सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऋषिकेश IDPL में 500 बेड के कोविड केयर सेंटर का किया उद्घाटन, DRDO ने निभाई है बड़ी भूमिका

111



<p style="text-align: justify;"><strong>देहरादून:</strong> डीआरडीओ के जरिए आइडीपीएल ऋषिकेश में स्थापित 500 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर का बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्घाटन किया. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राइफलमैन जसवंत सिंह रावत कोविड केयर सेंटर का क्लीनिकल प्रबंधन एम्स ऋषिकेश की तरफ से किया जाएगा और इस सेंटर में सभी बिस्तर ऑक्सीजन युक्त है जिनमें से 100 आइसीयू बिस्तर हैं. इस सेंटर को केवल दो सप्ताह में तैयार किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां म्यूकरमाइकोसिस या ब्लैक फंगस के मरीजों और बच्चों के लिए भी अलग वार्ड की व्यवस्था है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सीएम रावत ने पीएम मोदी का जताया आभार&nbsp;</strong><br />सेंटर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से वृद्धि हुई है. ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आईसीयू एवं ऑक्सीजन बिस्तरों की पर्याप्त उपलब्धता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हल्द्वानी में भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा. इसके अलावा सीएम रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में स्थापित 30 नए आईसीयू बिस्तरों का भी लोकार्पण किया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लोगों के मिलेगी सुविधा&nbsp;</strong><br />वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेते हुए सीएम रावत ने कहा कि कोविड के समय में इन आईसीयू बेड की उपलब्धता से विशेषकर पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिले के लोगों को मदद मिलेगी जो इलाज के लिए श्रीनगर आते हैं. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी इन आईसीयू बेड का उपयोग होगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/lucknow-up-coronavirus-update-3371-new-cases-of-corona-revealed-in-24-hours-1919000">UP Coronavirus Update: सामने आए 3371 नए केस, 62271 तक पहुंची सक्रिय मामलों की संख्या</a></h4>
<h4 class="article-title "><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/ayodhya-saints-angry-on-akhilesh-yadav-over-spraying-ganga-water-at-cm-yogi-helicopter-site-in-saifai-ann-1919027">अखिलेश यादव पर भड़के आयोध्या के साधु-संत, सीएम के सैफई दौरे के बाद हेलीपैड पर गंगाजल छिड़कने पर जताई नाराजगी</a></h4>