सीएम ने बिजली अफसरों की लगाई क्लास: झांसी में 3 विधायकों ने उठाया बिजली कटौती का मुद्दा, योगी बोले-  गर्मी में न हो परेशानी – Jhansi News

8
सीएम ने बिजली अफसरों की लगाई क्लास:  झांसी में 3 विधायकों ने उठाया बिजली कटौती का मुद्दा, योगी बोले-  गर्मी में न हो परेशानी – Jhansi News

सीएम ने बिजली अफसरों की लगाई क्लास: झांसी में 3 विधायकों ने उठाया बिजली कटौती का मुद्दा, योगी बोले-  गर्मी में न हो परेशानी – Jhansi News

झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा बैठक में बिजली अफसरों की क्लास लगा दी।

झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंडलीय समीक्षा बैठक में बिजली अफसरों की क्लास लगा दी। 3 भाजपा विधायकों ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। सीएम से कहा कि खेत में सिंचाई का समय चल रहा है। बिजली कटौती की वजह से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।

.

ट्रांसफॉर्मर फुंक जाएं तो कई दिनों तक नहीं बदलते। यह सुनते ही सीएम ने बिजली अफसरों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि मंडल के तीनों जनपदों में रोस्टर के तहत बिजली सप्लाई की जाए। क्षतिग्रस्त बिजली पोल, ट्रांसफॉर्मर व जर्जर तारों की शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निस्तारित किया जाए।

ताकि गर्मी में लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने पेयजल योजनाएं भी तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए। कमिश्नरी के नवीन सभागार में आयोजित मीटिंग में ललितपुर और जालौन के अफसर वर्चुअल रूप से जुड़े थे।

पेयजल योजना पर योगी की नजर

बैठक में योगी की स्थानीय जलापूर्ति व्यवस्था पर खास नजर रही।

बैठक में योगी की स्थानीय जलापूर्ति व्यवस्था पर खास नजर रही। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति से संबं​धित ​शिकायत न आएं। इस दौरान उन्होंने अमृत योजना-2 की प्रगति की जानकारी ली। इस पर विभागीय अफसरों ने बताया कि 31 मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस पर सीएम ने डीएम से कहा कि इसे नोट कर लें और तय अव​धि में हर हाल में काम पूरा होना सुनि​​श्चित करें।

उन्होंने कहा कि यातायात की सुगमता के लिए स्ट्रीट वेंडर्स को जगह आवंटित की जाए। सड़कों पर कतई पार्किंग न हो। टैक्सी स्टैंड चयनित स्थल पर संचालित किए जाएं, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।

होली पर सुरक्षा के रहें कड़े इंतजाम

समीक्षा बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि होली पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। अ​धिकारी हर छोटी-बड़ी घटना पर खुद नजर रखें। त्योहार पर किसी को भी परेशानी न हो, यह सुनिश्चत कर लिया जाए।

उन्होंने निर्माण कार्यों के अभिनव प्रयोगों व पूर्ण परियोजनाओं की गुणवत्ता पर तीनों जनपदों के जिला प्रशासन के प्रयासों को सराहा।

सीएम से बोले विधायक, बिजली नहीं आती

  • गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा- किसान फीडर से मात्र 10 घंटे बिजली मिल रही है। जिससे किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। एरच बांध परियोजना अधूरी है। इससे पेयजल और सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
  • बबीना विधायक राजीव पारीछा ने कहा- किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद कई दिनों तक नहीं बदलते। इससे सुधार होना चाहिए।
  • मऊरानीपुर विधायक रश्मि आर्य ने कहा- गांवों में बिजली आपूर्ति पटरी से उतर गई है। 10-10 घंटे की कटौती हो रही है। गर्मियों में स्थिति और बिगड़ सकती है।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, महापौर बिहारीलाल आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विधायक रवि शर्मा, राजीव सिंह पारीछा, डा. रश्मि आर्य, व जवाहर लाल राजपूत, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, रामतीर्थ सिंघल व रमा निरंजन, गो सेवा आयोग श्याम बिहारी गुप्ता, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, जिलाध्यक्ष अशोक गिरी, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार समेत अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News