सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी को भरी सभा मे हड़काया, कहा- खाली लंबा चौड़ा भाषण देते है

10
सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी को भरी सभा मे हड़काया, कहा- खाली लंबा चौड़ा भाषण देते है

सीएम नीतीश ने चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी को भरी सभा मे हड़काया, कहा- खाली लंबा चौड़ा भाषण देते है


ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बिहार के चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी को भरी सभा में हड़का दिया। बिहार लोक सेवा आयोग के 75 वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चीफ सेक्रेटरी को इंगित करते हुए कहा कि खाली लंबा चौड़ा भाषण करते हैं। बीपीएससी के सदस्यों का 3 पद रिक्त होने पर मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव की  क्लास लगाई।

पटना में शनिवार को बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के मौके पर समारोह का आयोजन किया गया।  अन्य अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोह में शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में अपने भाषण में नीतीश कुमार ने इस बात पर आपत्ति जताई कि आयोग में सदस्यों के 3 पद रिक्त है। सीएम ने कहा कि मैंने आते ही दीपक जी  से पूछा तो उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग में 6 सदस्य होते हैं। अभी 3 सदस्य हैं और 3 सदस्यों के पद खाली हैं।  सीएम ने कहा कि मुझे जानकर बहुत दुख हुआ। इस साल बीपीएससी को 45 हज़ार से ज्यादा पदों पर बहाली करनी है। ऐसे में सदस्य का पद खाली रहेगा तो कैसे काम चलेगा।

नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार:  रामनवमी-नवरात्रि के बाद हिंसा पर BJP ने सीएम पर लगाए गए आरोप

भाषण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी चीफ सेक्रेटरी बहुत लंबा चौड़ा भाषण दे रहे थे। बताइए अगर वह ठीक से काम करते तो  पद खाली क्यों रहता?  सीएम ने कहा कि हम को यह जानकर बहुत तकलीफ हुई। चीफ सेक्रेटरी को यह खुद देखना चाहिए था। क्यों नहीं देखे, क्यों यह सीटें खाली पड़ी हैं? 5 दिनों में इन सीटों को जल्दी भर दीजिए। भाषण समाप्त कर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने हिदायत दी कि फिर दोहरा कर कर रहे हैं। इस काम को जल्दी पूरा कर लीजिए। हम लोग जा रहे हैं आप लोग रुकिए और काम पूरा कीजिए।

शाह की रैली रद्द होने पर बोली JDU, कहा- BJP को पता था… सासाराम में नहीं जुटने वाली थी भीड़, अब फैला रही झूठ

मुख्यमंत्री ने बीपीएससी की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने पर भी दुख जताया। उन्होंने कहा कि कहीं से कोई कुछ रिलीज कर देता है। परीक्षा के 1 घंटे बाद ही रिलीज करता है। लेकिन ऐसा क्यों होता है?  ड्यूटी पर तैनात लोगों पर आप लोग नज़र कीजिए ताकि कोई परीक्षा में इधर-उधर और गड़बड़ नहीं कर सके। पिछली बार क्वेश्चन पेपर लीक हो गया इस बात से बहुत तकलीफ हुई। सीएम ने कहा कि आप लोग ध्यान रखिए और ऐसा नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग के कामकाज पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या दिक्कत है उसकी समीक्षा कीजिए। विश्वविद्यालय सेवा आयोग ठीक से काम नहीं कर रहा है। उसके काम में तेजी लाइए। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय सेवा आयोग के कार्यों पर नाराजगी जताई और कहा कि इसका कार्य भी बिहार लोक सेवा आयोग को जरूरत पड़े तो दे दीजिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग का कार्य क्षेत्र बढ़ेगा। आयोग को और भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी।  इसके लिए आयोग के सदस्यों की संख्या भी बढ़ेगी, साथ ही कर्मचारियों के खाली पदों को जल्द भरा जाएगा। मुख्यमंत्री आयोग के 75 वें स्थापना दिवस पर अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।  उन्होंने कहा कि इस साल आयोग के द्वारा 46,000 पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई करनी है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News