सीएम मोहन यादव का राजगढ़ दौरा आज: शौर्य स्मारक और 200 बेड के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे; तैयारियां पूरी – rajgarh (MP) News

4
सीएम मोहन यादव का राजगढ़ दौरा आज:  शौर्य स्मारक और 200 बेड के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे; तैयारियां पूरी – rajgarh (MP) News

सीएम मोहन यादव का राजगढ़ दौरा आज: शौर्य स्मारक और 200 बेड के अस्पताल का लोकार्पण करेंगे; तैयारियां पूरी – rajgarh (MP) News

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजगढ़ का दौरा करेंगे। वे दोपहर 2:20 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।

.

मुख्यमंत्री के इस दौरे में जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं मिलेंगी। वे वीर शहीदों की स्मृति में बने शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे। साथ ही 200 बिस्तरों वाले नए जिला अस्पताल का उद्घाटन भी होगा।

नए जिला अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। अब मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री कई अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे। कार्यक्रम के अंत में वे स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

इसके अलावा, शौर्य स्मारक का लोकार्पण जिले के वीर शहीदों को समर्पित होगा, जो आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगा। इस स्मारक में शहीदों की गौरवगाथा को दर्शाने वाले शिलालेख और संरचनाएं शामिल होंगी, जो जिले के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर बनेंगी।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

  • 2:20 बजे: हेलीकॉप्टर से राजगढ़ के पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर आगमन।
  • 2:30 बजे: शौर्य स्मारक का लोकार्पण।
  • 3:00 बजे: रोड शो के साथ मुख्यमंत्री जिला अस्पताल पहुंचेंगे और 200 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन कर निरीक्षण करेंगे।
  • 4:00 बजे: मुख्यमंत्री स्टेडियम ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • 5:30 बजे: हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान।

मुख्यमंत्री के इस दौरे में राज्य सरकार के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद रोडमल नागर, विधायक अमर सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्र सिंह सोंधिया, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू, एसपी आदित्य मिश्रा, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीईओ जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी शामिल रहेंगे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने सभी कार्यक्रम स्थलों पर सख्त निगरानी रखी है। एसपी आदित्य मिश्रा के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल की तैनाती की गई है। हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

यातायात में रहेगा बदलाव

मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान राजगढ़ शहर में यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।

  • मंडी पार्किंग: खुजनेर, ब्यावरा और कलीपीठ मार्ग से आने वाले वाहन मंडी परिसर में पार्क किए जाएंगे।
  • तंवर धर्मशाला पार्किंग: खिलचीपुर मार्ग से आने वाले वाहन तंवर धर्मशाला में पार्क किए जाएंगे।
  • वीआईपी पार्किंग: उत्कृष्ट मैदान में केवल वीआईपी पास धारकों के वाहन पार्क होंगे।
  • टू-व्हीलर पार्किंग: AJK थाने के पीछे खाली मैदान में पार्किंग की व्यवस्था।
  • अस्पताल जाने के वैकल्पिक मार्ग: स्टेडियम के पीछे वाले मार्ग और नाका नंबर 3 के रास्ते से अस्पताल पहुंचा जा सकता है।

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News