ़ने वालों को फायदा रहा। जिसने भी एनसीईआरटी अच्छे तरीके से पढ़ा होगा और जिनका इस पर कमांड होगा, उनके लिए यह पेपर आसान रहा है। टीचिंग स्किल्स जांचने के लिए जैसे प्रश्न पूछे जाने चाहिए, वैसे प्रश्न पूछे गये थे। जिसकी तैयारी अच्छी है, उसे प्रश्न आसान लगा और जिसकी अच्छी नहीं है, उसके लिए प्रश्न कठिन रहा।
बरती गई सतर्कता
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में काफी सतर्कता बरती गई। हाल में ही प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के चलते सीटेट को लेकर सतर्कता बरती गई। इधर, दूरदराज के केंद्रों पर दूसरे जिले के परीक्षार्थियों को पहुंचने में परेशानी हुई।
नोट- जरूरत पड़ने पर नीचे का पार्ट लेंगे। जरूरी नहीं है
जिले के इन केंद्रों पर ली गई परीक्षा
सीटीईटी की परीक्षा को ले आरा मुख्यालय और इसके बाहर के संस्थानों को केंद्र बनाया गया था। केंद्र में बीएस डीएवी स्कूल मिल रोड नवादा, जीन पॉल्स हाई स्कूल धनुपरा, माउंट लिट्रा जी स्कूल बामपाली, आरएनएस दिल्ली पब्लिक स्कूल जीरो माइल, एसबी प्लस टू उच्च विद्यालय पकड़ी, चौक, एसएन मेमोरियल स्कूल गौसगंज, सिद्धार्थ फाउंडेशन स्कूल कहथू जगदीशपुर, डीके कॉरमेल आवासीय उच्च विद्यालय जीरो माईल, एमडी कारमेल स्कूल दुलौर जगदीशपुर, बीडी पब्लिक स्कूल नवादा चौक, ज्ञान ज्योति आवासीय विद्यालय बामपाली, प्रताप इंटरनेशल स्कूल गोढना, आरवीएस पब्लिक स्कूल सनदिया बांध, कैथोलिक उच्च विद्यालय, कतीरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल कोहंडा,उदवंतनगर, हर प्रसाद दास जैन स्कूल डीटी रोड आरा, मां मैत्रायणी योगिनी सेकेंड्री स्कूल गुंडी, एसएस इंटरनेशनल स्कूल दुलारपुर, दिव्य भास्कर पब्लिक स्कूल धोबहां सलेमपुर, गोल्डेन ऐरा पब्लिक स्कूल असनी, आरएस सीडी सरस्वती विद्या मंदिर सिंगही, एसएन मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल न्यू करमन टोला, संस्कृति पब्लिक स्कूल कायमनगर, शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौआं और डीएवी पब्लिक स्कूल धनुपरा शामिल थे।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।