सिर्फ शहद नहीं देती मधुमक्खी… किसानों की है अच्छी दोस्त: बढ़ानी है अपनी आए तो यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग | Bee good friend farmers training going on in Jhansi | News 4 Social

9
सिर्फ शहद नहीं देती मधुमक्खी… किसानों की है अच्छी दोस्त: बढ़ानी है अपनी आए तो यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग | Bee good friend farmers training going on in Jhansi | News 4 Social


सिर्फ शहद नहीं देती मधुमक्खी… किसानों की है अच्छी दोस्त: बढ़ानी है अपनी आए तो यहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग | Bee good friend farmers training going on in Jhansi | News 4 Social

झांसीPublished: Dec 23, 2023 07:44:36 am

जंगल से शहद को इकट्ठा करने की परंपरा अब खत्म होने की कगार पर है। अब लोग बाजार से शहद खरीदते हैं। मार्केट में शहद की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में मधुमक्खी पालन आपकी आय का जरिया बन सकता है।

Beekeeping training happening in Jhansi

रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में चल रही ट्रेनिंग।

जंगलों से शहद इकट्ठा करने की परंपरा धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। इसके साथ ही बाजार में शहद और इसके उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण मधुमक्खी पालन अब एक लाभदायक और आकर्षक व्यवसाय के रूप में स्थापित हो चला है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से मधुमक्खी पालन पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण रानी लक्ष्मी बाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में चल रहा है।