सिलसिला के सेट पर जया से बचने का रेखा ने निकाला था तरीका, बोले थे यश चोपड़ा- सेट पर गड़बड़ ना करना
इस फिल्म से जुड़े किस्से की कहानी को लेखकर यासिर उस्मान ने रेखा पर लिखी किताब में बड़ी खूबसूरती से उतारा है। दरअसल इस फिल्म में जया अमिताभ की पत्नी की भूमिका में हैं और रेखा उनकी प्रेमिका हैं और रियल लाइफ में भी पैरलल में वही कहानी चल रही थी। यश चोपड़ा को डरे रहते थे कि कहीं शूटिंग के दौरान कोई बखेड़ा न खड़ा हो जाए। यश चोपड़ा ने उन दिनों बीबीसी को इंटरव्यू दिया था और इससे साफ हो गया था कि जिस किस्से को लोग अफवाह समझ कर सुनते और पढ़ते हैं वो रियल लाइफ का ही अंश है।
यश चोपड़ा ने कहा था- मेरे सेट पर कोई गड़बड़ ना करना
इस किताब में शाहरुख खान को दिए यश चोपड़ा के इंटरव्यू का भी जिक्र है, जिसमें उन्होंने बताया था कि सेट पर शूटिंग से पहले उन्होंने दोनों को अलग-अलग मिले और उन्हें ये कहकर समझाया कि आप मेरे दोस्त हो, मेरे सेट पर कोई गड़बड़ ना करना और फिर दोनों ने ये यकीन दिलाया कि उनकी वजह से कोई दिक्कत नहीं होगी।
जया का सामना करने से ऐसे बचती थीं रेखा
बताया जाता है कि तब रेखा जया का सामना करने से बचती थीं। इसके लिए रेखा जया के सेट पर पहुंचने से पहले चली जाती थीं या फिर उनके निकलने के बाद। हालांकि, फिल्म में कई बार डिमांड ये होती थी कि तीनों को एकसाथ सेट पर आना होता और ऐसे में वे तीनों इस तरह से रहते थे जैसे वे एक-दूसरे को पहचानते तक नहीं। सेट पर अक्सर नजर आनेवाले तीनों कलाकारों के बीच की दूरियां फिल्मी पर्दे पर इनके किरदारों के बीच कभी नहीं दिखी।
जया ने कहा था- इतना रो चुकी हूं कि आंसू सूख चुके हैं
हालांकि, इस फिल्म के सेट से मीडिया को दूर रखने की पूरी कोशिश की गई थी लेकिन मैगजीन्स पर ये ट्राइएंगल लव स्टोरी खूब छाई रहती थी। तब एक मैगजीन ने जया बच्चन से जुड़ा एक वाकिया लिखा था, जिसमें जया और यूनिट स्टाफ की बातचीत थी। इसमें बताया गया था कि जब स्टाफ ने जया से रोने वाले एक सीन को लेकर कहा कि वो इतनी अच्छा अदाकारा हैं, उन्हें रोने के लिए ग्लिसरीन की क्या जरूरत है। इसपर जया ने कहा था- इतना रो चुकी हूं कि आंसू सूख चुके हैं।
इस सीन में जया को रेखा को आग से बचाने के लिए धक्का देना था
फिल्म के क्लाइमैक्स सीन का भी मजेदार किस्से का जिक्र इस किताब में है। दरअसल फिल्म के लास में एक सीन था जिसमें आग लग जाती है और जया को रेखा को धक्का देकर आग से बचाना रहता है और दूसरी तरफ अमिताभ संजीव कपूर को धक्का देते हैं। इस सीन को शूट करते समय रेखा ने मेकर्स से साफ कर दिया था कि जो एक टेक में होगा वो होगा, इस सीन के लिए वो दूसरा रीटेक नहीं करेंगी। उनकी बात मान ली गई और सीन की शूटिंग शुरू हुई लेकिन हुआ वही जिसका डर था। दरअसल इस सीन की शूटिंग करते हुए जया जब उन्हें धक्का देती हैं तो खुद भी फ्रेम से बाहर हो जाती हैं और सीन ऐसा नहीं होना था। अब कुछ हो भी नहीं सकता था और रेखा इस सीन को करने के बाद चुपचाप वहां से निकल गईं। अमिताभ ने जया की तरफ देखा जैसे पूछ रहे हों कि तुमने कुछ कहा है क्या? जया ने जैसे इशारे में कहा हो- मैं कुछ नहीं किया और कहते हैं कि इस वक्त उनकी आंखों में आंसू थे।