साहब मेरी बकरियां चुराने वाले को नहीं पकड़ रही पुलिस | police is not catching the one who stole my goats, public hearing | Patrika News h3>
कलेक्टर से शिकायत, कहा मेरे जीवनयापन की थी साधन
जबलपुर
Published: April 20, 2022 12:24:25 pm
जबलपुर . साहब मैं विकलांग हूं। अपनी बहन के घर में रहकर जीवनयापन करता हूं। मेरे रोजगार का जरिया बकरियां थीं जो कि चोरी हो गई है। इनमें 11 बकरी और 4 बकरे थे। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। आरोपी का नाम भी बताया लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया। यह आवेदन ग्राम रिठौरी गोसलपुर निवासी सुरेंद्र कोरी ने कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में दिया। एक अन्य महिला दिव्यांग ने आवेदन में कहा कि 50 प्रतिशत दिव्यांगता के बाद भी 20 फीसदी का प्रमाण पत्र जारी किया है। कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 230 से ज्यादा आवेदन आए।
jabalpur. About 230 applications were received from the citizens who attended the public hearing of the Collectorate.
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने लोगों की समस्याएं सुनी। फूटाताल निवासी दिव्यांग प्रीति लोधी ने शिकायत में कहा कि उसके पैर की नसें जाम हैं। वह आसानी से चल-फिर नहीं सकती फिर भी कम श्रेणी का विकलांग सर्टिफिकेट बना दिया। शहपुरा की ग्राम पंचायत कुलोन के निवासियों ने शिकायत में कहा कि जनपद पंचायत शहपुरा में किसी को शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उनका आरोप था कि सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव के पास जब राशि की बात करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आपके यहां पहले से शौचालय बना है, अब राशि नहीं मिलेगी।
कमलेश वर्मा ने शिकायत में कहा कि जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मानेगांव में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उसकी जमीन पर अवैध उत्खनन शुरू किया है। तहसीलदार को शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इन आवदेनों में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत विवाह सहायता, लड़ाई झगड़ा, अनुग्रह राशि, अनुकंपा नियुक्ति, परिवार पेंशन, आवास योजना का लाभ, मुख्यमंत्री मेद्यावी छात्रवृत्ति, मकान पर जबरन कब्जा हटाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा अतिक्रमण हटाने से संबंधित थे।
बढ़ रही हैं शिकायतों की संख्या
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आये नागरिकों से लगभग 230 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें अधिकांश आवेदन सहारा इंडिया से राशि वापस करने से संबंधित थे। पंजीकृत 135 आवेदन है शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये दिया गया है।
अगली खबर

कलेक्टर से शिकायत, कहा मेरे जीवनयापन की थी साधन
जबलपुर
Published: April 20, 2022 12:24:25 pm
जबलपुर . साहब मैं विकलांग हूं। अपनी बहन के घर में रहकर जीवनयापन करता हूं। मेरे रोजगार का जरिया बकरियां थीं जो कि चोरी हो गई है। इनमें 11 बकरी और 4 बकरे थे। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। आरोपी का नाम भी बताया लेकिन पुलिस ने अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया। यह आवेदन ग्राम रिठौरी गोसलपुर निवासी सुरेंद्र कोरी ने कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में दिया। एक अन्य महिला दिव्यांग ने आवेदन में कहा कि 50 प्रतिशत दिव्यांगता के बाद भी 20 फीसदी का प्रमाण पत्र जारी किया है। कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 230 से ज्यादा आवेदन आए।
jabalpur. About 230 applications were received from the citizens who attended the public hearing of the Collectorate.
कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने लोगों की समस्याएं सुनी। फूटाताल निवासी दिव्यांग प्रीति लोधी ने शिकायत में कहा कि उसके पैर की नसें जाम हैं। वह आसानी से चल-फिर नहीं सकती फिर भी कम श्रेणी का विकलांग सर्टिफिकेट बना दिया। शहपुरा की ग्राम पंचायत कुलोन के निवासियों ने शिकायत में कहा कि जनपद पंचायत शहपुरा में किसी को शौचालय निर्माण की राशि प्राप्त नहीं हुई है। उनका आरोप था कि सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव के पास जब राशि की बात करने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि आपके यहां पहले से शौचालय बना है, अब राशि नहीं मिलेगी।
कमलेश वर्मा ने शिकायत में कहा कि जबलपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मानेगांव में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उसकी जमीन पर अवैध उत्खनन शुरू किया है। तहसीलदार को शिकायत देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।इन आवदेनों में मुख्य रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कर्मकार मंडल योजना अंतर्गत विवाह सहायता, लड़ाई झगड़ा, अनुग्रह राशि, अनुकंपा नियुक्ति, परिवार पेंशन, आवास योजना का लाभ, मुख्यमंत्री मेद्यावी छात्रवृत्ति, मकान पर जबरन कब्जा हटाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा अतिक्रमण हटाने से संबंधित थे।
कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में आये नागरिकों से लगभग 230 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनमें अधिकांश आवेदन सहारा इंडिया से राशि वापस करने से संबंधित थे। पंजीकृत 135 आवेदन है शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये दिया गया है।
अगली खबर