सिद्धार्थ के गुजरने के बाद शहनाज ने पहली बार किया ऐक्टर का जिक्र, ‘सना’ को ऐसे देख फैंस को हुई तसल्ली

60
सिद्धार्थ के गुजरने के बाद शहनाज ने पहली बार किया ऐक्टर का जिक्र, ‘सना’ को ऐसे देख फैंस को हुई तसल्ली


सिद्धार्थ के गुजरने के बाद शहनाज ने पहली बार किया ऐक्टर का जिक्र, ‘सना’ को ऐसे देख फैंस को हुई तसल्ली

‘बिग बॉस 13’ से पॉप्युलैरिटी हासिल करने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लोगों का बहुत प्यार और सपोर्ट मिला है। उनके खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के गुजरने के तकरीबन 5 महीने बाद उन्होंने पहली बार सार्वजनिक तौर पर उनका नाम लिया है। उनका जिक्र किया है। उनकी यादों को साझा किया है। उन्होंने ब्रह्मकुमारी शिवानी बहन (BK Shivani ) से बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। बता दें कि दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ और उनकी मां रीता ‘ब्रह्मकुमारी’ से जुड़े रहे हैं।

शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर किया है, जो करीब 1 घंटे का है, लेकिन इस बातचीत में शहनाज ने कई ऐसी बातों का जिक्र किया है, जिससे जाहिर होता है कि उन्होंने खुद को बहुत स्ट्रॉन्ग किया है। इस दौरान शहनाज ने कई बार सिद्धार्थ का भी जिक्र किया है। फैंस को इस तरह से मजबूत देखकर फैंस बहुत खुश हैं और वे ट्विटर पर रिएक्शन दे रहे हैं।

सिद्धार्थ का लिया नाम

वीडियो में शहनाज कह रही हैं, ‘मैं सिद्धार्थ को हमेशा बोलती थी कि मुझे शिवानी बहन से बात करनी है। वो मुझे बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन सिद्धार्थ हमेशा मुझे बोलते थे कि पक्का.. पक्का करेंगे.. तू चिल कर।’ सिद्धार्थ की मौत के करीब 4 महीने बाद शहनाज के मुंह से उनका नाम सुनकर फैंस को बहुत तसल्ली हुई है।

सिद्धार्थ ने बहुत कुछ सिखाया

शहनाज ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ ने 2 सालों में उन्हें बहुत कुछ सिखाया। वो कह रही हैं, ‘किसी न किसा का कोई न कोई चला ही जाता है। हमें हमेशा ये नहीं सोचना चाहिए कि हमें और रहना था। अभी मेरा ये नहीं पूरा हुआ.. मैं भी पहले बॉडी कॉन्शियस ज्यादा थी, लेकिन अब मैं सोल (आत्मा) कॉन्शियस हूं। मैं हमेशा ये सोचती हूं कि उस आत्मा ने मुझे इतना ज्ञान दिया। मैं नासमझ थी। लोगों को समझ नहीं पा रही थी। सब पर भरोसा करती थी, लेकिन उस आत्मा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। उस परमात्मा न ही मुझे उस आत्मा के साथ एक दोस्त की तरह रखा, ताकि वो मुझे कुछ सिखा सके। मैंने 2 साल में बहुत कुछ सीखा। मैं हर चीज को बहुत स्ट्ऱॉन्गली हैंडल कर सकती हूं। मैं अब बहुत स्ट्ऱॉन्ग हूं। मैं जब शूट पर जाती तो सोचती थी कि वो भी शूट करते थे, लेकिन मैंने सोचा कि क्यों ना मैं इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दूं और उनकी परफॉर्मेंस भी मैं ही करूं।’

शहनाज ने शिवानी बहन को हंसाया

इस बातचीत के दौरान शहनाज गिल का वही पुराना वाला अंदाज भी देखने को मिला। दरअसल, शहनाज अपने मजाकिया अंदाज में शिवानी बहन से पूछती हैं, ‘आप मेकअप नहीं करतीं?’ ये सुनकर शिवानी बहन भी मुस्कुरा देती हैं। फिर शहनाज कहती हैं, ‘मेडिटेशन की वजह से आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो है।’ शहनाज का ये अंदाज देख एक फैन ने लिखा- ‘क्यूट।’

फैंस को अपनी शहनाज पर ‘नाज’ है

खैर, शहनाज को इतना मजबूत देखकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। वैसे तो शहनाज सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर रही थीं और उन्हें हाल ही में एक फंक्शन में भी डांस करते हुए देखा गया था, लेकिन सिद्धार्थ की डेथ के बाद इस तरह से बातचीत करते हुए उनका ये पहला वीडियो है। फैंस कह रहे हैं कि उन्हें अपनी शहनाज पर ‘नाज’ है। लोगों ने इस बातचीत को बहुत पॉजिटिव बताया और इससे उन्हें भी सीख मिली है।
शहनाज गिल की फोटोशूट कराते हुए फोटो आईं सामने, खुशी के मारे फैंस बोले- ब्यूटी क्वीन
शहनाज गिल के फैन्स ने घेरा तो बिफरे आसिम रियाज, अपने ट्वीट पर दे डाली है सफाई



Source link